एसिड अटैक पीडि़तों के मुफ्त इलाज व मुआवजे का प्रावधान,मुफ्त उपचार के लिए निजी अस्पताल नहीं कर सकते हैं इनकार,कोर्ट के फैसले के अनुसार तीन लाख रुपये मुआवजे का प्रावधान

 न्यायालय ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुसार पीडि़त व्यक्ति के लिए तीन लाख रूपये के मुआवजे का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पीडि़त के त्वरित उपचार के लिए भी कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। आदेशों के अनुसार सरकारी या निजी अस्पतालों में पीडि़त का मुफ्त उपचार होगा और कोई भी अस्पताल पीडि़त के इलाज के लिए इनकार नहीं कर सकता है। पीडि़त के मुफ्त इलाज में दवाईयां, खाना, ठहरना और सर्जरी सहित अन्य सभी सुविधाएं शामिल होंगी। निजी अस्पतालों को भी इन आदेशों का पालन करना होगा।  IMG_8125
उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कुल्लू की अध्यक्ष एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवीण चैहान ने बताया कि उक्त आदेशों की अनुपालना व प्रचार-प्रसार के लिए सभी प्रदेश सरकारों, राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण और जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण को निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि मुआवजे के लिए पीडि़त का आवेदन प्राप्त होते ही जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा मुआवजा बोर्ड का गठन किया जा सकता है, जिसमें जिला एवं सत्र न्यायधीश, जिला दंडाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी या अन्य अधिकारियों को शामिल किया जा सकता है। एसिड अटैक पीडि़त के मुआवजे व उपचार से संबंधित मामले इस बोर्ड द्वारा निपटाए जा सकते हैं।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि पीडि़त का सबसे पहले उपचार करने वाले अस्पताल की ओर से एक प्रमाण पत्र जारी करना भी अनिवार्य है, ताकि इसी प्रमाण पत्र के आधार पर पीडि़त का अगला उपचार या सर्जरी करवाई जा सके। इसके अलावा एसिड की बिक्री के संबंध में जारी किए गए कड़े आदेशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

…. ऐसी लाइब्रेरी न देखी होगी कहीं,पढ़ने का शौक है तो चले आईए जिला पुस्तकालय,बच्चों-युवाओं के लिए बहुत बड़ा तोहफा यह लाइबे्ररी

कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान के एक छोर पर पहाड़ी व गोथिक वास्तुकला के मेल से निर्मित सुंदर भवन में प्रवेश करते ही ऐसा आभास होता है जैसे कि हम ऐसे मंदिर मंे प्रवेश कर रहे हैं जहां हर पल विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती साक्षात् वास करती हों। बाहर से सभी का ध्यान आकर्षित करने वाला यह भवन अपने भीतर कई खूबियां समेटे हुए है। जिला पुस्तकालय का यह भवन और इसके भीतर अध्ययन के लिए उपलब्ध आधुनिक व पारंपरिक सुविधाएं सचमुच कुल्लू वासियों विशेषकर बच्चों व युवाओं के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। यह लाइब्रेरी कई मायनों में खास है। इस तरह की लाइब्रेरी प्रदेश व देश ही नहीं, बल्कि विश्व में शायद ही कहीं होगी। अगर आप पढ़ाई का शौक रखते हैं तो बेझिझक चले आईए जिला पुस्तकालय में। अपने साथ बच्चों को भी लाएं, क्योंकि उनके लिए यहां विशेष कक्ष स्थापित किया गया है।

IMG_20150527_105805
कुर्सी-सोफे पर बैठकर अध्ययन करना है या लकड़ी के फर्श पर या फिर गद््दे पर बैठकर। यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अखबार, मैगजीन व किताबों के अलावा यहां पाठकों को वाई-फाई, इंटरनेट सुविधा भी मुहैया करवाई जा रही है। पढ़ते-पढ़ते थकान महसूस होने पर पाठक पुस्तकालय परिसर में ही स्थापित किए गए कैफे में चाय-पान कर सकते हैं और शतरंज व अन्य इंडोर गेम्स के माध्यम से अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं। यहीं पर बुक कैफे का काउंटर स्थापित किया गया है, जहां लोग अपनी पसंदीदा पुस्तकें खरीद सकते हैं।
हालांकि, कुल्लू में जिला पुस्तकालय कई वर्षों से संचालित किया जा रहा था लेकिन प्रदेश सरकार के प्रोत्साहन और उपायुक्त राकेश कंवर की परिकल्पना से किए गए जीर्णोद्धार ने इसकी काया ही पलट दी है। कुल्लू के ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा लोकार्पित किया गया यह पुस्तकालय जहां वास्तुकला का एक उम्दा उदाहरण है, वहीं यह एक आदर्श अध्ययन केंद्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। आधुनिक जीवन की भागम-भाग तथा गला-काट प्रतिस्पर्धा के इस युग में कुल्लू शहर के बच्चों में रीडिंग हैबिट्स (अध्ययन के प्रति अभिरुचि) विकसित करने में यह पुस्तकालय एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
उपायुक्त राकेश कंवर ने बताया कि लगभग 70 लाख रूपये की लागत से जिला पुस्तकालय का आधुनिकीकरण किया गया है और साथ ही इसे पारंपरिक रूप दिया गया है। विशेषकर इसमें पहाड़ी वास्तु व पारंपरिक भारतीय जीवन शैली का बेहतरीन समावेश किया गया है। बच्चों के लिए विशेष सैक्शन बनाया गया है, जिसमें उनकी जरुरतों का खास ख्याल रखा गया है। यहां बच्चे पेंटिंग्स भी बना सकते हैं तथा लकड़ी के फर्श पर बिछाए गए गद्दों पर भी पढ़ाई कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए सैल्फ स्टडी सैक्शन में काफी भीड़ रहती है, क्योंकि इस सैक्शन में विद्यार्थी अपनी पाठ्य पुस्तकों के साथ प्रवेश कर सकते हैं और अपने होमवर्क को भी यहीं पूरा कर सकते हैं। उनकी सुविधा के लिए पुस्तकालय सुबह दस से सायं आठ बजे तक खुला रहता है। पुस्तकालय में इस समय लगभग चालीस हजार पुस्तकें उपलब्ध हैं।
लकड़ी के फर्श व अलग-अलग सीटिंग प्लान ने इसे खास पुस्तकालय बना दिया है। उपायुक्त ने बताया कि साहित्यकारों के लिए भी पुस्तकालय में खास व्यवस्था की गई है। यहां बनाए गए सम्मेलन कक्ष में समय-समय पर साहित्यिक संगोष्ठियों का आयोजन किया जाता है और विशेषकर युवाओं से सीधा संवाद किया जाता है।
इस प्रकार यह जिला पुस्तकालय कुल्लू वासियों विशेषकर बच्चांे व युवाओं के लिए एक अनमोल उपहार है और वे इस विद्या मंदिर की ओर आकर्षित हो रहे हैं। लाइब्रेरियन टशी अंगमो के अनुसार यहां रोजाना 200 से अधिक पाठक अध्ययन के लिए आ रहे हैं। इनमें युवाओं व बच्चों की संख्या काफी ज्यादा रहती है।

450 स्कीमों के माध्यम से होगा ओल्ड मनाली का विकास

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ओल्ड मनाली पंचायत के सभी सात वार्डों को 450 स्कीमों के माध्यम से आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। बुधवार को बचत भवन में सांसद आदर्श ग्राम योजना से संबंधित स्कीमों के कार्यान्वयन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद ने यह जानकारी दी।

manali
उन्होंने बताया कि ओल्ड मनाली एक ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल है और इसे आदर्श गांव के साथ-साथ एक आदर्श पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा। आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ओल्ड मनाली गांव में मनुधाम भवन का निर्माण किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की परंपराएं व संस्कृति जीवित रह सके और मनु मंदिर व हिडिंबा मंदिर के इतिहास से देश-विदेश के पर्यटकों को अवगत करवाया जा सके। सांसद ने बताया कि ओल्ड मनाली गांव के सभी परिवारों को तुलसी के पौधे वितरित किए जाएंगे। आदर्श ग्राम योजना के तहत लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 24, आईपीएच 19, ग्रामीण विकास 35, शिक्षा 10 और कृषि विभाग के माध्यम से 11 विकास कार्यों के अलावा अन्य विभागों के माध्यम से भी कई स्कीमें कार्यान्वित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी।
बैठक में मनाली के विधायक ठाकुर गोविंद सिंह, उपायुक्त राकेश कंवर, जिला परिषद अध्यक्ष हरि चंद शर्मा, विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे। डीआरडीए के परियोजना अधिकारी भानु गुप्ता ने सांसद व सभी अधिकारियों का स्वागत किया तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना की विभिन्न स्कीमों की विस्तृत जानकारी दी।

Organizing Consumer Outreach Programme by TRAI in Kullu (H.P.) on 29.05.2015

Telecom Regulatory Authority of India(TRAI), New Delhi  has been undertaking various activities to outreach the telecom consumers to educate them and take feedback from them.  In this regard, the Authority will be holding one consumer outreach programme at Dev Sadan, Dhalpur (Near Dussehra Maidan) Kullu (H.P.) on 29.05.2015 from 2.30 p.m. to 5.30 p.m. to create awareness among telecom consumers and other stakeholders about the various initiatives taken by us in recent times to protect the interest of telecom consumers.

            This programme will serve as an important interface between Telecom Service Providers, Consumer Advocacy Groups and actual consumers. The Consumer Outreach Programme will be attended by the representatives of Government of Himachal Pradesh, all the Telecom Service Providers, Consumer Advocacy Groups and consumers.

Sh. Agneshwar Sen, Advisor (CA/B&CS), TRAI HQ, New Delhi will presided over the programme and will deliver  a key note address  covering the  various measures taken by TRAI in recent times to protect the consumers interest and various consumer centric regulations, directions and orders issued by TRAI.  He will also explain about the roles and functions of TRAI, the various initiatives taken by TRAI for the protection of telecom consumers, along with the rights and privileges of telecom consumers, TRAI regulations concerning Mobile Number Portability (MNP), Unsolicited Commercial Communications (UCC), Complaint Redressal Mechanism, and VAS etc. The programme will be coordinated by Sh. G.P.Vishnoi, Sr. Research Officer (CA), TRAI, New Delhi.  Senior officers of the various telecom service providers viz. Aircel, Airtel, BSNL, Idea, Reliance, Tata Telecom, Vodafone etc, Consumer Advocacy Groups, NGOs, Representatives of Himachal Government, officers from other Government Department, Educational institutes, various associations of Kullu is likely to participate in the programme. An interactive session will also be held during the programme with the participants about the telecom related issues.

Hi-Tea will be served after the programme to the participants.

You are therefore requested to give wide publicity of the programme in the local newspapers and media and request them to attend the programme and make necessary arrangement for giving coverage in the print and electronic media to the proceeding of the programme.

            For any further query/clarification in this regard, you may please contact Sh. G.P.Vishnoi, Sr. Research Officer (CA):011-23664111/09868146855 or email: jaca@trai.gov.in.

मुख्य मन्त्री वीरभद्र सिंह का कुल्लू दौरा

मुख्य मंत्री ने किया दलासनी पुल का उद्धघाटन। थरास क्षेत्र जुडेगा मण्डी से।

image

image

भूकंप से सहमे लोग

नेपाल और उतर भारत में भूकंप से करीब सौ लोगों की मौत। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकालीन बैठक में तैयार रहने को कहा ।
image