मादक द्रव्य निषेध दिवस का आयोजन

स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग जिला कुल्लू का जिला स्तरीय मादक द्रव्य निषेध दिवस दिल्ली पब्लिक स्कूल मनाली में मनाया गया । इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा नेे स्कूल के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि विश्व में नशे से प्रभावित लोगों की संख्या 200 मिलीयन से अधिक हैं। भारत वर्ष मे 7.3 करोड लोग नशे का सेवन करते हैं, जिसमे 70 प्रतिशत इस के अभ्यस्त हो चुके हैं । इस समस्या का गंभीर एंव चिंताजनक पहलू यह है कि इस में अधिकतर 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के किशोर और युवक है । उन्होंने कहा नशा एक बीमारी है और इस को रोकने के लिए जागरूकता , अध्यापकों के मार्गदर्शन तथा परिवार द्वारा पर्याप्त समय दे कर कम किया जा सकता है । जो लोग नशे के आदि हो चुके है उनको कांउसलिग अथवा परामर्श द्वारा इस समस्या से बाहर निकाला जा सकता है । डा. सुशील ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विषय की विस्तृत जानकारी दी । स्वास्थ्य शिक्षक देवेंद्र गौड और मैडिकल सोशल वर्कर विजय और ए0सी0पी0 एच0एस0 जम्बाल ने भी विद्यार्थियों को उपरोक्त विषय पर जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर स्कूल में भाषण प्रतियोगिता ओर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता मे मोहित प्रतिक्षा और अदवित तथा चित्रकला प्रतियोगिता मे हेंमत शर्मा, पूजा सिंह और सविना क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे । जिन्हें विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया । स्कूल के प्रधानाचार्य सुखराम संधु ने विभाग का उक्त कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया ।

DSC02928

सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लें विद्यार्थी: डा. एमपी सूद,लोक संपर्क विभाग के निदेशक ने शिक्षकों व अभिभावकों से की अपील

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक डा. एमपी सूद ने शिक्षकों व अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिDSC_0167 copyक गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इससे न केवल बच्चांे का सर्वांगीण विकास होगा, बल्कि नई पीढ़ी हमारी समृद्ध लोक संस्कृति से रूबरू होगी। शनिवार देर शाम लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में सूत्रधार कला संगम द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की दूसरी संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए डा. एमपी सूद ने यह अपील की।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान करती हैं और उनमें प्रतिस्पर्धा व टीम-भावना के साथ-साथ संस्कृति के प्रति सम्मान पैदा होता है। उन्होंने कहा कि सूत्रधार कला संगम इस दिशा में 38 वर्षों से सराहनीय कार्य कर रहा है। इस वर्ष सूत्रधार की सांस्कृतिक प्रतियोगिता की 10 स्पर्धाओं में 31 स्कूलों के डेढ़ हजार से अधिक विद्यार्थियों का भाग लेना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। डा. एमपी सूद ने इसके लिए सूत्रधार कला संगम को बधाई दी तथा उम्मीद जताई कि इस संस्था का यह सांस्कृतिक सफर अनवरत जारी रहेगा और यह नई ऊंचाईयों को छूएगी।
इससे पहले सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने डा. एमपी सूद का स्वागत किया तथा संस्था की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर कुल्लू शहर और इसके आस-पास के स्कूलों के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में सूत्रधार के पदाधिकारियों, निर्णायक मंडल और प्रतिभागी स्कूलों के शिक्षकों के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

विश्व योग दिवस के आयोजन पर चर्चा

विश्व योग दिवस के salamba_sarvangasana_pos3उपलक्ष्य पर 21 जून को कुल्लू के रथ मैदान में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें योग से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं और नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में आम लोग भी शिरकत करेंगे। इस आयोजन के संबंध में सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर व्यापक चर्चा हुई तथा इसकी रूपरेखा पर नेहरू युवा केंद्र और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण सुझाव रखे।बैठक में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक लाल सिंह, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अपने सपनों के साथ जीयें, कड़ी मेहनत करें: कंवर,प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के दौरान उपायुक्त ने विद्यार्थियों से की अपील

child-with-learn-letter-blockschild-with-learn-letter-blocks2

उपायुक्त राकेश कंवर ने कहा है कि विद्यार्थियों को अपने सपनों के साथ जीना चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। सोमवार को देव सदन में विद्यार्थियों की एक संस्था ‘स्पीरिट आॅफ लर्निंग’ के एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कंवर ने यह अपील की। इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में कुल्लू के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में या फिर इतिहास में सभी महान हस्तियों व कामयाबी की बुलंदियां छूने वाले लोगों ने कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच के बल पर ही ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। कंवर ने कहा कि विद्यार्थियों को कड़ी स्पर्धा के इस युग के लिए अपने आपको सकारात्मक सोच के साथ तैयार करना चाहिए तथा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के कारण आज का विद्यार्थी सीधे तौर पर विश्व से जुड़ा है और उसके लिए वैश्विक स्तर पर संभावनाओं का विस्तार हुआ है।
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के आयोजन के लिए ‘स्पीरिट आॅफ लर्निंग’ की सराहना करते हुए कंवर ने कहा कि कुल्लू के ही कुछ विद्यार्थियों की इस संस्था ने यहां के स्कूली बच्चों को एक बहुत अच्छा मंच प्रदान किया है। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। इन कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को शिक्षा व कैरियर के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं तथा उनमें आत्मविश्वास पैदा होता है।
इससे पहले प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में ओएलएस ढालपुर की टीम ने प्रथम, एलएमएस कलैहली ने दूसरा, डीएवी मौहल ने तीसरा स्थान हासिल किया। गल्र्स स्कूल सुलतानपुर, एलएमएस ढालपुर, कुल्लू वैली स्कूल, ट्रिनिटी स्कूल मौहल और भारत-भारती स्कूल की टीमों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।
उपायुक्त ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रश्नोत्तरी का संचालन ‘स्पीरिट आॅफ लर्निंग’ के नियोन धैर्य शर्मा और पार्थ शर्मा ने किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, विद्यार्थी और स्पीरिट आॅफ लर्निंग के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

नदी किनारे हाईवे की तारबंदी के आदेश

thhhhhब्यास नदी में पर्यटकों के साथ जानलेवा हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उपायुक्त राकेश कंवर ने बताया कि कुल्लू घाटी में बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटक अक्सर नेशनल हाईवे के साथ लगती ब्यास नदी के किनारों पर उतर जाते हैं। आजकल नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण वहां पर्यटकों के साथ किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। उपायुक्त ने बताया कि कुछ पर्यटन व्यवसायी ऐसे स्थानों पर अवैध रूप से कारोबार भी कर रहे हैं और इन व्यवसायियों ने हाईवे के किनारे अस्थायी निर्माण भी किए हैं। इन स्थानों पर पर्यटक वाहनों के रूकने से कई बार जाम भी लग जाता है। उपायुक्त ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को इन अस्थायी निर्माणों को हटाने और नदी किनारे हाईवे की तारबंदी के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि तारबंदी के लिए नेशनल हाईवे प्रबंधन को पहले ही बजट जारी किया जा चुका है।

दस जून को मनाली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री,राष्ट्रीय स्तर के न्यायिक सम्मेलन के उदघाटन सत्र में लेंगे भाग

CM participating in the inauguaral session of three day  conference in Manali organized by HP State legal services authority under the aegis of National legal services autorityमुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 10-11 जून को मनाली प्रवास पर रहेंगे। वह दस जून को सायं हैलीकाॅप्टर से मनाली पहुंचेंगे और 11 जून को सुबह मनाली में ही राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय न्यायिक सम्मेलन के उदघाटन सत्र में भाग लेंगे। इस सम्मेलन का विषय ‘भारत में नशीले पदार्थों की समस्या-अवलोकन, चुनौतियां एवं समाधान’ ;डमदंबम व िकतनहे पद प्दकपं दृ व्अमतअपमूए ब्ींससमदहमे ंदक ैवसनजपवदेद्ध रहेगा।
उधर, हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य सचिव यशवंत सिंह चोगल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति मंसूर अहमद मीर, प्रदेश उच्च न्यायालय के अन्य न्यायधीश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के न्यायधीश भाग लेंगे। यशवंत सिंह चोगल ने बताया कि सम्मेलन के उदघाटन सत्र में कई अन्य विशिष्ट अतिथिगण भी शिरकत करेंगे।
नशीले पदार्थों की समस्या पर चर्चा के साथ-साथ इससे निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति तैयार करने में विधिक सेवाएं प्राधिकरणों की भूमिका पर सम्मेलन में मंथन किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान नारकाॅटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, नशीले पदार्थों व अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओडीसी), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान व अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के विशेषज्ञ और वरिष्ठ अधिकारी भी ड्रग्स की समस्या व इसके समाधान पर विचार रखेंगे।