बंजार बस हादसे में मरे 44 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? इससे पहले भी प्रदेश में एक दर्जन बड़े बस दुर्घटनाएं हो चुकी है। हादसे के बाद ही क्यों जागता है प्रशासन? बस में थी 75 से अधिक सवारी।

कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल मुख्यालय के निकट बयोट मोड़ पर आज सांय लगभग 4.10 बजे एक निजी बस नंबर एसपी 65-7065 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एसडीएम बंजार से प्राप्त सूचना के अनुसार हादसे में 44 यात्रियों की मृत्यु हो गई। जबकि 31 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बस में 75 से अधिक लोग सवार थे।

44 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? इससे पहले भी प्रदेश में एक दर्जन बड़े बस दुर्घटनाएं हो चुकी है।9 अप्रैल, 2018 को नूरपुर में 23 बच्चों की मौत। 20 अप्रैल, 2017 को शिमला के गम्मा में 45 की मृत्यु।11 अगस्त, 2012 को चम्बा-धुलाडा मार्ग पर गागल के पास 52 मरे। 8 मई 2013 मंडी के झिड़ी में 40 की मौत। 27 सितंबर, 2013 को रेणुका में 21 लोगों की मौत।21 अगस्त, 2014 को किनौर में 23 की मौत।23 जुलाई 2015 को कुल्लू 31 पानी में समाए।20 मई 2016 को चम्बा 14 मरे। इतनी मौतों के बाद भी सिस्टम में सुधार नहीं हुआ। ओवरलोडिंग नहीं रुकी। हादसे के बाद ही क्यों जागता है प्रशासन? बस में थी 75 से अधिक सवारी। बस बंजार से गाड़ागुशैणी-खौली के लिए रवाना हुई थी और महज दो किलोमीटर दूर ही लगभग 500 फुट गहरी खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही बंजार के एसडीएम अन्य अधिकारियों और बचाव दल सहित दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल बंजार पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रवाना किया गया। जिला अस्तपाल से तुरंत एम्बुलेन्स को घटना स्थल को रवाना किया गया। दो बचाव टीमें मौके पर हैं और स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
एसडीएम एमआर भारद्वाज के अनुसार बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है। उन्होंने मृतकों के परिजनों तथा घायलों को फौरी राहत के रूप में 50000 रुपये की राशि मौके पर ही वितरित की, जबकि मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को राहत राशि प्रदान की जा रही है।
.0.

बंजार बस हादसे में 25 के मरने की पुष्टि, कुल्लू-गाड़ागुशेनी-खौली रूट पर चलती है महावीर की बस।

बंजार बस हादसे में 25 के मरने की पुष्टि हुई। कुल्लू-गाड़ागुशेनी-खौली रूट पर चलती है महावीर की बस। पूरे इलाके में शोक। जिला प्रशासन अलर्ट और बचाव अभियान जोरों पर। घायलों को कुल्लू पहुंचाने कोएंबुलेंस रवाना। बंजार प्रशासन ने घटना स्थल पर राहत कार्य शुरू किया। कुल्लू अस्पताल में घायलों के इलाज को टीमें तैनात।

बंजार के भेंउठ में निजी बस 500 फुट खाई में गिरी, बस में 50 से अधिक लोग सवार थे, दर्जनों यात्री घायल।

बंजार में एक निजी बस खाई में जा गिरी है। जिसमें 50 से अधिक लोगों के बैठे होने की जानकारी है। बस करीब 500 फुट नीचे जाकर नदी के पार जाकर पहुंची है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक दल मौके के लिए रवाना हो गया है और रैक्यू दल खाई में यात्रियों को खोजने में जुट गया है। यह बंस कुल्लू से
गाड़ागुशैणी के लिए जा रही थी और बंजार से सवारियों के साथ खचाखच भरी हुई थी। बस में बैठे यात्रियों को लेकर अभी तक किसी तरह का पता नहीं चल पाया है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार खाई में उतरने के बाद ही पता चल पाएगा बस में कितने लोग घायल है और उनकी कैसी स्थिति है। फिलहाल,प्रशासन, पुलिस और रैस्क्यू दलों ने रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

देव भूमि कुल्लू बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल, डीसी, एस पी, जिला परिषद पर बेटी अनमोल।

देव भूमि कुल्लू बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल, डीसी, एस पी, जिला परिषद पर बेटी अनमोल है। ऋचा वर्मा बतौर ज़िलाधीश कुल्लू के साथ ही जिला के सभी संवैधानिक पदों पर अब महिलाएं विराजमान है। पुलिस उपायुक्त शालिनी अग्निहोत्री, जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष बिमला महंत महिला सशक्तिकरण के उदाहरण है। विभिन्न मुद्दों पर संवेदनशील नज़रिया रखने से न्याय समाज के नई निचले तबके तक पहुचता है। ऐसे में सभी महत्वपूर्ण पदों ओर महिला अधिकारियों की नियुक्ति कुल्लू के लिए शुभ संकेत है। आम जन को इन होनहार महिलाधिकारियों के हुनर से लाभ लेना चाहिए। देव भूमि कुल्लू विकास की राह पकड़े, यह आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।