ग्रामीण विकास व पंचायती राज व्यवस्था की मजबूती पर खर्चे जाएंगे 1894 करोड़  : किशन कपूर

धर्मशाला, 04 मई: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास तथा पंचायती राज संस्थाओं को स्वावलम्बी, स्वायत्त तथा सुद्ढ़ बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। पंयायती राज संस्थाओं को अनेक वित्तीय शक्तियां प्रदान की गई हैं। ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभागों के लिए वर्तमान वित्त वर्ष में 1894 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वे आज आज धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बगली में जनशिकायत निवारण कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।
समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे विकास योजनाओं का लाभ
इस मौके खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनके जीवन स्तर में सुधार हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए यह जरूरी है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का विकास समान गति से हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क, उर्जा, पेयजल, सिंचाई तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर बल दे रही है।
संद-ममून कूहल के सुधार को दिये दस लाख
इस मौके किशन कपूर ने बगली में संद-ममून कूहल के सुधार कार्य के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था मजबूत होगी और किसानों- बागवानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर सिंचाई सुविधा मुहैया करवाकर किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए ठोस कदम उठा रही है।
कपूर ने सुनीं जनसमस्याएं
उन्होंने बगली में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया । उन्होंने शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल करने और सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने एवं पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।
कहा..धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र को विकास की बुलन्दियों पर पहुंचाना मेरा ध्येय

किशन कपूर ने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र को विकास की बुलन्दियों पर ले जाना उनका ध्येय है। लोगों को सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने एवं मौजूदा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के साथ ही नवीन परियोजनाओं को लागू करने पर जोर दिया गया है। क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए किए जा रहे विकास कार्यों की गति को और तीव्रता दी जाएगी।
कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास योजनाओं को कार्यान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आम और गरीब आदमी के हितों तथा जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के विश्वास और भावनाओं को ध्यान में रखकर ही योजनाओं को क्रियान्वयन किया जाएगा, ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकें।
गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं की जा रही हैं शुरू
किशन कपूर ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के विकास के लिए जरूरी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना, नई राहें-नई मंजिले, मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केन्द्र, स्वास्थ्य में सहभागिता योजना जैसी कई योजनाएं आरंभ करने जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग सम्बन्धित विभागों से जुड़ी इन योजनाओं की पूरी जानकारी लेकर इनका लाभ उठाएं।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार एवं भय मुक्त प्रशासन सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग मिला है जो प्रदेश के प्रत्येक परिवार से सीधे तौर पर जुड़ा है। वे विभाग के जरिये अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा में जी जान लगाएंगे।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने पर जोर
उन्होेेंने कहा कि सरकार प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने पर जोर दे रही है। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उचित मूल्य की दुकानों पर सभी को समय पर बेहतर उत्पाद मिलें। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
इससे पूर्व ग्राम पंचायत बगली के प्रधान अश्विन, उप्रप्रधान रवि दत्त तथा बीडीसी सदस्य राजेश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल, जिला महामंत्री यशपाल सभ्रवाल, महामंत्री कैप्टन बृज लाल, जनजातीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश जरयाल, पार्षद वीरू वालिया, जिला मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी शमशेर, प्रदीप सेठी, सतीश कुमार, कैप्टन पुरूषोतम, सुभाष चटलू, कैप्टन ईश्वर, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।