हिमाचल में एक और बस दुर्घटना

image

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब कुछ घंटे पहले मनिकरण घाटी में एक पर्यटकों से भरी हूई बस पार्वती नदी में जा गिरी। मरने वालो की संख्या काफी ज्यादा बताई जा रही है।

image

सैंज मैं बादल फटा,सौ मेगावाट की बिधुत परियोजना को नुकसान,शैंशर के नाले में आई बाढ़।

सैंज
   सौ मैगावाट की सैंज जल विधुत परियोजना की सम्भा सिथत डैम सार्इट में बदल फटने से भारी तबाही की सुचना है। देर शाम शेंशर नाले में अचानक आई बाढ से संभा स्तित कलोनी को खाली को कर दिया है पर मजदुर जंगल में भाग गए। इससे परियोजना स्थल पर भारी नुकसान हुआ है। एकाएक आए पानी के बहाव से टनल के अंदर काम करने वाले कर्इ मजदूरों ने भागकर जान बचार्इ। देर शाम जंगला गांव की तरफ से पानी का तेज बहाव आया। परियोजना का निर्माण कर रही एचसीसी कंपनी के प्रबंधक माखन सिंह ने बताया कि सभी मजदूर जान बचने के लिए जंगल की तरफ भागे है। डैम कलोनी और क्रशर में भारी नुकसान हुआ है। बारिश के चलते आर्इ बाढ से साम्भा में आफरा-तफरी मच गर्इ। मजदूरों को काम छोडकर जान बचाने के लिए भागना पड। परियोजना में काम करने वाले बलदेव राणा ने बताया कि मंजर इतना भयंकर था कि मजदूरो के होश उड़ गए। दो सप्ताह पहले भी इस इलाके में आई बाड ने भारी तबाही मचाई थी। शैंशर पंचायत की प्रधान मीरा देवी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण बाढ से हुए नुकसान की पूरी जानकारी नही मिल पार्इ है। उन्होने कहा कि प्रशासन को सूचित किया जा चव्ुका है और सुबह तक ही पूरी जानकारी दी जा सकती है।

केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएँ :- अश्विनी कुमार

भारत सरकार के सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय शिमला इकाई के गाँव बठाहड़ ब्लॉक बंजार जिला कुल्लू में हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग बठाहड़ के विश्राम गृह में भारत सरकार की स्कीमें जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना आदि पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे बंजार ब्लॉक के एस० डी० एम० श्री अश्विनी कुमार मुख्य मेहमान थे | सेमीनार में श्री आई० डी० शर्मा बाल विकास परि20150715_114449योजना अधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर , श्रीमती आशा कुमारी पोस्ट आफिस विभाग से जिन्होंने सुकन्या समृधि योजना पर श्री देवी चंद पंजाब नेशनल बैंक से जिन्होंने प्रधानमंत्री जन धन योजना पर व श्री आर० एल० चौहान बी० डी० ओ० कार्यालय से जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन पर लोगों को जानकारी दी, जिनमे ग्राम पंचायत प्रधानों, महिला मंडल , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और काफी संख्या में ग्राम वासियों ने इस सेमिनार में भाग लिया | मुख्य मेहमान श्री अश्वनी कुमार एस० डी० एम० बंजार ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेना चाहिए ताकि भारत सरकार द्वारा जो भी योजना चलाई जाती है वह सार्थक हो सके,जिसमे ग्राम वासियों को बढ़ चढ़ कर लाभ लेना चाहिए ताकि गाँव का विकास हो सके | बंजार के बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री आई० डी० शर्मा ने इस मंच से बंजार के एस० डी० एम०श्री अश्विनी कुमार के हाथ से 20बच्चों को बेटी है अनमोल योजना के तहत रूपये एक लाख चौंसठ हज़ार दो सौ के चेक बांटे |
शिमला इकाई के अधिकारी श्री आर० एल० नेगी सहायक निर्देशक ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही भिन्न भिन्न कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ लेने के लिए लोगों से आग्रह किया व ऐसे सेमिनारों में ज्यादा से ज्यादा भाग लें और भारत सरकार की स्कीमों का लाभ उठाएं | शिमला इकाई ने इसी अभियान के दौरान सीनियर सेकेंडरी स्कूल बठाहड़ में एक स्वच्छ भारत मिशन पर पेंटिंग कॉम्पीटीशन करवाया जिसमें प्रथम स्थान पर नौवी कक्षा के मास्टर चमन लाल दूसरे स्थान पर दसवीं कक्षा की कुमारी शांति देवी व तीसरे स्थान पर प्लस टू कक्षा के मास्टर रमेश को इकाई की तरफ से पुरुस्कृत किया गया | अंत में बंजार के तहसीलदार श्री रमन देव सिंह ने कहा की ऐसे सेमीनार हर जगह लगने चाहिए ताकि लोग भारत सरकार की स्कीमों का लाभ ले सकें |
भारत सरकार की तरफ से आर एल नेगी ने एस० डी० एम० बंजार को कुल्लवी टोपी पहनाकर सम्मानित किया साथ में ग्राम पंचायत प्रधान तुंग हुकमी राम मझीधार की महिला ग्राम पंचायत प्रधान कांता देवी , वार्ड मेम्बर शेर सिंह तथा बंजार के तहसीलदार को भी सम्मानित किया गया |

25 लाख तक पहुंची जिप की आय: हरि चंद,जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा, 13वें वित आयोग के तहत मंजूर कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश

जिला परिषद कुल्लू की त्रैमासिक बैठक बुधवार को हरि चंद शर्मा की अध्यक्षता में परिषद के सम्मेलन कक्ष में हुई। इसमें विभिन्न सदस्यों द्वारा उठाए गए कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर हरि चंद शर्मा ने बताया कि जिप कुल्लू ने पंचायतीराज संस्थाओं के लिए एक मिसाल पेश की है। इस समय परिषद की वार्षिक आय लगभग IMG_007225 लाख रुपये तक पहुंच गई है। साढे चार साल के कार्यकाल के दौरान परिषद ने विशेष पहल करते हुए अपनी संपत्ति व आय के स्रोत तैयार किए हैं तथा आने वाले वर्षों में इसकी आय में और इजाफा होगा। इससे जिले में विकास कार्यों को बल मिलेगा। शर्मा ने बताया कि जिप कुल्लू को लगातार चैथी बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। सभी सदस्यों, विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के बेहतरीन समन्वय के कारण ही यह संभव हुआ है। पुरस्कार के रूप में मिली लगभग 1.45 करोड़ की धनराशि को विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किया जा रहा है। 13वें वित आयोग की धनराशि से किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों पर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। अध्यक्ष ने सभी खंड विकास अधिकारियों से लंबित विकास कार्यों को जल्द पूरा करने तथा जो विकास कार्य संभव नहीं हैं, उनकी धनराशि तुरंत लौटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उस धनराशि को दूसरे विकास कार्यों पर खर्च किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि परिषद ने मौहल के नेचर पार्क में शौचालय के निर्माण के लिए सात लाख रुपये जारी किए हैं और यह कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। लगवैली व जिले की अन्य महत्वपूर्ण सड़कों, बिजली-पानी, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य आवश्यक सेवाओं से संबंधित मुद्दे भी जिप सदस्यों ने उठाए। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण भुंतर-मणिकर्ण-नकथान सड़क की मरम्मत सेंट्रल रोड फंड या स्टेट रोड फंड के तहत करवाने के लिए परिषद ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजने का निर्णय भी लिया। परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी गिरीश शर्मा ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। बैठक में परिषद के निर्वाचित सदस्यों और विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया।

‘Kishori Shakti Yojna’, a step towards women empowerment

Women play a significant role in socio-economic upliftment of the society. The state government is providing adequate opportunities to women folk in order to make them active partner in development of the state as well as society. Special attention is being paid towards women education to ensure their all round development.
The government has initiated various programmes for strengthening the holistic development of women and impacting women by creating an enduring environment conducive to social change. The state government has made notable initiatives to empower adolescent girls between the age group of 11 to 18, both socially and financially, so they can conduct themselves with confidence and lead their lives with independence and dignity.
The State government has initiated an ambitious programme is ‘Kishori Shakti Yojna’ for adolescent girls. This scheme is operational in 46 ICDS Projects of 8 Districts viz. Shimla, Sirmour, Kinnaur, Mandi, Bilaspur, Una, Hamirpur and Lahaul-Spiti of the State. In Himachal Pradesh, the scheme is being implemented through the manpower and infrastructure of Integrated Child Development Scheme (ICDS). Government of India had provided funds of Rs 1.10 lakh per project to the State Government for implementation of the scheme.
As many as 104994 adolescent girls between the age group of 11-14 years are being benefitted under Kishori Shakti Yojna in the state from amongst various categories including 30961 girls of Scheduled Caste, 3701 of Scheduled Tribe and 70332 others Whereas 112783 out of school girls between the age group of 14-18 years are also being benefitted which included 33,148 Scheduled caste, 3,935 Scheduled Tribe and 75,700 from amongst other families. Similarly 41163 adolescent girls from amongst the BPL category including 14619 Scheduled Caste, 1145 Scheduled Tribe and 25,399 amongst others are also being benefitted.
The scheme was introduced to improve the nutritional and health status of adolescent girls in the age groups of 11-18 years and to provide the required literacy and numeracy skills through non-formal stream of education to stimulate a desire for more social exposure and knowledge and to help them improve their decision making capabilities.
The programme ensures training and well equipment of the adolescent girls in order to improve and upgrade home-based and vocational skills such as to promote awareness of health, hygiene, nutrition and family welfare, home management and child care and to take all measure as to facilitate their marrying only after attaining the age of 18 years is the main emphasis of the Kishori Shakti Yojna.

The services provided under the scheme of Kishori Shakti Yojna include Iron Folic Acid (IFA) supplementation, Health check-up and Referral services, Nutrition & Health Education (NHE), Counseling /Guidance on family welfare, Adolescent Reproductive & Sexual health (ARSH), child care practices, Life Skill Education and accessing public services vocational training for out of School adolescent girls of 16-18 years.

The benefits of Kishori Shakti Yojna can be availed by eligible adolescent girls through Aanganwadi Centre, District Programme Officer or Child Development Project Officer of respective area.

अढ़ाई साल में नियुक्त की गई 7478 आशावर्कर

धर्मशालाए 12 जुलाईरू गत अढ़ाई वर्ष की अवधि में 1275 किलोमीटर नई सड़कों व 120 पुलों का निर्माण किया गयाए 2359 किलोमीटर सड़कों पर क्रास ड्रेन बिछाई गई तथा 1542 किलोमीटर सड़कों को पक्का किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 574 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया तथा 146 बस्तियों ashaको सड़कों से जोड़ा गया। यह जानकारी जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मु0 अमीन शेख चिश्ती ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रेई पंचायत के कुठार में रजोल कला मंच द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए दी।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को आवश्यक औषधियां सुलभ कराने के लिए 45 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 502 उत्पादकों द्वारा निर्मित 352 दवाईयां आवश्यक औषधि सूची में शामिल की गई है। उन्होंने बताया कि नए स्वास्थ्य संस्थानों में विभिन्न श्रेणियों के 609 पद सृजित किए गए है। नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए प्रदेश में 116 प्रसव केन्द्र स्थापित किए गए है। 7478 आशा वर्करों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत तैनात 91 दंत चिकित्सा अधिकारियों को सरकारी अनुबंध में लाया गया तथा 63 दंत चिकित्सा अधिकारियों की सेवाएं नियमित की गई है।
इस विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत कांगड़ा लोक कला मंच के कलाकारों ने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की जंदरागल बडोई व टंगण्उथड़ाग्रां पंचायत मेंए रजोल कला मंच के कलाकारों ने विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की ग्राम पंचायत डोहब व कुठार यप्रेईद्ध में तथा नीतिका सुरसंगम कला मंच सिरमौर के कलाकारों ने विधानसभा क्षेत्र जसवां प्रागपुर की पंचायत कडोआ और वगली में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित लोकगीतए लोकनृत्य तथा लोकनाट्यों के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी जिससे जहां लोगों का भरपूर मनोरंजन हुआ वहीं लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर नाट्य निरीक्षक श्रीमती नसीम बालाए ग्राम पंचायत प्रेई की प्रधान श्रीमती सरोज चौधरीए ग्राम पंचायत डोहब की प्रधान श्रीमती सोमा कुमारीए उपण्प्रधान महेन्द्र सिंहए ग्राम पंचायत जंदरागल के प्रधान राकेश धीमानए टंगण्उथड़ाग्रां पंचायत की प्रधान श्रीमती नीलम कुमारीए उपण्प्रधान जगदीश चंदए ग्राम पंचायत कडोआ की प्रधान श्रीमती रमा शर्माए पूर्व प्रधान अशोक कुमारए वार्ड पंच श्रीमती कृष्णा देवीए ग्राम पंचायत वगली के प्रधान मनदीप शर्मा तथा सचिव श्रीमती प्रवीण कुमारी के अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिक व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

15 जुलाई से 13 अगस्त 2015 तक सौंदर्य प्रसाधन प्रबन्धन पर प्रशिक्षण शिवर का आयोजन ।

पंजाब नैशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू द्वारा जिला के ग्रामीण बेरोजगार युवकों के लिए दिनांक 15 जुलाई से 13 अगस्त 2015 तक सौंदर्य प्रसाधन प्रबन्धन पर प्रशिक्षण शिवर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी पी.एन.बी.आरसेटी के निदेशक शिव दयाल बौद्ध ने देेते बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवकों में स्किल अपग्रेडेशन तथा वर्तमान परिस्थितियों में व्यवसाय अवसर के बारे में मार्गदर्शन उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्मीदवारों का चयन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा किया जाएगा। उम्मीवार की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा लिखना पढ़ना जानता हो तथा बेरोजगार होना चाहिए। यह प्रशिक्षण पी.एन.बी.आरसेटी ढालपुर स्थित मोही बिल्डिंग में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक प्रतिदिन आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ठहरने की व्यवस्था स्वंय करनी होगी। उन्होनें इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करने का आग्रह किया है।

16 जुलाई को कुल्लू, लगवैली, खराहल में बंद रहेगी बिजली

लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 16 जुलाई को पूरे कुल्लू शहर, पाहनाला, पिरडी, खराहल, सेउबाग, लगवैली और बबेली आदि क्षेत्रों में सुबह दस से सायं पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल कुल्लू-प्रथम के सहायक अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

बेटी-बचाओ ,बेटी-पढाओ पर रैली निकाली,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार ईकाई शिमला द्वारा बन्जार मेंरैली निकाली गई

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार ईकाई शिमला द्वारा आज दिनांक – 14/07/2015 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बन्जार जिला कु20150714_110804 20150714_112837ल्लू में  बेटी-बचाओ ,बेटी-पढाओ स्वच्छ भारत , प्रधानमंत्री जनधन योजना, डिजिटल इंडिया पर एक विशाल रैली निकाली गई। रैली का उदघाटन ब्लाॅक बन्जार के एस0डी0एम0 श्री अश्वनी कुमार जी ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। रैली में क्षेत्रीय प्रचार ईकाई शिमला के सहायक निदेशक श्री रत्न लाल नेगी व स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्री पंचम सिंह डडबाल ने भी रैली को हरी झंडी दिखा कर रैली का शुभारंभ किया। इस रैली में भारत सरकार द्वारा 100 टीशर्ट स्कूल की लडकियों को पहनाकर रैली की शोभा को बढाया । स्कूल के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने बन्जार नगर पंचायत के विभिन्न बाजारों से होकर भारत सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी श् बेटी-बचाओ ,बेटी-पढाओ श् , सबको है शिक्षा का अधिकार, गांव की ओर चलें स्वच्छ गांव – स्वच्छ भारत , बेटा हो या बेटी सबको शिक्षा का अधिकार , नशे विरोधी नारों से शहर का चक्र्र लगाया तथा लोगों को जानकारी दी। जिस-जिस जगह से रैली निकली शहर के लोग काफी उत्साह से इस रैली को देख रहे थे तथा काफी उत्साहित भी थे। रैली बन्जार के मैन बाजारों से होकर स्कूल में ही खत्म हुई।

कर्ण सिंह ने किया अंडर-19 खेलों का शुभारंभ

बंजार के विधायक कर्ण सिंह ने आज ब्वायज स्कूल ढालपुर में कुल्लू जोन की लड़कियों की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में कुल्लू जोन के 24 स्कूलों की सैकड़ों खिलाड़ी भाग ले रही हैं। इस अवसर पर कर्ण सिंह ने कहा कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूदIMG_0016 अति आवश्यक है। खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कर्ण सिंह ने कहा कि इनके माध्यम से विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास होता है और वे जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होते हैं। खिलाडि़यों को खेल की भावना से खेलने की सलाह देते हुए कर्ण सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए तथा उनके सपनों को पूरा करने के लिए कड़ा परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल के कई खिलाडि़यों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कबडडी की राष्ट्रीय टीम के सदस्य के रूप में कुल्लू जिला की कविता ठाकुर ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर विधायक ने स्कूली खेल निधि को पच्चीस हजार रुपये और ब्वायज स्कूल भवन के लिए पचास हजार की धनराशि देने की घोषणा भी की।
इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य हेमराज शर्मा ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग करने वाले संगठनों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर डा. शिवानी सिंह, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक जगदीश, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।