दलाश में आईपीएच का उपमण्डल खोलने की घोषणा, मुख्यमंत्री ने दी कन्दागई में आयुर्वेदिक ओषधालय क़ी मंजूरी।

मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज कुल्लू जिला के दलाश में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए दलाश में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के उपमण्डल खोलने की घोषणा की। उन्होंने पाॅली टेक्निक संस्थान खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने दलाश स्थित सामुदायिक

image

स्वास्थ्य केन्द्र को 30 बिस्तरों वाले अस्पताल में स्तरोन्नत करने के अलावा अस्पताल के लिए नए खंड के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने दलाश में बस अड्डा के निर्माण के अतिरिक्त सोई-धार में पशु औषधालय और कंदागेई में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की भी घोषणा की। 

उन्होंने कहा कि दलाश-गुंगी सड़क को शीघ्र ही पक्का कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विद्युत उपमण्डल खोलने से सम्बन्धित मामले को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के साथ उठाया जाएगा और दलाश व वयूंगल पंचायतों को निथर उप तहसील से हटाने की मांग पर बाद में विचार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि औट-लूहरी (वायां जलोड़ी दर्रा) सैंज सड़क को पहले ही राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित कर दिया गया है और इसको भारत राष्ट्रीय उ

image

च्च मार्ग प्राधिकरण के मापदण्डों के अनुरूप पुनर्निमाण व चैड़ा किया जाएगा। इस सड़क से आनी विधानसभा क्षेत्र के हजारों किसान व बागवान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश का गठन हुआ तो प्रदेश में केवल 288 किलोमीटर सड़कें थी, परन्तु आज प्रदेश में 34500 किलोमीटर लम्बी सड़कें हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के विकास के अतिरिक्त आपसी समन्वय व सामाजिक आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होता है। 

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 2.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बखानो (चोवाई) से डुघा शिघां सड़क का लोकार्पण किया। इससे आठ गांव के 1500 से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने डुघा के लिए हरी झंडी दिखाकर बस सेवा को भी रवाना किया। उन्होंने बारवी में 1.21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की योजना की भी आधारशिला रखी। इससे चार पंचायतों जिनमें 24 बस्तियां शामिल हैं को 2200 के लगभग लोग लाभान्वित होंगे।

उसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश में 96.20 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले विज्ञान खण्ड की आधारशिला रखी। 

उन्होंने 2.89 करोड़ रुपये की लागत से 10 किलोमीटर लम्बी पेरी नाला से डवारच तक बनी सड़क का भी लोकार्पण किया। इससे क्षेत्र के दो बड़े गांव लाभान्वित होंगे। 

आनी के विधायक श्री खूब राम ने दलाश में आईपीएच व विद्युत उपमण्डल खोलने का आग्रह किया। उन्होंने दलाश स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को अस्पताल में स्तरोन्नत करने का भी आग्रह किया। विधायक ने मुख्यमंत्री का उनके विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकासात्मक योजनाओं की घोषणा व लोकार्पण करने के लिए आभार व्यक्त किया।

ग्राम पंचायत दलाश के प्रधान श्री मोहर सिंह ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की विभिन्न मांगें भी प्रस्तुत की, जिनमें दलाश में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के उपमण्डल कार्यालय खोलने की मांग शामिल थी।

कुल्लू जिला कांगे्रस समिति के अध्यक्ष श्री बुद्धि सिंह ठाकुर, एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल के अध्यक्ष श्री उपेन्द्र मिश्रा, हि.प्र. औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री अतुल शर्मा, मिल्कफेड निदेशक मण्डल के सदस्य श्री कुलवन्त कश्यप, जिला परिषद सदस्य सुश्री ममता ठाकुर, ब्लाॅक कांगे्रस समिति के अध्यक्ष श्री उत्तम ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य श्री राम कृष्ण वर्मा, निरमण्ड ब्लाॅक महिला कांग्रेस समिति की अध्यक्ष सुश्री सीमा शर्मा, आनी महिला कांगे्रस की अध्यक्ष सुश्री सीमा वर्मा, उपायुक्त श्री हंस राम चैहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

13 और 14 मई को लाहौल के दौरे पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और उद्धघाटन।

image

कुल्लू जिले के आनी में के अपने सफल दौरे के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 13 और 14 मई को लाहौल स्पीति के दौरे पर होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्धघाटन करेंगे।

image

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो की परीक्षा का परिणाम घोषित किया,जमा दो का परिणाम 78.93 प्रतिशत रहा।

धर्मशाला (एमबीएम न्यूज): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस बार 25 दिन के भीतर जमा दो की परीक्षा का परिणाम घोषित कर नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले साल की तुलना में पांच दिन पहले परिणाम घोषित हुआ है। साथ ही बोर्ड ने परिक्षार्थियों की अंक तालिका एक सप्ताह के भीतर स्कूलों तक पहुंचाने का भी लक्ष्य रखा है। अन्यथा इस कार्य में एक से डेढ़ महीने का वक्त लगता था।  जमा दो की परीक्षा में एक लाख एक हजार 104 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। इसमें से 79411 उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 14299 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट मिली है। परीक्षा परिणाम 78.93 प्रतिशत रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण को क्रमश: 400 व 300 रुपए के शुल्क के साथ 9 मई तक आवेदन करने के बाद हासिल किया जा सकता है। कंपार्टमेंट हासिल करने वाले परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क अपने विद्यालय के माध्यम से जून 2016 की परीक्षा के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट के अलावा 5888 पर एमएमएस पर भी प्राप्त किया जा सकता है।
बोर्ड के अध्यक्ष बलबीर तेगटा का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर तमाम अभ्यार्थियों को अंक तालिका उपलब्ध हो जाएगी।

आम लोगों तक पहुँचाएँ सरकारी योजनाएं-हंसराज चौहान, सिविल सेवा दिवस पर उपयुक्त ने दिए निर्देश।

उपायुक्त हंसराज चैहान ने सभी विभागों के अधिकारियों से पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसेवा के भाव से कार्य करते हुए आम जनता को लाभान्वित करने की अपील की है। वीरवार को सिविल सेवा दिवस के उपलक्ष्य पर जिला परिषद के सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में आम लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। अतः सभी अधिकारी इस दिशा में विशेष रूप से कार्य क

image

रें और कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंच। जिला में सभी विभागों की कार्यप्रणाली तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताते हुए उपायुक्त ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग से सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता है। इस मौके पर एडीएम विनय सिंह ठाकुर ने जिला में पिछले एक वर्ष के दौरान किए गए विभिन्न विकास कार्यों और उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिला में आपात परिस्थितियों के दौरान प्रशासन व विभागों ने राहत व बचाव कार्यों को बेहतर समन्वय व तत्परता के साथ बखूबी अंजाम दिया। कार्यशाला में एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने पुलिस सामुदायिक योजना के बारे में बताया। सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य ने राजस्व विभाग के आधुनिकीकरण पर विस्तार से जानकारी दी। इनके अलावा उद्यान विभाग, उद्योग, नगर एवं ग्राम योजना विभाग, नाबार्ड और रैडक्राॅस सोसाइटी के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों व संस्थाओं की योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर

image

परिषद कुल्लू के पदाधिकारी व पार्षद और विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। 

सिविल सेवा दिवस पर अधिकारियों ने की सफाई। सिविल सेवा दिवस के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों, नगर परिषद कुल्लू और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से वीरवार को ढालपुर मैदान में सफाई अभियान चलाया। उपायुक्त हंसराज चैहान और एडीएम विनय सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, नगर परिषद के पदाधिकारियों, कर्मचारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने सुबह आठ बजे ढालपुर पहुंचकर मैदान की सफाई की। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने स्थानीय नगर परिषद के सभी पार्षदों से अपने-अपने वार्ड की सफाई सुनिश्चित करने की अपील की। उपायुक्त ने बताया कि शहर के सबसे स्वच्छ वार्ड को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने स्वच्छता और विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम भी पेश किए। सफाई अभियान में सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, नगर परिषद अध्यक्ष विमला महंत, पार्षदों और स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। 

   

विकास कार्य को शीघ्र पूरा करें-वीरभद्र सिंह, मुख्यमंत्री ने की स्वास्थ्य उप केंद्र की घोषणा, आम जनता को पानी के महत्त्व के बारे समझया वीर भद्र सिंह ने, एक दिवसीय दौर पर कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री।

मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि पानी की प्रत्येक बूंद कीमती है और इसे बचाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी सिंचाई योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार उन अधिकारियों को सम्मानित करेगी जो समर्पण भाव और समयबद्ध ढंग से कार्य को पूरा करेंगे। ऐसे सभी अधिकारी जो विकास कार्यों को प्रतिबद्धता के साथ

image

समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे, वे प्रशंसा के पात्र हैं।  
मुख्यमंत्री आज कुल्लू जिले के मोहल में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे  थे। 
 उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि मौसम परिर्वतन के चलते देश के अधिकांश भाग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं और महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों मुख्यतः लातूर के लोगों को वाटर टेंकरों तथा रेलवे के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाया जा र

image

हा है जिसे लोगों की पेयजल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दिल्ली तथा देश के अन्य भागों से भेजा जा रहा है।
श्री वीरभद्र सिंह ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को निर्माणाधीन सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को भी निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास एक सत्त प्रक्रिया है तथा सम्बद्ध विभागों को निर्धारित लक्ष्यों को निश्चित समयावधि में पूरा करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन विकास कार्यों की आधारशिला उन्होंने रखी है, को निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा करें। 
मुख्यमंत्री ने मोहल में स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला धनसेड़ी को उच्च पाठशाला, राजकीय उच्च पाठशाला खलियाणी

image

को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्तरोन्नत करने की घोषणाएं की।
मुख्यमंत्री ने मोहल में 45 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशुपालन विभाग के आॅपरेशन थियेटर एवं पाॅली क्लीनिक का लोकार्पण किया। यह भवन कुल्लू जिला में निर्मित अपनी किस्म का पहला पूरी तरह से भूकंप रोधी भवन है जिसे ‘प्रि-इंजिनियर्ड मार्डन लाईट गाॅज स्टील फ्रेम’ तकनीक से निर्मित किया गया है।    
समारोह से पहले, मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार रोहतांग पास पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के दृष्टिगत टेक्सी आॅपरेटरों, कीओस्क व खच्चर मा

image

लिकों तथा अन्यों की समस्याओं से भली भांति परिचित है और मामला एन.जी.टी. के समक्ष उठाया गया है, हालांकि सरकारी भूमि से अवैध कब्जों को हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे उन लोगों से भली भांति परिचित है जो फोर-लेन के मामले पर शोरगुल कर इस मुददे को राई का पहाड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा, ऊन फेडेरेशन के अध्यक्ष श्री रघुबीर सिंह ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव श्री सुन्दर सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री बी.एस. ठाकुर, खंड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर गौड़, जिला परिषद सदस्य सुश्री प्रेम लता ठाकुर और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री विद्या नेगी भी अन्यों के अतिरिक्त इस अवसर पर उपस्थित थे। 
   
          

कुल्लू में सुजानसिंह पठानिया ने फहराया तिरंगा, 69वें हिमाचल दिवस पर ऊर्जा व् कृषि मंत्री ने ली परेड की सलामी, ढालपुर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित।

69वां हिमाचल दिवस कुल्लू में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह ढालपुर मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें ऊर्जा, बहुउद्देश्यीय परियोजना और कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भव्य परेड की सलामी ली। इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के अलावा भारत-तिब्बत स

image

ीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड्स की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। 
    इस अवसर पर जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुजान सिंह पठानिया ने कहा कि 15 अप्रैल 1948 को गठन के बाद हिमाचल प्रदेश ने 68 वर्ष के सफर में विकास की नई ऊंचाईयों को छुआ है। आज इस प्रदेश को देश में पहाड़ी विकास का आदर्श माना जाता है। प्रदेश सरकार के सवा तीन वर्ष के कार्यकाल की चर्चा

image

करते हुए पठानिया ने कहा कि राज्य की अपार जलविद्युत क्षमता के उचित दोहन के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इस वित वर्ष में अकेले सरकारी क्षेत्र में ही 265 मैगावाट अतिरिक्त क्षमता के दोहन के प्रति राज्य सरकार वचनबद्ध है। ऊर्जा की बचत के लिए एलईडी प्रोत्साहन योजना आरंभ की गई है और इसके तहत उपभोक्ताओं को आधी कीमत पर एलईडी बल्ब दिए जा रहे हैं। इस वित वर्ष में विद्युत उपभोक्ताओं को 410 करोड़ की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। 
   उन्होंने कहा कि कुल्ल

image

image

ू विद्युत सर्कल के लिए इस वर्ष 27 करोड़ से अधिक का बजट रखा गया है। ग्राम ज्योति योजना के तहत कुल्लू जिला को साढे दस करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जिले के नगर निकाय क्षेत्रों के लिए अलग से 14.08 करोड़ का बजट दिया गया है। इस धनराशि से कुल्लू, मनाली, भुंतर व बंजार कस्बे में लाइनों, सब स्टेशनों व अन्य उपकरणों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले वित वर्ष में जिला के किसानों को सवा छह करोड़ से अधिक सब्सिडी दी गई। 
    ऊर्जा मंत्री ने आपात परिस्थितियों में राहत व बचाव कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र शमशी के कमांडेंट संजीव यादव, आईटीबीपी प्रशिक्षण केंद्र बबेली के कमांडेंट लक्ष्मण यादव, पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक कैप्टन रणधीर सिंह सल्हूरिया और ट्रैकिंग आपरेटर छापेराम व उनकी टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया। 
   समारोह के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों व संस्थाओं के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर विधायक महेश्वर सिंह, वूल फैडरेशन के चेयरमैन रघुवीर सिंह, पूर्व मंत्री सत्यप्रकाश ठाकुर, डीसी हंसराज चैहान, एसपी पदम चंद और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

13 से 15 अप्रैल तक चलेगा बिरशु, बिजली महादेव पहुंचे जिया।

13 से 15 अप्रैल तक जिया गाँव में चलने वाले बिरशु उत्सव में पहुंचे बिजली महादेव।तीन दिन रहेंगे जिया गाँव में,गाँव की करेंगे परिक्रमा।दूर दूर से लोग प

image

हुंचते हैं बिजली महादेव का आशीर्वाद लेने जिया।14 अप्रैल को गायक नरेंद्र ठाकुर देंगे जिया मेले में प्रस्तुति।

10 दिनों में दें आधार से छूटे लोगों की जानकारी-एडीऍम विनय धीमान, डीआरडीए के सम्मेलन कक्ष में ई-आधार पर कार्यशाला आयोजित, अतिरिक्त दंडाधिकारी ने दिया पंचायतों को निर्देश।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय सिंह ठाकुर ने सभी पंचायतों, नगर निकायों और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दस दिन के भीतर आधार नंबर से छूटे लोगों की सूची जिला प्रशासन को दें। इन सूचियों के आधार पर ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आधार नंबर बनाने

image

के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। बुधवार को डीआरडीए के सम्मेलन कक्ष में ई-आधार पर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए एडीएम ने ये निर्देश दिए। 
   उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में कुल्लू जिला की कुल अनुमानित जनसंख्या 4,62,739 में से लगभग 94.5 प्रतिशत लोगों का आधार पंजीकरण हो चुका है। छोटे बच्चों सहित सभी लोगों को आधार नंबर उपलब्ध करवाने के लिए जिले में 13 पंजीकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनके अलावा चार मोबाइल वैन भी कार्य कर रही हैं। एडीएम ने कहा कि आधार से छूटे लोगों में अधिकतर संख्या छोटे बच्चों की है। सभी प्राइमरी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे बच्चों की सूची तुरंत तैयार करें। पंचायतीराज विभाग, खाद्य आपूर्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अन्य संबंधित विभाग, बैंक और गैस एजेंसियां भी आधार से छूटे लोगों की पहचान करें। आधार से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के लिए ई-जिला प्रबंधक नरेश कुमार के मोबाइल नंबर 86288-40913 पर भी संपर्क किया जा सकता है। 
   इस मौके पर यूआईडीएआई के उपनिदेशक प्रेम ठाकुर और आईटी विशेषज्ञ दीपक वर्मा ने अधिकारियों को आधार से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। प्रेम ठाकुर ने बताया कि आधार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है। अगर कोई व्यक्ति इसकी एवज में फीस ले रहा है तो तुरंत उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं। अगर कोई व्यक्ति निजी अधिकृत केंद्र पर अपने आधार डाटा को अपडेट करवाना चाहता है तो उससे केवल 15 रूपये फीस ली जा सकती है। प्रेम ठाकुर ने बताया कि छोटे बच्चों के पंजीकरण के लिए कुछ आंगनबाड़ी कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा और इन्हें टैब दिए जाएंगे। 
   कार्यशाला में डीआरडीए परियोजना अधिकारी भानु गुप्ता, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शिवराम और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। 

सांसद ने किया आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा, सांसद रामस्वरूप शर्मा ने लिया है ओल्ड मनाली को गोद।

मंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने मंगलवार को ग्रामीण विकास कार्यालय के सभागार में जिला अधिकारियों के साथ ओल्ड मनाली में आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सांस

image

द आदर्श ग्राम योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों पर संतोष  व्यक्त किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों में और तेजी लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी और पशुपालन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आर्थिकी का मुख्य साधन है। इसलिए संबंधित विभागों को ग्रामीण स्वरोजगार सृजित करने के लिए इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना होगा जिससे आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित हो

image

जसके। इस अवसर पर विधायक गोबिंद ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्षा रोहिनी चैधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पहले उपायुक्त हंसराज चैहान ने सांसद का स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि ओल्ड मनाली को आदर्श गांव बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी ग्रामी विकास विभाग भानु प्रताप ने योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। 

18.90 लाख से की गरीबों की मदद, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने खर्चा धन।

कुल्लू। जिला रैडक्राॅस सोसायटी कुल्लू के माध्यम से गत वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के इलाज के लिए 18 लाख 90 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। यह जानकारी शुक्रवार को उपायुक्त एवं अध्यक्ष रैडक्रास सोसायटी कुल्लू हंसराज चैहान ने जिला रैडक्रास सोसायटी कुल्लू की प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला के दूरदराज क्षेत्रों में सोसायटी द्वारा बहुउद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को उनके घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला स्तर के अतिरिक्त उपमंडल स्तर पर भी रैडक्रास सोसायटी मेला आयोजित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने संबंधित उपमंडल अधिकारियों को उपमंडल स्तर पर सोसायटी गठित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रास सोसायटी की वैबसाइट जल्द ही शुरू की जाएगी जिसमें रक्त दाताओं का विवरण तथा रैडक्रास की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त  क्लाॅथ बैंक आरंभ करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जो व्यक्ति गरीब और असहाय लोगों की मदद में कपड़े दान करना चाहता है तो वे सोसायटी के माध्यम से क्लाॅथ बैंक में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रैडक्रास को जन आंदोलन बनाने के लिए स्कूल और कालेज स्तर पर  जूनियर यूथ रैडक्रास सोसायटी का भी गठन किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं की समाज सेवा व पीड़ित मानवता की सेवा और अन्य गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक पदम चंद, सीएमओ डा. वाईडी शर्मा, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आाचार्य, गैर सरकारी सदस्य, उपाध्यक्ष रैडक्रास सोसायटी प्रियंका चैहान, प्रेमलता ठाकुर, इंदिरा शर्मा तथा मुनीष शर्मा ने भाग लिया।