Clean kullu, Green 💚 kullu.. मुहीम…

.. मुहीम तो ठीक, पर पहाड़ों को गंदा करने का खामयाजा भी भुकाता है पहाड़ वासियों ने। पर्यटन के नाम पर या फिर पार्टी, मौज मस्ती के नाम पर खूबसूरत पहाड़ों और नदी नालों को गंदा करना ठीक नहीं। हाल ही में हुए प्राकृतिक बदलावों से ऐसा प्रतीत होता है की नेचर हम से रूष्ट है..जहां भी जाओ मानव करनी का ढेर लगा है। इंसान इतना गन्दा पहले कभी नहीं हुआ। हमने अपनी हरकतों से एक विस्फोटक स्थिति पैदा की है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आपसी मिलीभगत से पहाड़ गंदे और बर्बाद हो रहे हैं। यह मानसिकता अब कुल्लू से आगे शीतमरुस्थल लाहौल घाटी पहुंच गई है। भला हो चंद सफाई के दूतों का जिनके सहयोग से कुछ सफाई हो रही है, कब तक? लाखों लोग गंदा कर रहे हैं, चंद लोग उनकी गंदगी साफ कर रहे हैं। यह तो सिर्फ सामूहिक प्रयास से संभव होगा। पहाड़ों को साफ करने के लिए पहाड़ियों को आगे आना होगा। नहीं तो भूल जाओ हरियाली, भूल जाओ बर्फ, भूल जाओ बारिश।

स्वयं सेवियों का सराहनीय प्रयास।

कुल्लू के बंद्रोल में एक्सीडेंट!

जिला कुल्लू के बंद्रोल सब्जी मंडी के समीप दो गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई। तेज रफ्तार आती कार आपस में टकरा गई। इस टक्कर में जानी नुकसान की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माली नुकसान काफी बताया जा रहा है।

राष्ट्रीय आईस हॉकी मुकाबला शुरू, महिला और पुरुष वर्ग की आईस हॉकी प्रतियोगिता 24 जनवरी तक चलेगी, शीत मरुस्थल लाहौल स्पीति के काजा में हो रही है प्रतियोगिता।

आईस हॉकी एसोसियेशन आफ इंडिया, आईस हॉकी आफ लाहुल स्पिति एंव स्पिति प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान से 19 जनवरी से 24 जनवरी तक महिला वर्ग की 11वीं एंव पुरूष वर्ग की 13वीं राष्ट्रीय आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2024 के दूसरे दिन में चार मैच आयोजित किए गए। पहला मैच   पुरूष वर्ग में यूटी लदाख और महाराष्ट्र के मध्य पहला मैच खेला गया, जिमसें यूटी लदाख ने एक तरफा जीत हासिल की। इस मैच में  यूटी लदाख की ओर से 31 गोल किए गए। वहीं महाराष्ट्र की टीम खाता भी नहीं खोल पाई। वहीं दूसरा मैच पुरूष वर्ग में हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के मध्य खेला गया जिसमें हिमाचल प्रदेश ने रोमांचक जीत हासिल की।  हिमाचल प्रदेश की टीम ने 27 गोल किए। लेकिन राजस्थान टीम ने शून्य गोल किया।

महिला वर्ग में पहला मैच आइटीबीपी और हिमाचल पद्रेश के मध्य खेला गया। लेकिन हिमाचल प्रदेश की टीम एक ही गोल कर पाई जबकि आटीबीपी ने 7 गोल करके बढ़त अंतिम पल तक बनाई रखी और जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच तेंलगाना और राजस्थान के मध्य खेला गया जिसमें तेलगांना ने दो गोल किए जबकि राजस्थान की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।

एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि चैपिंयनशिप में हर मैच काफी रोमांचक हो रहा है। स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटक भी मैच का आंनद ले रहे है। सभी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है। 

कुल्लू के ढालपुर में भीषण आग, फलों और अखबार की दुकानें राख।

कुल्लू स्थित ढालपुर चौक में फलों, अखबार और अन्य दुकानों में भीषण आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

मनाली की निशा ठाकुर के सिर सजा विंटर क्वीन, 2024 का ताज

विंटर क्वीन ,2024

मनाली की निशा ठाकुर बनी विंटर क्वीन 2024, शिमला की कोहिनूर दूसरे व मनाली की ही भव्या पंडित तीसरे स्थान पर रही,,सभी को बधाई…

उपयुक्त ने ली समीक्षा बैठक।

केलंग । जिला लाहौल स्पीति के उपायुक्त सभागार में नोडल अधिकारी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी केलंग रजनीश शर्मा ने की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इ.एल.सी. अपने सदस्यों को मतदाता पंजीकरण के प्रति जागरूक करें जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वह अपने बूथ लेबल अधिकारी नेशनल वोटर सर्विस पोट एवं ऐप के माध्य्म से जिला निर्वाचन कार्यालय मे जाकर अपना वोटर कार्ड बनवाऐं ताकि आगमी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे जिला लाहौल स्पीति के माध्यामिक और वरिष्ठ माध्यामिक तथा ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में साक्षरता कल्ब स्थापित करें और हर महीने के तीसरे शनिवार को चुनाव के प्रति कार्यशाला का आयोजन करें जिसमें 09वीं दसवीं ग्यारवीं तथा 12वीं के सभी छात्र सदस्य होगें । उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश अनुसार स्कूलों में चुनावी पाठशाला एवं निर्वाचन साक्षरता कल्ब के माध्य्म से मतदाता जागरूकता की स्वीप गतिविधियों को संचालित करें ताकि इन गतिविधियों से जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में काफी साकारात्मक परिणाम आऐ। इसके साथ ही इ.बी.एम तथा वी.वी.पेट का उपयोग करने के बारे में जागरूक करे।
इस अवसर पर स्वीप अधिकारी खुशविन्द्रर ठाकुर निर्वाचन कानूगो चंद्रकांत तथा सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्निवल में 1200 महिलाओं ने डाली नाटी।

मनाली कार्निवल में महिलाओं की कुल्ल्वी नाटी ने पर्यटकों का मन मोह लिया। कार्निवल के दूसरे दिन नाटी मुख्य आकर्षण रही। नाटी महिलाओं के सशक्तिकरण के ओर बड़ते कदम को दर्शाते है।

मनाली कार्निवल, 2024, मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया।

मनाली कार्निवल का शुभारंभ हो गया। मुखमंत्री ने विधिवत रूप से देव पूजा कर कार्निवल की शुरुआत की। मनाली में मस्ती का कार्निवल, भारी ठंड में रोमांच, नई और पुरानी परंपरा का समावेश।

पर्यटन नगरी मनाली में जन सैलाब, रात भर उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, फुल of Masti

नए साल के जश्न के लिए मनाली पैक हो गया है। मॉल रोड पर रात भर पर्यटक डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। दूसरी ओर विंटर कार्निवल की तैयारिया भी जोरों पर है। मुख्य मंत्री आज शाम मनाली पहुंच रहे है। कल कार्निवल का उद्घाटन होगा।