T 20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों की घोषणा..

हेलो हिमाचल डेस्क।  टी20 विश्व कप टीम की आज घोषणा  हो गई है। टीम के कप्तान रोह‍ित शर्मा होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने  टीम का ऐलान किया। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने  15 ख‍िलाड़‍ियों को चुना गया। 

 भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

14 भर्तियों के लिए शेड्यूल जारी, HAS की प्रारंभिक परीक्षा जून में, 9 से 14 जून तक प्रवक्ता पद की परीक्षा

हेलो हिमाचल डेस्क, शिमला। स्कूल प्रवक्ताओं और एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा जून में होगी। राज्य लोकसेवा आयोग ने जून-जुलाई के लिए भर्ती परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूलों में अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, बायोलॉजी और केमिस्ट्री विषय के प्रवक्ताओं की नियुक्तियां होंगी। लोकसेवा आयोग के सचिव डीके रतन की ओर से 14 विभिन्न भर्तियों की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया। आठ जून को प्रवक्ता अंग्रेजी, 9 को प्रवक्ता राजनीति विज्ञान और 11 जून को अर्थशास्त्र प्रवक्ता की भर्ती के लिए परीक्षा ली जाएगी।, 12 जून को उद्योग विभाग में खनन निरीक्षक और 14 जून को कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में सहायक प्रबंधक विधि के पद के लिए परीक्षा होगी।

भारी बर्फबारी से जाम, पारा लुड़क कर माइनस के नीचे

पश्चिम विक्षोभ से कुल्लू मनाली में भारी बारिश और बर्फबारी हुई। मनाली, सोलंगनाला, अटल टनल में बर्फबारी से हालत बेकाबू हो गए। वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने को पुलिस को काफी मशक्त करनी पड़ी। लाहौल घाटी ने एकबार फिर सफेद चादर ओढ़ ली। जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बसों के चेक फिर थम गए।

रोज रात्रि तीन घंटे बंद रहेगा मंडी-पंडोह फोरलेन, 4 मई तक चलेगी व्यवस्था,

हैलो हिमाचल डेस्क। मंडी कुल्लू फोरलेन मार्ग को पंडोह के पास अब निर्माण कार्य को गति देने हेतु रोज रात्रि 12 बजे से तीन बजे तक बंद किया जाएगा। यह व्यवस्था 4 मई तक चलेगी। जबकि रोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दिन में एक घंटे ही बंद किया जाएगा। बता दें कि गत वर्ष आई भयंकर बाढ़ और बारिश ने पूरे मंडी पंडोह मार्ग को भारी क्षति पहुंचाई थी। कुल्लू मनाली में धीरे धीरे पर्यटकों की आवाजाही बढ़ती जा रही है, सैलानी बढ़ती गर्मी के चलते यात्री रात्रि में सफर करना ज्यादा ठीक समझते हैं। ऐसे में मार्ग का बंद होना परेशानी पैदा कर सकता है। इस स्थिति का अवलोकन कर नई व्यवस्था बनाई गई है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक लोगों को समय सारिणी का ख्याल रख कर ही सफर करना चाहिए।

रोहतांग सहित सेवन सिस्टर पीक में बर्फबारी का दौर जारी, अटल टनल के साउथ पोर्टल में गिरे बर्फ के फाहे, पर्यटकों को सोलंग में रोकने को मजबूर प्रशासन

हैलो हिमाचल डेस्क, मनाली। अप्रैल के अंत में मौसम ऐसा बिगड़ा की गर्म कपड़े किबाड़ से फिर निकले और कुल्लू घाटी की ऊंची पहाड़ियों ने एक बार फिर बर्फ की चादर ओढ़ ली। शनिवार को  अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी के कारण मनाली प्रशासन ने पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला में रोक दिया है जबकि अटल टनल की ओर गए पर्यटकों को दोपहर बाद वापस मनाली भेजा गया।दोपहर बाद बर्फबारी का दौर शुरू हुआ तो प्रशासन ने पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला में ही रोक दिया। अटल टनल की तरफ गए सभी पर्यटकों को वापस मनाली भेजा गया। मनाली में सुबह से ही मौसम खराब चल रहा है। दोपहर बाद एकाएक तेज बारिश शुरू हो गई। मनाली की ऊंची चोटियों रोहतांग दर्रा, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, हामटा पास, मनाली पीक, सेवन सिस्टर पीक में बर्फबारी हुई है जबकि अटल टनल के साउथ पोर्टल में भी बर्फ के फाहे गिरे।
इस संबंध में डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में बर्फबारी हो रही है। पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला से आगे नहीं भेजा जा रहा। हालांकि लाहौल की ओर जा रहे और लाहौल से मनाली की ओर आ रहे स्थानीय वाहनों की आवाजाही जारी है

बेरोजगारी ने ली युवक की जान, सरकारी नौकरी नहीं मिलने से था परेशान, सुसाइड नोट में पेरेंट्स से मांगी माफी

हैलो हिमाचल डेस्क। सरकारी नौकरी नहीं मिलने से मानसिक तनाव में चल रहे  युवक ने परेशान के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। युवक ने अपने सुसाइड नोट में सरकारी नौकरी नहीं मिलने का  जिक्र किया है और सुसाइड नोट में उसने माता-पिता से माफी मांगी है । साथ ही नानी का ख्याल रखने के लिए भी लिखा है। मिली जानकारी के अनुसार आकाश कुमार (24) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गांव कपाहड़ा तहसील घुमारवीं बिलासपुर ने शुक्रवार रात को सगास्वीं स्थित अपने नानी के घर में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। युवक के पिता राजेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आकाश बीटेक पास था। ढाई साल तक उसने केलांग में एक निजी कंपनी में नौकरी की। तीन दिन पहले उसने बिलासपुर में रेल लाइन का निर्माण कर रही कंपनी में बतौर इंजीनियर ज्वाइन किया था। उनका बेटा अधिकतर ननिहाल में बुजुर्ग नानी के साथ रहता था। शुक्रवार रात बेटे के साथ मोबाइल पर बात हुई।

उसने खाना खुद बनाया था। शनिवार सुबह बेटे का मोबाइल बंद आया। इस पर वह सगास्वीं चले गए। वहां देखा तो आकाश का कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। जोर से धक्का देने पर दरवाजा खुला तो बेटा पंखे से नानी के दुपट्टे के साथ लटका हुआ था। सूचना मिलने पर तलाई थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें आत्महत्या करने और सरकारी नौकरी न मिलने की बातें लिखी थीं। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। सुसाइड नोट की लिखावट की जांच की जा रही है।

शनिवार को कुल्लू अस्पताल में दिव्यांगता शिविर

चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू डॉ नरेश  ने जानकारी हुए बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में  27 अप्रैल,  2024 को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी अपनी सेवा देंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता शिविर में डॉ नेहा वर्मा व डॉ नितीश कुमार एमडी मेडिसिन, डॉ संतुष्ट शर्मा एमएस हड्डी रोग विशेषज्ञ,  डॉ सुमित वालिया व डॉ दीपशिखा एमएस आँख, नाक, गला विशेषज्ञ, डॉ कमल दत्त एमएस शल्य चिकित्सा, डॉ. ऋचा शर्मा एमएस नेत्र विशेषज्ञ, डॉ तेनजिन मेडोक व डॉ रब्लीन कौर एमडी बाल रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।

हिमाचल के चार जिलों में मौसम का ऑरेंज अलर्ट, 29 अप्रैल को होगी भारी बारिश, 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रहेगा मौसम खराब

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आगामी चार दिनों तक मौमस खराब बना रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 26 से 30 अप्रैल तक बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो-ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।  29 अप्रैल के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 1 और 2 मई को मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं प्रदेश की राजधानी शिमला में आज धूप खिली हुई है। 

पिता को जिंदा जलाने की कोशिश, मामूली विवाद पर छिड़का पेट्रोल

हैलो हिमाचल डेस्क, हमीरपुर। शांत हिमाचल की फिजाओं में एक बार फिर चीखें सुनाई दी। अभी पालमपुर की दिलदेहलाने वाली घटना की चर्चा थमी नहीं की अब हमीरपुर के कलयुगी पुत्र ने अपने सगे पिता को पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की। हिमाचल में इस तरह की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। छोटी छोटी बात पर अपनों पर जानलेवा हमला  आम हो गया है । हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के पुलिस थाना भोरंज के तहत टिक्कर खतरियां में एक व्यक्ति ने अपने ही पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मामूली कहासुनी होने पर बेटे ने अपने पिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिस पर पिता ने भोरंज पुलिस थाने में बेटे पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है। रघुवीर सिंह पुत्र कीतो राम गांव घलेड़ा डाकखाना टिक्कर खतरियां ने शिकायत दी  है कि गुरुवार रात्र लगभग 9:00 बजे उसके बेटे पम्मू से किसी बात को लेकर उनकी बहसबाजी हो गई ।  बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि उसके बेटे ने पेट्रोल की बोतल उठाकर उसके ऊपर डाल दी और आग लगा दी। इससे रघुवीर सिंह आग से झुलस गया। परिजन उपचार के लिए झुलसे व्यक्ति को भोरंज अस्पताल लाए, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद खराब हालत को देखते हुए टांडा रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है।  बेटे को भी इस घटना में चोटें आई हैं। पुलिस अधीक्षक पदम चंद ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है। 

सिस्सू के सेल्फी पॉइंट में भूस्खलन को लेकर जिला प्रशासन वह सीमा सड़क संगठन की सिस्सू में बैठक आयोजित, टेक्निकल विंग के विशेषज्ञ टीम जल्द करेंगे दौरा

हैलो हिमाचल । केलांग 22अप्रैल । लाहौल में हिमपात व वर्षा के कारण सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली लेह मार्ग पर  सिस्सू सेल्फी पॉइंट में हो रहे भूस्खलन से  मार्ग आए दिन अवरुद्ध  होने के चलते लोगों की दिक्कतें भी बढ़ रही है। और इस मार्ग की बहाली में लगे सीमा सड़क संगठन बल को भी भारी मशक्कत करनी पड़ रही है और पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। 

गनीमत यह है कि इस स्थल पर सीमा सड़क संगठन की तैनात मशीनरी व पुलिस विभाग की मुस्तैदी के चलते कोई अनहोनी घटना घटित नहीं हुई है। गौरतलब है कि इस स्थल पर बर्फ़ व पानी के रिसाब से सड़क मार्ग पर भूस्खलन व ज़मीन धंसने तथा नीचे से चंद्रा नदी के बढ़ते जल स्तर से भूमि कटाव होने से आए दिन समस्या उत्पन्न हो रही है।

आज जिला प्रशासन और सीमा सड़क संगठन के उच्च अधिकारियों की सिस्सू में बैठक आयोजित की गई।जिस में भूस्खलन स्थल पर रोकथाम तथा वैकल्पिक मार्ग के सुधारीकरण और स्थाई समाधान को लेकर चर्चा की गई ।

 उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार व सीमा सड़क संगठन के मुख्य अभियंता सिविल नवीन कुमार तथा लोक निर्माण विभाग, वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से भूस्खलन स्थल का निरीक्षण किया।

 संयुक्त निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि सिस्सू सेल्फी पॉइंट पर हो रहे भूस्खलन की रोकथाम के लिए सीमा सड़क संगठन की तकनीकी विंग के विशेषज्ञों की टीम जल्द ही दौरा करे गी और भूस्खलन की समस्या की रोकथाम व स्थाई समाधान को लेकर अपनी रॉय देंगे और जल्द ही सुधारीकरण का कार्य शुरू किया जायेगा।

 उपायुक्त ने यह भी बताया कि वैकल्पिक मार्ग तेलिंग के सुधारीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया है कि इस मार्ग के सुधारीकरण को लेकर विशेष प्राथमिकता रखें और पानी के निकास के लिए नालियों की भी उचित व्यवस्था करें। ताकि मुख्य मार्ग के अवरुद्ध होने पर वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही सुचारू रूप से बनी रहे और लोगों व पर्यटकों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

 इस दौरान स्थानीय लोगों के  प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त व मुख्य अभियंता को लगातार हो रहे भूधसाव से शुरथांग और केवग गांव के लिये उत्पन्न खतरे से भी अवगत करवाया तथा प्रशासन से तुरंत रेकी कर आवश्यक कदम उठाने की मांग उठाई। 

उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उचित कदम उठाए जा रहें हैं और आए दिन इस मार्ग के अवरुद्ध होने की समस्या से भी जल्द निजात दिलवाई जाएगी।

 इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा, 70 आर सीसी के मेजर रवि शंकर, वन मंडल अधिकारी अनिकेत वानवे, तहसीलदार केलंग रमेश कुमार व लोक निर्माण विभाग, बीआरओ के अधिकारी तथा ग्रामीण भी मौजूद रहे।