प्रदेश सरकार कमज़ोर वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री, कुल्लू जिला में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की रखीं आधारशिलाएं

मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू जिला के बजौरा स्थित मेला मैदान हाट में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, युवा एवं कमज़ोर वर्गों कल्याण के लिए वचनबद्ध है तथा सरकार ने इन वर्गो के कल्याण के लिए बजट में अनेक कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की बागडोर सम्भालने के उपरान्त ऐसा कोई भी दिन नहीं बीता जब सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए कोई निर्णय व पहल न की हो। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का वर्तमान प्रदेश सरकार पर पूर्ण विश्वास है। ऐसे में सरकार का यह दायित्व बनता है कि वे उनकी अपेक्षओं पर खरा उतरें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निर्धारित लक्ष्यों को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह खुशी का विषय है कि 100 दिनों में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार के दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त थी। ड्रग माफिया, खनन माफिया तथा तबादला माफिया पूर्व सरकार को चला रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश की बागडोर सम्भालते ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए गुड़िया हैल्पलाइन, शक्ति बटन ऐप तथा विभिन्न अवैध गतिविधियों खनन, नशा तस्करी इत्यादि पर नजर रखने के लिए होशियार सिंह हैल्पलाइन आरम्भ की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री लोक भवनों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 30 लाख का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आवारा पशुआें के संरक्षण के लिए पग उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में वर्तमान सरकार के 100 दिन पूरा होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री से भेंट की है और प्रधानमंत्री प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से सन्तुष्ट है।
मुख्यमंत्री ने प्रकृति अध्ययन केन्द्र बंजार के लिए 3.70 करोड़ रुपये, लोक भवन के लिए 30 लाख तथा विधानसभा के अतिरिक्त लोक भवन के लिए 15 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने पनारसा-दलाशा सड़क निर्माण के लिए 20 लाख रुपये, स्नान घाट के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये तथा बालकनाथ एवं माहुनाग मन्दिरों के निर्माण के लिए 5-5 लाख रुपये की घोषणा की।
उन्होंने साराबाई में 231.30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली रेरी-मशगन उठाऊ सिंचाई योजना की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने साराबाई में 337.32 लाख रुपये की लागत से निर्मित 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया तथा शमशी में 220 लाख की लागत से निर्मित होने वाले ग्रेटर हिमालयन नेशनल पार्क (जीएचएनपी) के विवेचन केन्द्र तथा पिरडी में 100.80 लाख रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना की आधारशिला रखी।
उन्होंने ढालपुर कला केन्द्र के निकट 122.21 लाख रुपये की लागत से निर्मित कार पार्किंग का लोकार्पण किया।
परिवहन एवं वन मंत्री गोबिन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा विभिन्न राज्यों के दर्जनभर से अधिक मुख्यमंत्रियों के शामिल होने से यह दिन ऐतिहासिक बन गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से बजौरा में प्रवेश द्वार के निर्माण का आग्रह किया। क्योंकि यहीं ये कुल्लू जिला में प्रवेश होता है। उन्होंने कहा कि पण्डोह से बगलामुखी माता मन्दिर के बीच रज्जू मार्ग का शीघ्र निर्माण किया जाएगा, इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
सांसद राम स्वरूप ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के 100 दिन अन्य प्रदेशों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट अपने आप में ऐतिहासिक है, जिसमें प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए 30 नई योजनाएं आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि भानूपल्ली-बिलासपुर-मनाली-लेह रेल लाईन के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
बंजार के विधायक सुरेन्द्र शोरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने समाज के कमज़ोर वर्गों का कल्याण सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने मनरेगा के अन्तर्गत रोज़गार दिवसों को 100 दिन से बढ़ाकर 120 किया है। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर ने नेतृत्व में प्रदेश नई ऊचॉंइयां हासिल करेगा। उन्होेने मुख्यमंत्री से बंजार क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर मनाली के भूपेन्द्र कुमार और पवन कुमार ने मुख्यमंत्री को राहत कोष के लिए 51 हजार रुपये का चैक प्रदान किया। भाजपा मण्डलाध्यक्ष चुन्नी लाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का इस अवसर पर स्वागत किया।
ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, आनी के विधायक किशोरी लाल व जवाहर ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, उपायुक्त कुल्लू युनूस, पुलिस अधिक्षक मण्डी शालिनी अग्निहोत्री व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। .0.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए छः मुख्य स्वास्थ्य योजनाएं शुरू की, कुल्लू अस्पताल में रखी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की आधारशिला 

मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा की उपस्थिति में आज कुल्लू के रथ मैदान से प्रदेश के लिए छः महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारम्भ किया। इन योजनाओं में डिजिटल नर्व सेन्टर, लक्ष्य कार्यक्रम एनीमियामुक्त भारत, ई-अनुपालन कार्यक्रम और सार्वभौमिक स्वास्थ्य संरक्षण योजना मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 100 बिस्तरों की क्षमता वाले मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की आधारशिला भी रखी। प्रदेश सरकार को इसके लिए भारत सरकार से प्रथम किश्त के रूप में 5 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है।

लक्ष्य कार्यक्रम ऑप्रेशन थियेटर व लेबर रूम तथा मॉं व शिशु से संबंधित अन्य क्षेत्रों में देखभाल की गुणावत्ता में सुधार करने तथा मातृ व नवजात शिशुओं की मृत्यु दर के अनुपात को कम करने की दिशा में पहल है। एनीमियामुक्त भारत माताओं व बच्चों को एनीमियामुक्त करने की दिशा में उठाया गया एक पग है। सार्वभौमिक स्वास्थ्य योजना मोबाइल ऐप सार्वभौमिक स्वास्थ्य छत्र के लक्ष्य को प्राप्त करने की पहल है। ई-अनुपालन देश में क्षय रोग पर नजर रखने और क्षय रोग का शत-प्रतिशत उपचार सुनिश्चित करने का एक प्रयास है। राज्य के लिए डिजिटल नर्व सेंटर टाटा न्यास के सहयोग से रोगियों को विश्व स्तरीय उपचार सुविधा प्रदान करने के लिए विशेषज्ञों चिकित्साओं से जोड़ने के लिए आरम्भ किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने रोगी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत केंसर के उपचार के लिए प्रदान की जाने वाली सहायता राशि को 1 लाख 75 हजार रुपये से बढ़ाकर 2. 25 लाख रुपये किया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग के आरम्भ हो जाने से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित होंगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्राम स्वराज दिवस के लाभार्थियों को एलईडी बल्ब भी वितरण किए।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत भल्याणी, भूमतीर तथा ब्राहमण के लिए 14.63 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना तथा फट्टी, पीज, खराहाल, बल, बरहार तथा खरियार गांव के लिए 16.71 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखीं।
परिवहन एवं वन मंत्री गोबिन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने भरोस दिलाया है कि विकास कार्य धन की कमी के करण प्रभावित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का नया दृष्टिकोण हिमाचल को और नई ऊचॉंईयों पर ले जाएगा। सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि मातृ एवं शिशु देखभाल अस्पताल से माताओं नवजात शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्हांने मुख्यमंत्री का कुल्लू जिला के लिए करोड़ों रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखने तथा लोकार्पण करने के लिए आभार व्यक्त किया।
प्रधान सचिव स्वास्थ्य प्रबोध सक्सेना ने सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, विधायक किशोरी लाल तथा सुरेन्द्र शोरी, मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार त्रिलोक जम्वाल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का ईलाज होगा मुफ्त: डीसी, आयुष्मान दिवस के उपलक्ष्य पर 30 अप्रैल को होगी विशेष ग्राम सभाएं, क्षेत्रीय अस्पताल में जिला टास्क फोर्स ने योजना के कार्यान्वयन पर की चर्चा

उपायुक्त यूनुस ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे और सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए पांच लाख रुपये तक चिकित्सा सुविधा निशुल्क मिलेगी। यह जानकारी उपायुक्त ने आज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि जिला की सभी 204 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के सही कार्यान्वयन के लिए विशेष 30 अप्रैल को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये की चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके लिए परिवार का नाम सूची में शामिल होना चाहिए। परिवार के सदस्य देश भर के सभी सरकारी और पैनलबद्ध निजी अस्पतालों में बिना पैसे दिए अपना ईलाज करवा सकेंगे। देश भर में व्यापक रूप से किए गए सामाजिक, आर्थिक और वर्ग आधारित जनगणना के अनुसार परिवारों की पात्रता तय की जाएगी। परिवार के नए सदस्य को भी इस योजना में कवर किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य कार्ड में प्रत्येक परिवार के मुखिया के राशनकार्ड व मोबाइल नंबर लिखा जाएगा। अगर परिवार का मुखिया न हो तो परिवार के किसी एक सदस्य का राशनकार्ड व मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा। यूनुस ने कहा कि सभी पात्र लोगों को इस योजना में कवर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और कर्मचारी आपसी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों, स्वास्थ्य कर्मियों और पंचायत सचिवों को इस योजना की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे इस योजना से संबंधित 30 अप्रैल को प्रस्तावित विशेष ग्रामसभा में अवश्य भाग लें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा ने उपायुक्त का स्वागत किया तथा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. विक्रम कटोच ने आयुष्मान भारत दिवस के आयोजन में बीएमओ, स्वास्थ्य कर्मियों, पंचायत सचिवों और आशा वर्करों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
बैठक में एसडीएम डा. अमित गुलेरिया, स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न प्रतिरक्षण कार्यक्रमों के जिला प्रभारी डा. रमेश गुलेरिया, पांचों खंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह आर्य और बीडीओ भी उपस्थित थे।

नौकरी चाहिए तो आओ पहली मई को कांगड़ा,आईटीआई /हेल्पर के भरे जायेंगे 100 पद 

धर्मशाला, 27 अप्रैल: अलीना ऑटो उद्योग, प्राईवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, मोहाली द्वारा आईटीआई/हेल्पर के सौ पदों को भरने के लिए 01 मई को प्रातः 10 बजे से उप-रोजगार कार्यालय, कांगड़ा में साक्षात्कार आयोजित किये जायेंगे।
यह जानकारी देते हुये क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला ने बताया कि आठवीं, दसवीं तथा बाहरवीं पास, आईटीआई टर्नर, मशीनिष्ट तथा ड्रिल मैन युवा इन पदों के लिए साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। जिसके लिए प्रार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कम्पनी द्वारा आठ हजार रुपये प्रतिमाह मासिक वेतन के अलावा प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता, जन्म तिथि प्रमाण- पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली मूल प्रमाण-पत्र तथा बायोडाटा की प्रतियों सहित साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि तथा समय पर भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए योग्यता रखने वाले उम्मीदवार साक्षात्कार पत्र के बिना भी साक्षात्कार में भाग ले सकते है। साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा।

केरला के पत्रकारों ने भुट्टिकों में जानी सहकारिता की बारीकियां, सत्यप्रकाश ठाकुर ने प्रेस क्लब केरला व मल्लापुरम का किया भव्य स्वागत

कुल्लू, 12 अप्रैल। दक्षिणी भारत के केरला से आया पत्रकारों का दल देश-दुनिया की बेहतरीन बुनकर सोसायटी भुट्टिको में पहुंचा। यह दल प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू एवं नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन के सौजन्य से भुट्टिको पहुंचा। यहां पर पहुंचकर केरला के पत्रकारों के इस दल ने हिमाचल की सहकारिता की बारीकियों का खूब अध्ययन किया। पत्रकारों के इस दल को भुट्टिको के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यप्रकाश ठाकुर सहित केरला से आए पत्रकारों के दल

ने पूरे भुट्टिको परिसर का भ्रमण करवाया और हर चीज बताई कि यहां पर किस तरह से हिमाचली हस्तबुनकर व हथकरघा उद्योग के माध्यम से लोग रोजगार कमा रहे हैं। पत्रकारों के इस दल ने यह जानने की कोशिश की कि हिमाचल प्रदेश ने सहकारिता आंदोलन किस तरह फल-फूल रहा है और यहां की शॉल टोपी जो दुनियाभर में मशहुर है किस तरह बनती है। भ्रमण के बाद भुट्टिको के सभागार में भुट्टिको के चेयरमैन सत्यप्रकाश ठाकुर ने प्रेस क्लब केरला के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का स्वागत किया और कुल्लवी परंपरा से सम्मानित किया। इस अवसर पर सत्यप्रकाश ठाकुर ने पत्रकारों के दल को संबोधित करते हुए कहा कि देश-दुनिया में कुल्लवी शॉल-टोपी सहित अन्य हस्तबुनकर व हथकरघा उत्पाद मशहुर है। उन्होंने कहा कि भुट्टिको सोसाइटी दुनिया भर की नंबर वन सोसाइटी है। यहां पर उत्तम क्वालिटी के उत्पाद तैयार होते हैं। उन्होंने कहा कि भुट्टिको प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि केरला भी सहकारिता व पर्यटन के क्षेत्र में आगे है। इस अवसर पर नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन हिमाचल के प्रधान धनेश गौतम ने लोक संपर्क अधिकारी अयापन व प्रेस क्लब मल्लापुरम के सचिव सुरेश बाबू का आभार प्रकट किया कि उन्होंने यहां आकर हिमाचल के पत्रकारों को याद किया और उनसे शिष्टाचार भेंट वार्ता व विचारों का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब मल्लापुरम केरला के सचिव सुरेश बाबू ने नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन प्रेस क्लब कुल्लू व भुट्टिको का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उनकी इस यात्रा को सफल बनाया है। उन्होंने बताया कि उनका यह स्टडी टुयर था और उन्होंने प्रेस क्लब कुल्लू व नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के लोगों से मिलना था और सौहार्दपूर्ण बैठक में विचारों का आदान-प्रदान करना था कि हिमाचल व केरला की पत्रकारिता में क्या अंतर है। उन्होंने कहा कि उन्हें भुट्टिको में आकर बेहद खुशी हुई कि यहां पर सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा दिया जा रहा है और वे केरला में जाकर भुट्टिको को सहकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया के मॉडल के रूप में पेश करके प्रकाशित करेंगे। इस अवसर पर मल्टी मीडिया के संपादक अनल पत्रवाल व वरिष्ठ महिला पत्रकार सरोज पत्रवाल, केरला प्रेस क्लब के उप प्रधान केपीओ स्टेट कमेटी मेंबर समीर, प्रेस क्लब केरला के सह सचिव वी अजय कुमार,ई सलाहुदीन, प्रेस क्लब कुल्लू के वाईस चेयरमैन आशीष शर्मा भी मौजूद रहे।

सर्पदंश के मामले में झाड़-फूंक पर समय बर्बाद न करें लोग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एस. राणा ने किया जागरूक।

धर्मशाला, 12 अप्रैल: मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. आर.एस. राणा ने सर्पदंश के मामलों में लोगों से झाड़फूंक पर समय बर्बाद करने के बजाय सर्पदंश के शिकार व्यक्ति को चिकित्सा उपचार के लिए तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि समय पर अस्पताल ले जाने से सर्पदंश के शिकार व्यक्ति की अनमोल जिन्दगी को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चाबीसौं घंटें खुले रहने वाले सरकारी स्वास्थ्य सस्थानों में एण्टी वेनम इंजैक्शन उपलब्ध रहता है तथा समय पर इंजैक्शन लग जाए तो रोगी के जीवन की रखा की जा सकती है।
गौरतलब है कि गर्मियों एवं बरसात के मौसम में सांप के काटने का अधिक खतरा रहता है।
सर्पदंश की स्थिति में क्या करें
डॉ. आर.एस. राणा का कहना है कि विषैले सांपों के काटे जाने पर रोगी को समय पर एण्टी वेनम इंजैक्शन लग जाए तो उसे बचाया जा सकता है। किन्तु देखा गया है कि परिवार के लोग झाड़-फूंक मेें समय बर्बाद कर देते हैं जिसके कारण समय पर इलाज न होने से सर्पदंश के शिकार व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। सर्पदंश के मामले गर्मियों के शुरू होते ही घटित होते हैं और बरसात में यह अत्यधिक हो जाते हैं। सांप की 70 प्रतिशत प्रजातियां विष रहित होती हैं लेकिन जो 30 प्रतिशत प्रजातियां हैं वह बहुत ही विषैली होती हैं तथा उनका उपचार विषरोधी दवा के बिना नहीं हो सकता। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सर्पदंश के मामले में झाड़-फूंक में समय बर्बाद ना करें और तुरन्त 108 आपातकालीन सेवा पर कॉल करंे सर्पदंश के मामलों से निपटने के लिए 108 एम्बुलेेंस में सर्प विषरोधी दवाएं उपलब्ध रहती हैं जो पीड़ित को तत्काल दी जाती हैं। चाबीसौं घंटें खुले रहने वाले सभी सरकारी स्वास्थ्य सस्थानों में एण्टी वेनम इंजैक्शन उपलब्ध रहता है ।
सर्पदंश की पहचान कैसे करें
सर्पदंश के दौरान काटी गई जगह पर दांतों का निशान, हल्की दर्द व उसके चारों तरफ लाली से पहचाना जा सकता है। यदि काटी गई जगह के आस पास की त्वचा में अत्यधिक लचीलापन एवं सोजिश है, तो यह सर्पदंश के लक्षण हो सकते हैं। बेहोशी, सांस लेने में तकलीफ, खून के धब्बे उभरना, पसीना आना इत्यादि भी सर्पदंश के सामान्य लक्षणों में सम्मिलित हैं।
सांप के काटने पर क्या करें
सर्वप्रथम 108 को फोन करें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें। पीड़ित को हिम्मत बधाएं तथा उसे जाग्रत अवस्था में रखें । पीड़ित को ज्यादा न हिलाएं-डुलाएं और काटी गई जगह को स्थिर रखें। रक्त के बहाव को न रोकें। नाजुक जगह को जोर से न बांधे इससे कोई फायदा नहीं होगा बल्कि नुकसान हो सकता है। पीड़ित के तंग कपड़े एवं हर प्रकार के गहने उतार दें। शीघ्रातिशीघ्र अस्पताल पहुंचें। पीड़ित को शांत रखें। किसी भी तरह का तनाव उसके रक्तचाप को बढ़ा सकता है जिससे उसकी जिन्दगी संकट में पड़ सकती है।
सांप के काटने पर क्या न करें
डॉ. राणा ने कहा कि सांप के काटने पर पीड़ित को बैंडेज न बांधे। रक्त बहाव को रोकने का प्रयास न करें। इससें बाजू या टांग को खोने का नुकसान हो सकता है। सर्पदंश की जगह को ना काटें। इससे जख्म और ज्यादा बढ़ सकता है। सर्पदंश वाली जगह मुंह लगाकर विष चूसने का प्रयास न करें। जख्म पर बर्फ या दूसरा ठंडा करने वाले पदार्थ का कोई प्रयोग ना करें इससे जख्म ओर बढ़ सकता है। सर्पदंश की जगह विद्युत तरंगों का प्रवाह बिल्कुल न करें। इससे विष का प्रभाव कम नहीं होगा बल्कि स्थिति ओर बद्तर हो जाएगी। सांप को मारने और पकड़ने में समय न गवाएं। पीड़ित को खाने अथवा पीने को कुछ न दें।

स्वरोजगार आपका अधिकार’’ कार्यक्रम, अधिकारी घर आकर देंगे स्वरोजगार की जानकारी, उद्योग विभाग ने अधिकारियों को सौंपा जिम्मा

धर्मशाला, 3 अप्रैल: आपने यदि कांगड़ा जिला प्रशासन के ‘स्वरोजगार आपका अधिकार’ कार्यक्रम के तहत स्वरोजगार लगाने की इच्छा जताई है तो आपके लिए एक खुशखबरी है । जल्द ही संबंधित विभागों के अधिकारी स्वरोजगारपरक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए आपके घर आने वाले हैं। इस क्रम में उद्यान विभाग ने अब तक इच्छुक लोगों से प्राप्त फोन कॉल्स की सूची तैयार कर उनके मार्गदर्शन के लिए अपने अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी इच्छुक लोगों से सम्पर्क कर उनको प्रशिक्षण देने के अलावा स्वरोजगार लगाने के लिए हर स्तर पर उनकी मदद की व्यवस्था देखेंगे।उन्हंोने बताया कि जो लोग जिला प्रशासन की इस पहल से जुड़े हैं और जिन्होंने प्रशासन द्वारा सुझाए गए फोन नंबरों पर कॉल कर स्वरोजगार लगाने बारे जानने में रूचि दिखाई है, जिला प्रशासन ने उन सभी से संपर्क कर उनकी पसंदीदा स्वरोजगार गतिविधि बारे पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था बनाई है।
इनके घर आएंगे अधिकारी
संदीप कुमार ने बताया कि कि उद्यान विभाग को जिलेभर से अभी तक 12 लोगों ने संपर्क किया है। उन सभी के नाम, पते दर्ज कर लिए गए हैं और अब विभाग ने उनकी सहायता के लिए अधिकारी तैनात किए हैं। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. डी.आर. वर्मा ने अवगत करवाया है कि विकास खण्ड बैजनाथ के प्रदीप शर्मा ने उद्यान विभाग से स्वरोजगार गतिविधियों के बारे में जानना चाहा था, उनके मार्गदर्शन का जिम्मा क्षेत्र के संबंधित अधिकारी डॉ. शमशेर चंदेल को सौंपा गया है। इसके अलावा डॉ. चंदेल विकास खंड सुलह के जोगिंद्र सिंह और लंबागांव के रविंद्र कुमार के घर जाकर स्वरोजगार लगाने के लिए हर स्तर पर उनकी मदद की व्यवस्था देखेंगे।
विभाग के अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र राणा विकास खण्ड नगरोटा सूरियां की मधुबाला, विकास खण्ड नूरपुर की दीपिका एवं अनीता और विकास खण्ड फतेहपुर के संजय गुलेरिया के घर जाकर उन्हें स्वरोजगार योजनाओं से अवगत करवाएंगे।
इसके अतिरिक्त विभाग के अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता विकास खण्ड रैत के अविनाश, पूर्ण चन्द, राजेश कुमार और संतोष कुमारी तथा विकास खण्ड धर्मशाला के सोनू काजल को उद्यान विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी देंगे और उन्हें स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

.

संदीप कुमार ने कहा कि प्रशासन के ‘‘स्वरोजगार आपका अधिकार’’ कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं। लोग अब जिला प्रशासन के प्रयासों में सहयोगी बनकर इस पहल में रूचि ले रहे हैं। गौर तलब है कि इस कार्यक्रम के तहत इच्छुक लोगों को केवल जिला प्रशासन द्वारा सुझाए गए फोन नंबर पर संपर्क कर अपना नाम दर्ज करवाना होगा।इसके उपरांत प्रशासन स्वयं उनसे संपर्क कर उनके पसंदीदा क्षेत्र में स्वरोजगार लगाने को लेकर सहायता करेगा।
उद्यान विभाग
उपायुक्त ने कहा कि इच्छुक लोग उद्यान विभाग से जुड़ी स्वरोजगार गतिविधियों को लेकर उपनिदेशक डॉ डीआर वर्मा के मोबाइल नम्बर 98055-94744, विषय विशेषज्ञ डॉ प्रेम चंद शर्मा के मोबाइल नम्बर 94597-91175, डॉ सजंय गुप्ता के मोबाइल नम्बर, 94180-84586 तथा उद्यान विकास अधिकारी, डॉ संगीता कौशल के मोबाइल नम्बर 94594-20179 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
मत्स्य पालन विभाग
उपायुक्त ने कहा कि इच्छुक लोग मत्सय विभाग से सम्बंधित जानकारी के लिए सहायक निदेशक योगेश गुप्ता, के मोबाइल नम्बर 94181-51965, 7018582150, वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी पंकज ठाकुर के मोबाइल नम्बर 94183-60933 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
पशु पालन विभाग
संदीप कुमार ने कहा कि पशु पालन विभाग की स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं के लिए लोग उपनिदेशक डॉ अजमेर सिंह डोगरा के मोबाइल नम्बर 94181-15521, डॉ अजय कुमार सिंह के मोबइल नम्बर 98166-86814, सहायक निदेशक डॉ महेन्द्र शर्मा के मोबाइल नम्बर 94184-55876 तथा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव महाजन के मोबाइल नम्बर 94180-45719 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
कृषि विभाग
उपायुक्त ने कहा कि लोग कृषि विभाग के विषय विशेषज्ञ डॉ सुनील दत शर्मा केे मोबाइल नम्बर 94184-22736, डॉ रविन्द्र सिंह के मोबाइल नम्बर 94185-63799, डॉ राजेश कुमार के मोबाइल नम्बर 94187-94036 तथा डॉ राजेश्वर के मोबाइल नम्बर 94184-51322 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उद्योग विभाग
उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग से लुड़ी स्वरोजगाार की योजनाओं बारे जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ओपी जरयाल के मोबाइल नम्बर 94180-77126, मुख्य अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक हरविन्द्र सिंह के मोबाइल नम्बर 94596-59519, हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग शिमला के सहायक वीरेन्द्र कुमार के मोबाइल नम्बर 88945-63207 तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति निगम के जोगिन्द्र पाल पाराशर के मोबाइल नम्बर 94183-66540 अथवा कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-223108 पर योजनाओं बारे सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लोग अपनी रूचि के अनुसार स्वरोजगार के लिए उनके नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। सम्बंधित विभागीय अधिकारी लोगों की रूचि के अनुसार स्वरोजगार के लिए टिप्स देंगे।