कांगड़ा जिला में साढ़े छह लाख गरीब लोगों को मिलेगा निशुल्क चावल गंदम,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत डिपुओं के माध्यम से होगा वितरण, 1943 मीट्रिक टन गंदम 1362 मीट्रिक टन चावल डिपुओं में पहुंचा,अब नवंबर माह तक लाभांवित होंगे निर्धन परिवार

 धर्मशाला 30 जून। कोविड महामारी के दौर में कांगड़ा जिला के गरीब रेखा से नीचे रहने वाले छह लाख 59 हजार 738 लोगों को जुलाई माह में तीन कि0ग्रा0 प्रति व्यक्ति गंदम व दो कि0ग्रा0 चावल की दर से 1943 मीट्रिक टन गन्दम व 1362 मीट्रिक टन चावल का वितरण डिपुओं के माध्यम से किया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से निर्धन लोगों को निशुल्क गेहूं तथा चावल भी सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है ताकि गरीब एवं निर्धन परिवारों को रोजी रोटी की उपयुक्त व्यवस्था हो सके।  
      उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत नवंबर माह तक निशुल्क राशन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कांगडा में माह मई 2021 में इस योजना के अंर्तगत कार्यरत उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 2030 मीट्रिक टन मुफ्त गंदम व 1427 मीट्रिक टन चावल पात्र लोगों को उपलब्ध करवाये गये हैं इसी प्रकार जून 2021 के दौरान 1961  मीट्रिक टन मुफ्त गंदम व 1395 मीट्रिक टन  मुफ्त चावल का वितरण पात्र लोगों को उनको देय निर्धारित मासिक कोटे के अतिरिक्त किया गया है।  
   उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सरकारी डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को खाद्य वस्तुओं का उचित वितरण सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पात्र लोगों को गेहूं तथा चावल भी निर्धारित कोटे के अनुसार समय पर वितरित करने के लिए भी कहा गया है ताकि गरीब लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं झेलनी पड़े।
    खाद्य आपूर्ति विभाग के नियंत्रक पुरूषोत्तम ने कहा डिपो संचालकों को भी राशन के वितरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने कहा कि  सभी पात्र परिवार गरीब कल्याण योजना का लाभ माह नबम्वर 2021 तक प्रति माह तक उठा सकते हैं और यदि खाद्यान्न न मिलने बारे किसी प्रकार की शिकायत हो तो सीधे जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कांगडा स्थित धर्मशाला के दूरभाष न0 01892.222877 अथवा विभागीय टोल फ्री नं0 1967 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

शक्तिपीठ प्रातः छह बजे से रात्रि आठ बजे तक खुलेंगे:डीसी सामाजिक दूरी तथा मास्क का उपयोग करना होगा जरूरी,भजन मंडली, जागरण तथा लंगर पर रहेगा प्रतिबंध

धर्मशाला, 30 जून। कांगड़ा जिला के प्रमुख शक्तिपीठ ज्वालामुखी, ब्रजेश्वरी धाम तथा चामुंडा मंदिर वीरवार से दर्शनों के लिए खुल जाएंगे। कोविड की दूसरी लहर आरंभ होने के कारण गत तीन माह से मंदिरों में श्रद्वालुओं की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। अब कोविड के मामले कम होने के बाद के लोगों की गुजारिश पर सरकार ने प्रदेश के सभी मंदिरों को पहली जुलाई से खोलने के आदेश जारी किए हैं।
   यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि मंदिर प्रातः छह बजे से लेकर रात आठ बजे तक खुले रहेंगे। इसमें भजन, लंगर, जागरण इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
    उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि श्रद्वालुओं को कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। मंदिरों में सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित की जाएगी इसके साथ ही सभी श्रद्वालुओं को मास्क लगाना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि उपमंडल प्रशासन तथा मंदिर प्रशासन को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी स्तर पर कोविड प्रोटोकॉल की उल्लंघन नहीं हो।
     उन्होंने कहा कि कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए आम जनमानस का सहयोग भी जरूरी है इस के लिए मंदिर प्रशासन के साथ सुरक्षा कर्मी भी नियमित तौर पर श्रद्वालुओं का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिरों में दर्शनों के लिए भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
     उन्होंने कहा कि पुजारियों के लिए भी मास्क का उपयोग करने तथा सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी होगा। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि उपमंडलाधिकारी नियमित तौर पर मंदिरों का निरीक्षण करेंगे तथा कोविड प्रोटोकॉल की उल्लंघन होने पर उचित कार्रवाई भी अमल में लाएंगे।

कांगड़ा जिला में 56 प्रतिशत लोगों को मिली पहली डोजः डीसी, 6 लाख 85 हजार लोगों का हुआ कोविड टीकाकरण, टीकाकरण केंद्रों  की संख्या में भी की बढ़ोतरी

धर्मशाला, 28 जून। कांगड़ा जिला में 56 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है, कांगड़ा जिला में 18 वर्ष से उपर के 12 लाख 13 हजार 533 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें से 6 लाख 85 हजार 170 को कोविड वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिला में सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को कांगड़ा जिला में 18-44 आयुवर्ग के 41712 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। इस के लिए जिला में 191 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे।
   उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा शिक्षकों तथा आयुर्वेदिक कर्मचारियों की सेवाएं भी लेने के निर्देश दिए गए हैं इस के साथ ही टीकाकरण केंद्रों के लिए खुली जगह भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित की जा सके।
      उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले इस के लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा जिला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों को बिना स्टाल बुकिंग के भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी टीकाकरण अभियान में भाग लेने की दिक्कत नहीं आए।
    उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के लिए वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार का दिन टीकाकरण के लिए तय किया गया है। रविवार के दिन टीकाकरण सत्र नहीं होगा जबकि अन्य छुट्टियों के दिन टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को भी डोज लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है इस के लिए पंचायत स्तर पर कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स भी गठित की गई है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए सरकार तथा प्रशासन कारगर कदम उठा रहा है तथा इसमें आम जनमानस का सहयोग भी जरूरी है।

कांगड़ा जिला में कोविड टीकाकरण के लिए 124 केंद्र किए स्थापित, 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को मिलेगी वैक्सीन डोज

धर्मशाला, 28 जून – कांगड़ा जिला में सोमवार को 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को 124 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 200 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 के लोगों के लिए सोमवार, मंगलवार तथा बुधवार को वैक्सीन लगाई जाएगी।
    उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंजीकरण टीकाकरण केंद्रों पर ही किया जाएगा तथा इसमें संबंधित क्षेत्र के लोगों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के लिए स्लाट बुकिंग के माध्यम से ही टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में टीकाकरण केंद्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है ताकि एक दिन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर किया जा सके।
      उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा लोगों को कवर भी किया जा रहा है इस के लिए स्कूल के शिक्षकों सहित आयुर्वेदिक विभाग के कर्मचारियों की सेवाएं भी ली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर भी सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में चरणबद्व तरीके से सभी लोगों को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है तथा इस के लिए ग्रामीण स्तर पर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
       उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए ग्रामीण स्तर पर कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स भी गठित की गई हैं तथा इन कमेटियों के माध्यम से नियमित तौर पर गांवों में कोविड की स्थिति को लेकर मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

कोविड के 36 नए मामले, 60 लोग हुए स्वस्थ, कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 333

धर्मशाला, 28 जून। कांगड़ा जिला में रविवार को कोविड संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैंे और 60 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 333 हैं। सभी सक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
   उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
   उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी आरंभ किया गया है तथा सभी नागरिेकों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर सक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे।
 उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सभी नागरिकों को सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खांसी बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कुल्लू आगमन पर किया स्वागत।

कुल्लू। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी का कुल्लू जिला के भुन्तर हवाई अड्डे में आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
केन्द्रीय मंत्री 24 जून को मनाली से वर्चुअल माध्यम द्वारा राज्य के लिए 6155 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, विधायक किशोरी लाल सागर, सुरेन्द्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, भाजपा की राज्य उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष भीमसेन, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह एवं जे.सी. शर्मा, प्रधान सचिव लोक निर्माण शुभाशीष पाण्डा, उपायुक्त कुल्लू रिचा वर्मा और पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे।

केन्द्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत

एस पी कुल्लू गौरव सिंह औऱ मुख्यमंत्री के सिक्योरिटी इंचार्ज के बीच कहासुनी। तीन अधिकारी लाइन हाजिर। थप्पड़ और लात की गूंज शिमला पहुंची।

कुल्लू एस पी और मुख्यमंत्री सिक्योरिटी इंचार्ज के बीच विवाद। कुल्लू एस पी गौरव सिंह ने मुख्यमंत्री के सेक्युरिटी इन्चार्ज को थपड मारा। जबकि सेक्युरिटी इंचार्ज के एक साथी ने एस पी को लात मारी। विवाद गहराने पर तीनों ऑफिसर्स को लाइन हाजिर किया गया है। लोगों ने एस पी कुल्लू के पक्ष में नारे बाज़ी भी की। भुंतर एयरपोर्ट के बाहर एसपी कुल्लू द्वारा सीएम सुरक्षा के एएसपी को तमाचा मारने के मामले में पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली सर्किट हाउस पहुंचते ही पत्रकारों से बातचीत की। सीएम ने कहा कि तीन दिनों के भीतर मामले की रिपोर्ट मांगी गई है, जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सर्किट हाउस मनाली में बंद कमरे में बैठक भी की। जबकि पार्टी के कई कार्यकर्ता बाहर सीएम से मिलने का इंतजार करते रहे। मात्र 52 मिनट में सीएम जयराम ठाकुर सर्किट हाउस से चले गए। 

एस पी कुल्लू और मुख्यमंत्री सिक्योरिटी इंचार्ज के बीच धकामुक्की

कोविड से बचाव के लिए ग्रामीण स्तर पर वालंटियर्स को मिलेगा प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कांगड़ा में दो दिवसीय कार्यशाला शुरू  

 धर्मशाला, 22 जून।   जिला कांगड़ा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कोविड-19 से बचाव के लिए ग्रामीण स्तर पर लोगों को प्रशिक्षित करेगा इस बाबत मंगलवार को एडीएम रोहित राठौन ने कांगड़ा मिशन हॉस्पिटल में जिला आपदा प्रबंधन द्वारा सामुदायिक स्तरीय कोविड-19 प्रबंधन तथा सर्पदंश की स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनर्स की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भी किया।
इस वर्कशॉप में जिला भर से 15 ट्रेनर्स भाग ले रहे हैं इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य आने वाले समय मे ग्रामीण स्तर पर कोविड 19 से निपटने के लिए वालंटियर्स को प्रशिक्षित करना है ताकि संक्रमण से लोगों का बचाव हो सके। प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को आक्सीजन सिलेंडर, आक्सीजन कंस्ट्रेटर के अलावा पल्स आक्सीमीटर के उपयोग के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि कोविड-19 से संबंधित किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए समुदाय स्तर पर मदद करने तथा प्रशासन का सहयोग प्राप्त करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला समन्वयक भानु शर्मा ने कहा कि लोगों की भागीदारी से ही आपदाओं से निपटा जा सकता है और इसी उददेश्य के साथ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कांगड़ा द्वारा विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण स्तर पर ही कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
     इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ अनिल ने कोविड 19 से बचाव और इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कोविड से बचाव के लिए सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना जरूरी है इस के साथ ही कोविड टीकाकरण भी इम्यूनिटी को मजबूत रखने के लिए जरूरी है। इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी से ओपी शर्म तथा हरजीत भुल्लर भी उपस्थित थे।