विश्व ख़िताब के किये एक साथ थिरकी बारह हज़ार नर्तकियां, ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में बना रिकार्ड

कुल्लू। अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान आज ऐतिहासिक ढालपुर मैदान के रथग्राउंड में बड़ी नाटी का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में आई महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में एक साथ नृत्य किया। प्राई

image

image

image

ड आॅफ कुल्लू के नाम से प्रसिद्ध यह नाटी बेटियों के महत्व को समर्पित थी। महिलाओं को लोकनृत्य के लिए चार ब्लाॅक बनाए गए थे। एक से एक पहाड़ी धुनों पर इकट्ठे थिरकर एक नए रिकार्ड की ओर अग्रसर है। गौरतलब है कि गत वर्ष इसी बड़ी नाटी को लिमका बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में जगह मिली है। कार्यक्रम में परिवहन व तकनीकि शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में पुरूषों की बराबरी कर रही है तथा किसी भी क्षेत्र में बेटियों को कम नहीं आंका जा सकता। उन्होंने कहा कि हिमाचल की अपनी समृद्ध सांस्कृतिक पहचान है तथा इस तरह के आयोजनों से संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं आयुर्वेद एवं सहकारिता मंत्री कर्ण सिंह ने कहा कि यह आयोजन कुल्लू जिला के लिए वास्तव में ही गौरव की बात है जिसने देश सहित पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला पर्यटन के साथ-साथ देवसंस्कृति के लिए भी जाना जाता है तथा इस आयोजन से इस जिले को और एक और पहचान मिली है।
दशहरा उत्सव समिति के उपाध्यक्ष एवं उपायुक्त राकेश कंवर ने प्राईड आॅफ कुल्लू में भाग लेने वाली महिलाओं को आभार व्यक्त किया।

बिलिंग की चोटी पर फहराया 50 फुट राष्ट्रीय ध्वज, केन्द्रीय मंत्री गजपति राजू ने की विश्व पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आगाज़

बिलिंग। दक्षिण एशिया में पहले पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का गवाह बनने जा रहे हिमाचल के बिलिंग की चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा। लगभग 50 फीट ऊंचे पोल पर तिरंगा लहराने की प्रदेश पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने तैयारी कर ली है। शु
image

क्रवार को बिलिंग की पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ साइट से 100 मीटर की दूरी पर पोल स्थापित कर दिया गया। शनिवार सवेरे साढ़े दस बजे विश्व कप की आधिकारिक शुरुआत करने के बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू और एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ध्वज को फहरायेंगे। ये ध्वज बिलिंग से लहराता हुआ बीड़ में दिखाई देगा। बिलिंग से बड़ा भंगाल को जाने वाले रास्ते पर इसे स्थापित किया जा रहा है। विश्व कप होने से बीड़ और बिलिंग की ही सूरत नहीं बदली है, बल्कि ट्रैकिंग कर बड़ा भंगाल जाने वाले रास्ते में भी सुधार हुआ है। एसोसिएशन के सदस्य अनुराग शर्मा ने बताया कि बिलिंग में फहराता ध्वज राष्ट्रीयता की भावना को और मजबूती देगा। उन्होंने बताया की बिलिंग की साज-सज्जा में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। पैराग्लाइडर के साथ आए स्टाफ और पर्यटकों के लिए उचित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मालूम हो कि आज से शुरू हो रहे विश्व कप की तैयारियां अंतिम समय तक चलती रहीं। शुक्रवार को दिन में रास्ते और सड़क के साथ ही बैठने के लिए हट बनाने का काम चलता रहा। इसके अलावा बिलिंग में इंटरनेट की सुविधा और मोबाइल नेटवर्क न होने से भी अव्यवस्था का शिकार होना पड़ रहा है।
More….

Breaking News
आसमान में दौड़ का आगाज
Update App

कुल्लवी नाटी पहुंची लन्दन, गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुई रेगिस्ट्रेशन्स, उपायुक्त कुल्लू ने दी जानकारी।

उपायुक्त राकेश कंवर ने बताया कि गिनिज़ बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड के लन्दन कार्यालय ने कुल्लू दशहरा में आयोजित होने वाले लोक नृत्य ‘‘प्राईड आॅफ कुल्लू’’ के सभी प्र

image

बन्धों को मान्यता दे दी है। अब कुल्लू नाटी का दुनियां के सबसे बड़े लोक नृत्य के रूप में विश्व कीर्तिमान बनाने का रास्ता पूर्णतया साफ़ हो गया है।
यह लोक नृत्य 26 अक्तुबर

को रथ मैदान में आयोजित किया जायेगा और इसमें 13000 से अधिक महिलाएं और पुरूष भाग लेंगे। सभी प्रतिभागी ‘‘बेटी है अनमोल’’ प्रतिज्ञा को दोहरायेंगे और बेटा-बेटी की बराबरी के लिए सतत् प्रयास करने का संकल्प लेंगे। इस विश्व कीर्तिमान बनने से न केवल कुल्लू का लोक नृत्य,

image

बल्कि लोक संगीत, परम्परागत वेशभूषा तथा आभूषण भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे।
गिनीज़ बुक आॅफ बल्र्ड रिकार्ड के नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के बहुत सख्त नियम है जिन्हें पूर्ण करना आवश्यक है। उन्होंने ज़िला प्रशासन से पूरे मैदान की रूपरेखा, विस्तृत कार्य योजना, प्रवेश करने तथा बाहर आने के रास्ते, सभी प्रतिभागियों की गिनती तथा पूरे नृत्य की वीडियो रिकाॅर्डिंग तथा फोटोग्राफी के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये हैं। हर प्रतिभागी को एक बार कोडिड टिकट दिया जायेगा जिस के सहारे वह रथ मैदान में प्रवेश कर सकेगा। इस सारी प्रक्रिया को एक साॅफ्टवेयर के ज़रिये रिकाॅर्ड किया जायेगा जिससे की सही संख्या का पता चल सके। इसी के साथ एक स्वतन्त्र एवम् अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की आॅडिट फर्म क0ेपी0एम0जी0 के द्वारा इस नृत्य का आकलन करके गिनीज बुक आफ रिकाड्र्स को रिपोर्ट सौंपी जायेगी। इस पूरे नृत्य को रिकाॅर्ड करने के लिए 20 से अधिक कैमरे जिसमें आकाश से फोटो खींचने वाले ड्रोन कैमरे भी तैनात किये जायंेगे। 350 सटीवर्ड और 200 से अधिक स्वयंसेवक, 200 से अधिक वाॅलन्टियर लड़के लड़कियां इस पूरे आयोजन में सहयोग देंगे। पिछले दिनों ज़िला दशहरा समिति ने ‘‘प्राईड आफ कुल्लू’’ का एक प्रतीक चिन्ह भी ज़ारी किया था जिस पर आधारित रोज़मर्रा इस्तेमाल की कई वस्तुएं जैसे चाय/काॅफी के मग, फ्रिज के लिये मेगनेट, बच्चों की काॅपी और किताबों के लिए स्टीकर तथा टी शर्ट आदि दशहरे के दौरान बिक्री के लिये उपलब्ध होंगे। इन सभी की अग्रिम बुकिंग भी शुरू हो गई है। 60 से अधिक बसें 120 रूटों से प्रतिभागियों को लाने ले जाने की मुफ्त सेवा देंगी। मैजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, पुलिस लेडी आरक्षी, होमगार्ड तथा अन्य सुरक्षा कर्मी लगाये जायेेंगे।
उपायुक्त, कुल्लू ने आई0सी0डी0एस0 कार्यक्रम के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और विशेष रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, साहिकाओं तथा स्कूल के अध्यापकों और बच्चों का धन्यवाद किया है जिनके निरन्तर सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

सड़कों-भवनों पर खर्च होंगे 72 करोड़, कुल्लू ज़िला में मिली निर्माण कार्य को गति, स्कूल भवनों का भी होगा कायाकल्प,

प्रदेश सरकार जिला कुल्लू सहित हिमाचल के सभी दुर्गम इलाकों को प्राथमिकता के आधार पर सड़कों से जोड़ रही है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से इस वित वर्ष में भी करोड़ों की धनराशि का

image

प्रावधान किया गया है। कुल्लू जिला में भी विभिन्न सड़कों, सरकारी भवनों और पुलों के निर्माण पर इस वित वर्ष में 72 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जा रही है।
लोक निर्माण विभाग की कुल्लू वृत के तहत आने वाले कुल्लू, मनाली और बंजार विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए इस वित वर्ष में 17.34 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार आउटर सिराज मंडल में भी सड़कों के निर्माण व टारिंग के लिए इस वित वर्ष में करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। आउटर सिराज यानि आनी विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 11.75 करोड़, नाबार्ड 3.71 करोड़ और अन्य सड़क योजनाओं को मिलाकर कुल 20.75 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है।
अधीक्षण अभियंता ललित भूषण ने बताया कि कुल्लू वृत में 3.43 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन पुलों का निर्माण भी इसी वित वर्ष में पूरा किया जाएगा। इनमें शारनी पुल पर 1.35 करोड़, तलाड़ा पुल पर 1.14 करोड़ और मनाली के निकट शनाग नाला पुल पर 93 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि कुल्लू वृत में इस वर्ष 14.73 करोड़ की लागत से छह सरकारी भवनों के निर्माण कार्य पूरे करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। इनमें डिग्री कालेज कुल्लू के भवन पर 9.38 करोड़, मिनी सचिवालय बंजार 3.32 करोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज 94.17 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मणिकर्ण 38.72 लाख, सीनियर सेकेंडरी स्कूल शैंशर 60.06 लाख और पशु औषधालय जगतसुख के भवन पर 9.57 लाख रुपये खर्च होंगे।
उधर, आनी विधानसभा क्षेत्र में भी लोक निर्माण विभाग द्वारा इस समय नौ सरकारी भवनों का निर्माण किया जा रहा है, जिन पर 16.11 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आउटर सिराज मंडल के अधिशाषी अभियंता अनिल शर्मा के अनुसार क्षेत्र की कुल 58 ग्राम पंचायतों में से 56 पंचायतें सड़कों से जुड़ चुकी हैं। पिछले दो वर्षों के दौरान इस क्षेत्र में लगभग 75 किलोमीटर नई सड़कें बनाई गई हैं। इसके साथ ही आनी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की कुल लंबाई 739 किलोमीटर तक पहुंच गई है। दो वर्षों के दौरान इसी क्षेत्र में दो नए पुलों और दस सरकारी भवनों के निर्माण कार्य भी पूरे किए गए हैं।
इस प्रकार लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कुल्लू जिला में करोड़ों की लागत से सड़कों, पुलों और सरकारी भवनों के निर्माण किए जा रहे हैं।

उपयुक्त कुल्लू ने किया अंतर राज्य कॉलेज बास्केटवाल प्रतियोगिता का शुभारम,एक तरफा मुकाबले में कुल्लू ने अर्की को हराया, प्रतियोगिता में 29 कॉलेज ले रहे हैँ भाग।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय बास्केटबाल प्रतियोगिता सोमवार को ढालपुर मैदान में आरंभ हो गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन उपायुक्त राकेश कंवर ने किया। इस अवसर

image

image

पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि खेल में जीत-हार चलती रहती है लेकिन मैदान में उतरना ही अपने आप में बड़ी बहुत उपलब्धि होती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को टीवी पर मैच देखने के बजाय स्वयं मैदान में जाकर खेलना चाहिए। इससे शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होगा।
इससे पहले राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के प्रधानाचार्य डा. नंद लाल शर्मा ने उपायुक्त, अन्य अतिथियों, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अधिकारियों, सभी टीम प्रभारियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मेजबान कालेज कुल्लू और अर्की कालेज के बीच खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में कुल्लू ने अर्की को 50-23 से हरा दिया। उद्घाटन अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य यशपाल महंत, डा. दयानंद, स्थानीय कालेज के शिक्षक, प्रदेश विश्वविद्यालय के अधिकारी, विभिन्न टीमों के प्रभारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।