कुल्लू जिला पुलिस की PO CELL टीम ने किया उद्धघोषित अपराधी को गिरफ्तार

कुल्लू जिला की PO CELL टीम ने मुकदमा नम्वर 194/2018 दिनांक 25-07-2018 जैर धारा 420,120b IPC में वांछित जिमी कुमार आदीवाल पुत्र श्री. सुभाष चंद निवासी मकान नंबर 927/2 लक्कड़ मंडी थेड़ मोहल्ला नोहरियां गेट वार्ड नंबर 21 नजदीक वाल्मिकी मंदिर सिरसा हरियाणा को दिनांक 27.03.24 को जिला सिरसा से गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त जिमी कुमार आदीवाल को माननीय न्यायालय JMIC मनाली द्वारा दिनांक 30/12/2020 को उदघोषित अपराधी घोषित किया गया है।

जिभी में होगा ‘शोभला सराज’ पर्यटन उत्सव का आगाज, 29 मार्च को होगी शुरुआत, जलोड़ी जोत में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम।

कुल्लू। जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू सुनैना शर्मा ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जिभी वैली पर्यटन विकास एसोसिएशन के सहयोग से बंजार घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जिभी में 29 और 30 मार्च 2024 को ‘शोभला सराज’ नाम से जिभी घाटी पर्यटन उत्सव मनाया जा रहा है। इस उत्सव के दौरान 29 मार्च को देशभर से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया जाएगा और उनके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस उत्सव में 30 मार्च को जलोड़ी पास में स्की – माउंटेनियरिंग ओपन चैम्पियनशिप, और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस उत्सव के दौरान जिभी में भी विभिन्न महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और स्थानीय पारम्परिक व्यंजनों व अन्य उत्पादों से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगें। इस उत्सव में फोटोग्राफी प्रतियोगिता तथा जिभी घाटी में पर्यटन को विकसित करने के सम्बन्ध में घाटी के पर्यटन से सम्बधित हितधारकों व अधिकारियों के मध्य पैनल डिस्कशन का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूली छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सस्टेनेबल टूरिज्म के बारे में जागरूक किया जाएगा।

विजिलेंस ने बरामद किए सरकारी सीमेंट के 98 भरे हुए व 27 खाली बैग,  पंचायत सचिव के निर्माणाधीन मकान में दी दविश।

कुल्लू ।: विजिलेंस कुल्लू थाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिला के बंजार उपमंडल के तहत एक निर्माणाधीन मकान से सरकारी सीमेंट के 98 भरे हुए बैग बरामद किए। जबकि वहीं से 27 सरकारी सीमेंट के खाली बैग बरामद किए गए।

सीमेंट के बैग के साथ टीम

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस के कुल्लू स्थित डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि विजिलेंस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंजार उपमंडल मुख्यालय पर एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की, तो वहां से सरकारी सीमेंट के भरे हुए 98 बैग बरामद किए गए। जबकि विजिलेंस की टीम में 27 सरकारी सीमेंट के खाली बैग भी बरामद किया है।

डीएसपी अजय कुमार के मुताबिक निर्माणाधीन मकान पंचायत सचिव कविता देवी व उसके पति महेंद्र सिंह का है। बताया कि विजिलेंस ने सीमेंट को जब्त करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि पंचायत सचिव के निर्माणाधीन मकान में सरकारी सीमेंट के 125 बेग बरामद होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही विजिलेंस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। ताकि इस बात का खुलासा हो सके कि बरामद सीमेंट किसी सरकारी कार्य के लिए प्रयोग होना थाt, जिस पंचायत सचिव द्वारा अपने मकान में प्रयोग किया जा रहा था।

इसके साथ ही विजिलेंस यह भी जांच कर रही है कि निर्माणाधीन मकान में सरकारी सीमेंट प्रयोग हुआ है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने की अध्यक्षता , चुनाव व्यय टीमों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन।

केलांग 16 मार्च
आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारियों के सदर्भ में विधान सभा क्षेत्र-21 (अनुसूचित जनजाति) लाहौल स्पीति को ले कर केलांग मुख्यालय में एकदिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें काजा से वर्चुअल माध्यम से सहायक रिटर्निग अधिकारी हर्ष अमरेंद्र नेगी व नोडल अधिकारी भी जुड़े रहे |
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि चुनाव कार्य में चुनावी खर्च निगरानी को लेकर गठित टीमें,कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य को बेहतर ढंग व सतर्कता से करें ताकि चुनाव में खर्च होनी वाली राशि में पारदर्शिता बनी रहे।
उपायुक्त ने कहा कि चुनावी कार्यों के चलते अधिकारी संतुलित दृष्टिकोण को अपनाते हुए कार्य करें ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े ।ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्यों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी चुनाव से सम्बन्धित प्रशिक्षण व नियमों के बारे जानकारी रखें ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी समस्याओं को सुलझाने में दिक्कत पेश न आ, |
सहायक रिटर्निग अधिकारी रजनीश शर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान चुनावी व्यय को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रावधानों की भी विस्तार पूर्वक से हर एक पहलू पर प्रशिक्षण प्रदान किया।
फ्लाइंग स्क्वाड,स्टैटिसटिक्स सर्विलांस टीम,वीडियो व्यू टीम,वीडियो सर्विलेंस टीम अकाउंटिंग टीम असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्व्स एमसीएमसी व एम सी सी टीमों को भी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार विभिन्न प्रावधानों व नियमों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी |
प्रशिक्षण के दौरान सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, इलेक्शन तहसीलदार पवनकुमार ने भी चुनावी खर्च व अन्य विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालकर प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर सेक्टर ऑफिसर सहित निर्वाचन कानूगों व जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, नोडल अधिकारी मौजूद रहे ।

खास खबर: हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव

शिमला। हिमाचल की चार लोकसभा सीटों शिमला, मंडी, कांगड़ा व हमीरपुर के लिए 7 मई को अधिसूचना जारी होगी। 14 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 15 मई को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 17 मई को नामांकन वापसी होगी। 1 जून शनिवार को मतदान होगा और 4 जून को नतीजे घोषित होंगे।

वहीं, लोकसभा के आम चुनाव के साथ छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा। ये सीटें कांग्रेस के छह बागी विधायकों के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई हैं।

केंद्रीय चुनाव आयोग 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। हिमाचल प्रदेश की कुल चार लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 को होगा। हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। सभी चरणों के बाद 4 जून को मतगणना होगी।

हिमाचल की छह विधानसभा सीटों के लिए होगा उपचुनाव

चुनाव आयोग के अनुसार 26 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होगा। इसमें हिमाचल प्रदेश की छह सीटें भी शामिल हैं। इनका चुनाव भी लोकसभा चुनाव शेड्यूल के तहत ही होगा। धर्मशाला, लाहौल-स्पीति, सुजानपुर, बड़सर, गगरेट, कुटलैहड़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होगा।

crime-cum-welfare की meeting का आयोजन ।

आज दिनांक 14 मार्च 2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू श्री संजीव चौहान (H.P.S), की अध्य़क्षता में पुलिस लाईन कुल्लू (बाशिंग) की सभागार में crime-cum-welfare meeting का आयोजन किया गया । सभा में उप पुलिस अधीक्षक मनाली श्री क्षमा दत्त शर्मा (H.P.S.), उप पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय श्री राजेश कुमार (H.P.S.), उप पुलिस अधीक्षक बंजार श्री शेर सिंह (H.P.S.), के साथ सभी पुलिस थाना के प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित रहे । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव चौहान (H.P.S), ने welfare meeting में उपस्थित कुल्लू जिला के सभी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्याओं को सुना व उनका समाधान किया तथा लम्बित कल्याणकारी मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट सम्बन्धित प्रभारियों से प्राप्त की गई ।

Crime meeting के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कुल्लू जिला में इस माह के दौरान घटित अपराधों की सभी थाना प्रभारियों से जानकारी ली तथा अभियोगों के शीघ्र निपटारे हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक



केलंग 13 मार्च 2024 आगामी लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्वक संचालन के लिए आवश्यक है कि सभी दल और प्रत्याक्षी आर्दश आचार संहिता का पालन करें। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने आचार संहिता के संदर्भ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि साधारण आचरण के संदर्भ में कोई भी राजनीतिक दल और प्रत्याक्षी किसी भी प्रकार के ऐसे क्रियाकलापों में संलिप्त नही होगा, जो जातीय, सांप्रदायिक मतभेद घृणा की भावना पैदा करते हो । व्यक्तिगत छींटाकशी का प्रयोग नही किया जाए और किसी के व्यक्तिगत जीवन पर टीका टिप्पणी नही हो। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों का प्रयोग नही किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त किसी दल और प्रत्याक्षी को झंडे़ लगाने या नारे लिखने के लिए किसी व्यक्ति की भूमि या मकान आदि का उसकी सहमति के बिना उपयोग नही करना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपकाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पॉलीथीन के पोस्टरों का प्रयोग भी नही किया जाएगा। राजनीतिक दल और उम्मीदवार को सभा स्थल के बारे में स्थानीय पुलिस को समय रहते सूचित करना अनिवार्य होगा। सभाओं में लाउड-स्पीकर के प्रयोग के लिए भी संबधित अधिकारियों से अनुमति लेनी पड़ेगी।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न राजनेतिक दलों के उम्मीदवारों को आचार संहिता की अनुपालना, सर्वजनिक सम्पति का विरूपण, अभ्यथियों, राजनैतिक दलों द्वारा वूथों की स्थापना, निर्वाचन अभियान हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले वाहनों बारे, मतदाताओं के वहन के लिए असंवैदानिक रूप से वहानों का प्रयोग मतदान अभिकत्रा की नियुक्ति, मतदान दिवस के दिन अनुज्ञा प्राप्त करना, निर्वाचन व्ययों के लेखे के वाउचरों सहित पडताल निर्वाचन नियमों के अंतर्गत अपराध तथा चुनाव सम्बन्धित की अन्य अचार संहिता की अनुपालना के बारे जानकारी दी।
इस अवसर पर लोक सभा निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई आर्दश अचार संहिता के उल्लंघन न करने व अचार संहिता का कढ़ाई से अनुपालना करने का सभी राजनैतिक दलों से आग्रह किया।
इस अवसर पर सहायक प्रोग्रमर मनीष प्रभाकर द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों को suvidha app,C-vigil aap,saksham aap,voter helpline के बारे में प्रशिक्षिण दिया गया ।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, तहसीलदार निर्वाचन पवन कुमार, अधीक्षक निर्वाचन विकास कुमार, निर्वाचन कानूनगो चन्द्रकांत, ललित कुमार Joa(IT)उपस्थित रहे।

पर्यटन नगरी मनाली की अनदेखी पर खफा होटल व्यवसायी, मनाली में आयोजित एसोसिएशन की बैठक में सरकार के उदासीन रवैये के चलते पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ने पर जताई नाराज़गी ।

मनाली। विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली के प्रति सरकार के उदासीन रवैए के चलते पिछड़ रहे मनाली के पर्यटन पर होटल व्यवसायियों ने नाराजगी जताई है। होटल एसोसिएशन मनाली द्वारा अध्यक्ष मुकेश ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक कर अनेक बातों पर मंथन किया । सालभर एसोसिएशन की ओर से केंद्र और राज्य सरकार के मन्त्रियों से मुलाकात कर व पत्राचार कर उठाये मामले जनरल हाउस में रखे गए। अधिकतर मामलों को अनसुना करने पर केंद्र और राज्य सरकार के प्रति होटलियर तल्ख हुए। बैठक में कोषाध्यक्ष गौरव ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि एसोसिएशन ने राज्य में मुख्यमंत्री, केंद्र में प्रधानमंत्री से मन्त्रियों तक पर्यटन के क्षेत्र में विकास के मुद्दे रखे। नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने, हवाई सेवा के विस्तार और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए हाइवे को दुरुस्त करने का मामला उठाया। लेकिन इसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। जनरल हाउस में इस मामले को लेकर नाराजगी जताई गई। उनके अनुसार मनाली पर्यटन के क्षेत्र में लगातार पिछड़ रही है। लाखों की संख्या में पर्यटक मनाली आ रहे हैं लेकिन नए पर्यटन स्थल विकसित नहीं होने के कारण यहां ज्यादा दिन नहीं रुक पा रहे। इसके साथ ही सड़कों की खस्ताहालत भी मनाली की छवि धूमिल कर रही है। हवाई सेवा का विस्तार नहीं होने से पर्यटक दूसरे राज्यों का भी रुख कर रहे हैं। इसके लिए के के केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। हालांकि, बैठक में लेफ्ट बैंक सड़क को डबललेन करने के लिए एक हजार करोड़ का ऐलान करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया गया। इस अवसर पर होटलियरों की दिक्कतों के अलावा पर्यटन कारोबार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। होटलियरों ने बारी बारी अपने मुद्दे रखे। बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर, महासचिव निहाल ठाकुर, सहसचिव मान चन्द ठाकुर, चीफ पेटर्न गजेंद्र ठाकुर, मुख्य सलाहकार वेद राम ठाकुर, प्रेस सचिव मनु शर्मा भी मौजूद रहे।

एयर लिफ्ट किए दो मरीज, पहुंचाए कुल्लू अस्पताल।

कुल्लू। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बर्फ़बारी में फंसे लाहौल-स्पीति के बिलिंग गांव के रहने वाले 70 वर्षीय मरीज़ दोरजे जी और एक अन्य मरीज़ को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करा कर कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया और ज़िला प्रशासन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दोनों मरीज़ों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले। जनजातीय ज़िले के लोगों के साथ हमारी सरकार हमेशा खड़ी है।

अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का विधिवत् शुभारंभ , मुख्यमंत्री ने देवी-देवताओं के नजराने और बजंतरियों के मानदेय में 10-10 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा,

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान से विश्व विख्यात अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने मुख्य देवता राज माधोराय के मंदिर में शीश नवाया तथा मंदिर से शुरू हुई पारंपरिक शोभा यात्रा जलेब में भाग लिया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमलेश ठाकुर भी साथ रहीं। पारंपरिक परिधानों से सजे हजारों श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं की पालकियों को पड्डल मैदान तक पहुंचाया। यह शोभा यात्रा पड्डल मैदान में संपन्न हुई। मुख्यमंत्री ने पगड़ी समारोह में भी भाग लिया और श्री राज माधोराय मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की।
उन्होंने पड्डल में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए देवताओं के नजराने और बजंतरियों के मानदेय में 10-10 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम देव संस्कृति को मानने वाले लोग हैं। देव समाज के हित के लिए सरकार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के अयोग्य घोषित 6 विधायकों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा गडरिये की तरह उन्हें हांक कर यहां से वहां ले जा रही है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्या वजह है कि पंचकूला के पांच सितारा होटल में आराम के बाद अब उन लोगों को भाजपा चार्टेड प्लेन से देहरादून ले गई और वहां ऋषिकेश में एक सात सितारा होटल में रखा है। उन लोगों ने अंतरात्मा की नहीं बल्कि धन-आत्मा की पुकार सुनी और पार्टी तथा जनता को धोखा दिया।
उन्होंने कहा कि वह एक आम परिवार से निकल कर जनता के हकों के लिए संघर्ष करते हुए मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं। उनकी कुर्सी किसान के बेटे, कर्मचारी के बेटे की है। यह आम जनता की कुर्सी है और साजिश के साथ इसे छीनने की कोशिश करने वालों को जनता सबक सिखाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी मजबूती से जनता के लिए काम कर रही है। यह सरकार 5 साल चलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई लोकतंत्र के लिए है। भाजपा द्वारा लोकतंत्र को कमजोर करने के मंसूबे सफल नहीं होंगे।
मुख्यमंत्री ने पड्डल मैदान में विभिन्न विभागों, बोर्डों एवं निगमों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का शुभारंभ किया। उन्होंने शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर मेला समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया।
मेला समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और मेले की गतिविधियों का ब्यौरा दिया।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक चंद्रशेखर, अनिल शर्मा, भुवनेश्वर गौड़, सुरेश कुमार, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, महापौर वीरेन्द्र भट्ट, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर, कांग्रेस नेता चंपा ठाकुर, पवन ठाकुर, जीवन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा सहित मेला समिति के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
.0.