…कांग्रेस के बागी विधायक अयोग्य, पहुंचे हाई कोर्ट, अब कौन सा खेला होगा ?

शिमला। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने राज्यसभा चुनावों में पार्टी लाइन से अलग जाकर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने वाले सभी 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है। इन बागी विधायकों में राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, चैतन्य शर्मा, इंद्र दत्त लखनपाल, रवि ठाकुर व देवेंद्र कुमार भुट्टो शामिल हैं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमदित्य सिंह का नाम इस सूची में शामिल नहीं है।

आज पत्रकार वार्ता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च अदालत और कई हाई कोर्ट की अदालतों के फैसलों की रोशनी में उन्होंने सभी छः विधायकों की विधानसभा की सदस्यता को लेकर फैसला लिया है। विदित रहे कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बड़ी कार्रवाई की है। दलबदल कानून के तहत कांग्रेस के छह बागी विधायकों की सदस्यता खत्म कर दी गई है। संसदीय कार्य मंत्री ने दल-बदल कानून के तहत याचिका दायर की थी। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के पास बहुमत होने के बावजूद राज्यसभा की सीट भाजपा की झोली में जाने से सियासी घमासान मचा है। कांग्रेस के बागी विधायकों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। सभी छह बागी विधायक अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं। कांग्रेस के छह बागी विधायकों के भविष्य पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने फैसला सुना दिया है।

कांग्रेस विधायक और संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने दलबदल विरोधी कानून के तहत छह विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए याचिका दायर की थी। दरअसल, स्पीकर ने कल दोनों पक्षों को सुना था। आज स्पीकर ने फैसला सुनाया है। बागी विधायकों पर आरोप है कि भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी के पक्ष में व्हिप जारी होने के बावजूद वोटिंग की।

कांग्रेस से बागी हुए विधायक

इसके अलावा बजट पारित करने के दौरान व्हिप जारी होने के बावजूद ये सदन से गैर हाजिर रहे। बागी हुए कांग्रेस विधायकों में राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, देवेंद्र कुमार भुट्टो, इंद्रदत्त लखनपाल और चैतन्य शर्मा के नाम शामिल हैं।

2.42 लाख महिलाओं को मिलेगी प्रतिमाह 1500 रुपये पेंशन, मुख्यमंत्री ने केलांग से किया इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना का शुभारंभ , लाहौल-स्पीति के स्कूलों में सर्दियों में होंगी छुट्टियांः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना की शुरूआत की। इस योजना के तहत जिला लाहौल-स्पीति की 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह पेंशन प्रदान की जाएगी। उन्होंने जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर में बीडीओ कार्यालय, दारचा में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने, केलांग में सीवरेज स्कीम तथा पानी की निकासी की योजना शुरू करने व शहर के सौंदर्यीकरण की योजना बनाने, टिंडी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा मडग्रान में पशुपालन विभाग की डिस्पेंसरी खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति में गर्मियों में स्कूल खुले रहेंगे और सर्दी में छुट्टियां होंगी।
‘जुले’ कहकर अपने भाषण की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में -9 डिग्री तापमान में भी स्थानीय लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं तथा लोगों का उत्साह देखकर आनंदित हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से अपनी सभी गारंटियों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहला हिमाचल दिवस स्पीति घाटी के काजा में मनाया था और वहां 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह प्रदान करने की घोषणा की गई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा ‘आज मैं अपना वादा पूरा करने के लिए आया हूं। जिला लाहौल-स्पीति में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना शुरू करने के साथ-साथ प्रदेश में 1100 रुपये पेंशन प्राप्त करने वाली 2.37 लाख महिलाओं को भी मैं एक फरवरी 2024 से 1500 रुपये प्रदान करने की घोषणा करता हूं। इस प्रकार प्रदेश की 2.42 लाख महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये की पेंशन प्राप्त होगी। हम जो कहते हैं, वह करते हैं। हम अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और आत्मनिर्भर हिमाचल की नींव रखने के लिए आए हैं।’
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बजट 2024-25 में राज्य सरकार ने सभी वर्गों के लिए योजनाएं शुरू की हैं। विधवा महिलाओं के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च वहन करने की योजना आरंभ की है। इसके साथ ही मनरेगा दिहाड़ी में 60 रुपये वृद्धि कर इसे 240 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये किया। उन्होंने कहा कि दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने वाला हिमाचल प्रदेश पहला राज्य बन गया है, जहां गाय का दूध खरीद का न्यूनतम मूल्य 45 रुपये तथा भैंस का दूध 55 रुपये प्रति लीटर तय किया गया है। इसके साथ ही प्राकृतिक खेती के गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये प्रति किलोग्राम तथा मक्की का रेट 30 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया गया है। कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए तथा बकाया राशि का भुगतान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। साथ ही पुलिस की डाइट मनी को पांच गुणा बढ़ाकर 210 रुपये से 1000 रुपये किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़कियों की शादी की आयु 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज दर पर 20 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार ने डॉ. वाई.एस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना आरंभ की है।
उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने उन्हें खाली खजाना विरासत में दिया, लेकिन इसके बावजूद पिछले एक वर्ष में वर्तमान सरकार ने इस व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास किए। सरकार ने पहले बजट में आत्मनिर्भर हिमाचल की नींव रखी क्योंकि कर्ज पर निर्भर नहीं रहा जा सकता और राजस्व में वृद्धि के उपाय तलाशे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का है इसलिए अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ का दर्जा देने के लिए कानून बनाने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बना। यह अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का राज्य सरकार का संवेदनशील प्रयास है।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अपनी गांरटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के कई प्रतिबंध लगने के बावजूद पुरानी पेंशन को बहाल किया है, ताकि वह बुढ़ापा सम्मानपूर्वक गुजार सकें। वहीं राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई पुरानी पेंशन स्कीम को वापस ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने इतिहास की सबसे बड़ी आपदा का सामना किया, जिसमें 525 लोगों की मौत हुई तथा 16000 घरों को नुकसान हुआ। केंद्र सरकार से कोई भी मदद न मिलने के बावजूद राज्य सरकार ने 4500 करोड़ रुपये का पैकेज आपदा प्रभावितों को दिया, जिसके तहत पूर्ण रूप से घर क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा राशि को 1.30 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया गया है।
सांसद प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री का लाहौल-स्पीति में स्वागत किया और विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिए जिलावासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार विपरीत परिस्थितियों में काम कर रही है और सभी वर्गों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को शुरू किया है तथा महिलाओं को 1500 रुपये प्रदान करने की पहल भी लाहौल-स्पीति से कर दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस योजना का लाभ चरणबद्ध तरीके से सभी जिलों में महिलाओं तक पहुंचाया जाएगा।
विधायक रवि ठाकुर ने 70 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजना के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जनजातीय क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने जिलावासियों को लाहौल शरद उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि यह एक आपसी मेल-जोल तथा यहां की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करने का मंच है।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा दान की कई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने जिला पुलिस की कॉफी टेबल बुक का अनावरण भी किया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा ठाकुर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गेलसन ठाकुर, उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, निदेशक ईसोमसा प्रदीप ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
.0.

ग्राम पंचायत सोहर में मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने गिनाई,  सरकार की सवा साल की उपलब्धियां, सुनीं जन समस्याएंमंडी के संधोल क्षेत्र में हुआ सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम।

संधोल,मंडी, 24 फरवरी। मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार आत्मनिर्भर हिमाचल के निर्माण के लिए काम कर रही है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक मजबूती महत्वपूर्ण है। इसलिए सीएम ने बजट में ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी बढ़ाने पर फोकस किया है। उन्होंने कहा कि यह बजट हिमाचल के उज्ज्वल भविष्य का बजट है।
वे मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा के संधोल क्षेत्र की सोहर पंचायत में शनिवार को आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर उनके साथ रहे। कार्यक्रम में उपायुक्त अपूर्व देवगन, एसडीएम धर्मपुर राजेन्द्र गौतम समेत जिला और धर्मपुर प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

संधोल क्षेत्र की 16 पंचायतों की समस्याओं का समाधान

कार्यक्रम में संधोल क्षेत्र की 16 पंचायतों को शामिल किया गया था। इनमें संधोल के साथ नेरी, सोहर, दतवाड़, घनाला, गवैला, टोरखोला, देवगढ़, भदेहड़, बैरी, कोठुवां, धलारा, भूर, विंगा, सकलाणा ग्राम पंचायतें शामिल थीं। अवस्थी ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निपटारे के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में लगभग 40 समस्याएं और 105 के करीब मांग प्रस्ताव प्राप्त हुए। मुख्य संसदीय सचिव ने सभी समस्याओं का मौके पर निपटारा करने के साथ मांग प्रस्तावों पर उपयुक्त कार्रवाई का भरोसा दिया।
उन्होंने अधिकारियों को जन समस्याओं के समाधान के लिए जमीनी स्तर पर काम करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने लोगों द्वारा रखी विभिन्न मांगों पर संबंधित विभागों को यथाशीघ्र विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सौंपने को कहा। कार्यक्रम में मुख्यतः राजस्व, सड़कें, बस सेवा चलाने, आपदा राहत, ग्रामीण विकास इत्यादि से जुड़े मामले आए।

संधोल में मजबूत होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

संजय अवस्थी ने कहा कि सिविल अस्पताल संधोल के भवन के बचे हुए निर्माण कार्य को समयबद्ध पूरा कराने के लिए जितनी धनराशि की जरूरत होगी, वह जल्द मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने संधोल अस्पताल में डॉक्टरों के रिक्त पदों को प्राथमिकता पर भरने का भरोसा दिलाया । विशेषकर स्त्री रोग विशेषज्ञ और मेडिसिन के डॉक्टर मुहैया कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान है। इन क्षेत्रों की मजबूती को लेकर निर्णायक कदम उठाए गए हैं।
संजय अवस्थी ने कहा कि सुक्खू सरकार प्रदेश के लोगों की सारी उम्मीदों और आशाओं को पूरा करेगी। लोगों को उनके घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। गांव और गरीब की सेवा सरकार का परम ध्येय है। उन्होंने अधिकारियों से पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

बेमिसाल हैं सरकार की सवा साल की उपलब्धियां

संजय अवस्थी ने प्रदेश सरकार की सवा साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की। आपदा से निपटने के लिए 4500 करोड़ का आपदा पैकेज जारी किया। अनाथ बच्चों के लिए सुखाश्रय योजना शुरू कर 4000 अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया। बेरोजगार युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये से राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना शुरू की। गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र राजीव गांधी गवर्नमेंट मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया। पहले चरण में प्रदेश में 18 स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम आरम्भ करने का निर्णय लिया है।
श्री अवस्थी ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार प्रदेश पर 90 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ गई है।प्रदेश को इससे उबारने के साथ मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार संसाधन सृजन, जन कल्याण और युवा तथा महिला विकास पर काम कर रही है। इस बार का बजट इसी मकसद को केंद्रित है।

शिक्षा,स्वास्थ्य और खेलों में अव्वल बनेगा धर्मपुर – चंद्रशेखर

इस अवसर पर धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने मुख्य संसदीय सचिव का स्वागत करते हुए उन्हें क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मपुर क्षेत्र के विकास लिए पैसे की कोई कमी नहीं रखी है। इससे क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य की मजबूती के साथ साथ खेलों के क्षेत्र में सुविधाओं के विकास पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागों को धर्मपुर के युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर बनाने के लिए प्लान तैयार करने को कहा।
विधायक ने क्षेत्र में रोड़ कनेक्टिविटी पर बड़े पैमाने पर सुधार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि सीएम ने 25 जनवरी के धर्मपुर प्रवास के दौरान संधोल-धर्मपुर वाया सिद्धपुर तथा संधोल – कोठुआं-मढ़ी-धर्मपुर सड़क के स्तरोन्नयन को 10-10 करोड़ रुपये दिए हैं। विधायक ने कहा कि इसके अलावा बकर खड्ड से धर्मपुर कॉलेज रोड़ तथा झंगी सड़क का स्तरोन्नयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मपुर और संधोल के योजनाबद्ध विकास के लिए इन्हें नगर पंचायत के तौर पर विकसित करने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को बल्लां नाले के तटीकरण की दिशा में काम निर्देश दिए।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने बांटी प्रचार सामग्री, गीत संगीत से सरकार की उपलब्धियों का किया बखान

संधोल में हुए कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम को लेकर विशेष रूप प्रकाशित प्रचार सामग्री का वितरण किया। विभाग ने सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को संकलित कर तैयार की गई बुकलेट तथा अन्य प्रचार सामग्री भी लोगों को भेटं की। कार्यक्रम में सूचना एवं। जन सम्पर्क विभाग के नाटय दल ने गीत संगीत के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत करवाया।

विभागों ने स्टॉल लगाकर बताई जन कल्याणकारी योजनाएं

कार्यक्रम में सभी विभागों में स्टॉल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य और आयुष विभाग ने विशेष कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांचा। मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।

लोगों को भाया सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम

मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी की अध्यक्षता में धर्मपुर विधानसभा के संधोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोहर में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम लोगों को खूब पसंद आया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जन कल्याण को समर्पित सरकार के इस नए कार्यक्रम की खुले मन से तारीफ की। अनेक लोगों ने एक स्वर में कहा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश की जनता से दिल से जुड़े हैं। यह कार्यक्रम उनकी जन हितैषी सोच का प्रतिफल है। सरकार के जनता के द्वार आने से विकास भी आखिरी कोने तक पहुंचेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री का जितना आभार जताएं कम है।

शिमला के पंदोआ में 03 से 09 मार्च तक होगा चैंपियनशिप का आयोजन, एशियाई राफ्टिंग प्रतियोगिता के संदर्भ में उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित,

शिमला, फरवरी 23 – उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में एशियाई राफ्टिंग प्रतियोगिता के संदर्भ में बैठक की अध्यक्षता की। यह प्रतियोगिता सुन्नी तहसील के पंदोआ क्षेत्र में 3 मार्च से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस भव्य प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रतियोगिता के आयोजन से शिमला जिला के साहसिक खेलों के पर्यटन स्थल अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपना स्थान सुनिश्चित करेंगे जिससे राज्य की सकल घरेलू उत्पाद में इजाफा होगा।

उपयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों से प्रतियोगिता के स्थान का संयुक्त निरीक्षण, बायो शौचालय, पेयजल, आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सुविधाएं, सफाई व्यवस्था तथा सुचारू यातायात बारे गहनता से विचार विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन संभव हो सके।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी संजय भगवती ने बैठक का संचालन किया और उपायुक्त को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के संदर्भ में जानकारी प्रदान की।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, जिला खेल अधिकारी राकेश धौटा, जिला भाषा अधिकारी अनिल हार्टा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

उपायुक की अध्यक्षता में बैठक

स्कूली बच्चों से भरी बस गिरी, कई घायल ।


आज दिनांक 23 फरवरी, 2024 को थाना बंजार के अंतर्गत समय करीब 10.15 बजे घियागी में मिनेर्वा स्कूल बस नंबर एचपी 29b 4108 के दुर्घटना का होने की सूचना है। जिसमें 6 /7 बच्चों को हल्की चोटें आई है। जिन्हें उपचार हेतु बंजार अस्पताल लाया जा रहा है।

बस पहाड़ी से गिरी

डाइट मनी बढ़ाने पर मुख्यमंत्री का आभार ।

कुल्लू पुलिस ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के नेतृत्व में शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से मुलाकात कर डाइट मनी बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। बजट में सरकार ने प्रदेश के पुलिसकर्मी की डाइट मनी में पांच गुना बढ़ोत्तरी की। पूरा पुलिस विभाग सरकार के फ़ैसले से बेहद खुश हैं और सरकार के आभारी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पुलिस का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री संग

कैरियर काउंसलिंग और गाइडेंस पर कार्यशाला आयोजित

केलंग ।  जिला कार्यक्रम अधिकारी लाहौल स्पीति के द्वारा जिला उपायुक्त के सभागार में Career Counseling and Guidance for the Students पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति राहुल कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर विभिन्न भागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहें। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला केलंग तथा केंद्रीय विद्यालय केलंग के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यालय में अपने भविष्य के बारे में सही निर्देश एवं करीयर काउन्सलिंग प्राप्त करने पहुंचे थे। इस अवसर पर उपायुक्त के द्वारा बच्चों को सिबिल सेवा की परीक्षा तथा इसकी सही तैयारी करने के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों से एक बेहतर नागरिक बनने और मेहनत और लगन से परीक्षाओं की तैयारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में की गई कठिन परिक्षम व त्याग से भविष्य में अच्छे मकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वाहन किया कि वह अपने दिनर्चाय में खेलकूद के साथ पढाई के साथ समाचार पत्रों व इंटरनेट का सही दिशा में इस्तेमाल करें ताकि जीवन में सफलता हासिल कर समाज के निमार्ण में अपनी अह्म भूमिका रखें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मंयक चौधरी के द्वारा पुलिस सेवा इसके आयाम तथा इससे सम्बन्धित तैयारियों के बारे में उपस्थित बच्चों को जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने व कानून की पालना करने का आहवाहन किया । इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी अनिकेत वानवे द्वार बच्चों को भारतीय वन सेवा परीक्षा के बारे में जानकारी दी तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक रहते हुए इस की संरक्षण के लिए उचित कदम उठाने का आहवाहन किया । इस अवसर पर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम उपमंडल अधिकारी रजनीश शर्मा के द्वारा बच्चों को हिमाचल प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारियों के बारे में ज्ञान वर्धक जानकारी दी तथा जीवन में सफलता हासिल करने के लिए कडी मेहनत करने का आहवाहन किया और अपने रूचि के अनुसार केरियर चुनने के लिए अभी से दिशा तह करने का आग्रह किया । इस अवसर पर परियोजना अधिकारी सोनू गोयल विभिन्न परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते हुए हर दिन सभी विषयों के दस प्रश्न अनिवार्य तौर पर सिखने की सलाह दी।
इस अवसर पर डा0 अकशिता ने मेडिकल परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सीमा सडक संगठन के मेजर रवि शंकर ने एनडीए तथा सीडीएस परीक्षा की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उपायुक्त ने समय समय पर इस तरह के केरियर काउन्सलिंग के बारे में आने वाले समय में कार्यशाला आयाजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की और से बेटी बचाओं बेटी पढाओं के तहत दसवीं तथा वाहरवीं कक्षा में प्रथम पांच स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को लेपटोप वितरित किये जाऐगें ताकि बेटियों में प्रतियोगिता की भावना को विकसित किया जा सके।

शिवरात्रि मेले को लेकर अधिकारियों से मौके पर ली फीडबैकड, डी सी अपूर्व देवगन अधिकारियों के साथ पहुंचे पड्डल मैदान

मंडी, 17 फरवरी। शिवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने अधिकारियों के साथ पड्डल मैदान का दौरा किया। पड्डल मैदान में उनके साथ एसपी मंडी साक्षी वर्मा, एडीसी रोहित राठौर, एडीएम डॉ मदन कुमार, एसडीएम ओम कांत ठाकुर, नगर निगम आयुक्त एचएस राणा सहित जिला के आलाधिकारी और सर्व देवता कमेटी के प्रधान शिवपाल शर्मा और सदस्य पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों और सर्व देवता कमेटी के सदस्यों के साथ पड्डल मैदान का दौरा किया और मेले के आयोजन बारे फीडबैक ली। उन्होंने अधिकारियों द्वारा दी गई फीडबैक को लेकर एक-एक पहलू को ध्यान से देखा और आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले लोगों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने मेले में साफ-सफाई को लेकर भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए और कहा कि पड्डल मैदान में जगह-जगह डस्टवीन स्थापित किए जाएंगे और समुचित मात्रा में सफाई कर्मीयों की तैनाती होगी। वह देवी-देवताओं के पड्डल मैदान में बैठने वाले स्थान पर भी गए और कहा कि मेले में यहां आने वाले देवी देवताओं के बैठने की अच्छी व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बल्लभ कॉलेज में निर्माणाधीन भवन के प्रांगण में पड़े अनावश्यक सामान को भी वहां से हटाने के निर्देश दिए ताकि देवताओं के वहां विराजमान होने के लिए खुला स्थान उपलब्ध हो सके। उन्होंने अधिकारियों को पड्डल मैदान में बन रही क्रिकेट पिच को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने जलेब के पड्डल मैदान में पहुंचने पर वहां की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले की पहली जलेब 9 मार्च को निकाली जाएगी। मध्य जलेब 12 को तथा तीसरी व अंतिम जलेब 15 मार्च को निकलेगी। इनमें आकर्षक झांकियां भी शामिल होंगी।

शिवरात्रि मेले की फीडबैक लेते डी सी मंडी

ब्याज श्रेणी में सेंटर जोन आईस हॉकी कप की विजेता, गर्ल्स श्रेणी में तोंद जोन प्रथम

आइस हॉकी एसोसियेशन लाहुल स्पिति और रॉयल इन्फील्ड के संयुक्त तत्वाधान से आईस हॉकी कप 2024 और आईस स्पीड स्केटस का  समापन समारोह  बुधवार को आइस हॉकी रिंक काजा में किया गया।

 समापन समारोह में आईस हॉकी एसोसियेशन आफ हिप्र के अध्यक्ष अभय डोगरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि को आईस हॉकी एसोसियेशन आफ लाहुल स्पिति और रॉयल इन्फील्ड की ओर से भी सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में पांचों गोम्पाओं के प्रमुख लामाओं को सम्मानित किया गया। इनमें कीह, काजा, कुंगरी, ढंखर और ताबो से लामा मोजूद रर्हे

आईस हॉकी स्पिति कप 2024 में ब्यॉज श्रेणी में सेंटर जोन विजेता रही । वहीं पिन जोन उप विजेता रही । इसके साथ गर्ल्ज श्रेणी में तोद जोन विजेता रही । इसके साथ ही   रनर अप शम जोन रही।  इसके अलावा स्पीड स्केटस की विभिन्न श्रेणीयों में विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। स्पीड स्केटस की ओपन ब्यॉज में थिन्न्ले नोरबू विजेता और उप विजेता तेंजिन दोरजे रहे। इसके अलावा गर्ल्ज श्रेणी में तेंजिन देकांग विजेता और अंगरूप चोमो उप विजेता रहे। मुख्यतिथि ने सभी खिलाड़ियों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

मुख्यातिथि अभय डोगरा ने कहा कि रायल इन्फील्ड और आईस हॉकी एसोसियेशन आफ लाहुल स्पिति ने एक नई शुरूआत की है। स्पीति कप अब हर साल इसी तरह यहां पर आयोजित होगा ताकि स्पिति के अपने खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिल सके और अच्छे खिलाड़ी निकल कर आ सके। आईस हॉकी काफी मुश्किल और मंहगा खेल है। लेकिन प्रशासन और स्पोर्संस्ड के माध्यम से बच्चों आईस हॉकी के उपकरण यहां पर मिल पा रहे है। कोई भी प्रतियोतिगता हो स्पिति की टीम बिना मैडल के अब लौट कर नहीं आती है। यह हमारी स्पिति के लिए गर्व की बात है । स्पिति कप में जो टीम जीत गई है उन्हें अपना प्रदर्शन इसी तरह भविष्य में भी रहना होगा। वहीं जो टीम हारी है उसे कड़ी मेहनत करते हुए अपनी खामियों को दूर करना होगा।

एडीसी राहुल जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्पिति कप का आयोजन पहली बार हो रहा है। रॉयल इन्फील्ड ने 23 लाख रूपए से अधिक की लागत के आईस हॉकी के उपकरण स्पिति के बच्चों के लिए दिए है। स्पिति में छह क्लब बनाए गए है जहां पर एक महीने से अधिक बच्चों को बेसिक आइस हॉकी का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद इन्हीं से टीमें बनाई गई जोकि स्पिति कप में हिस्सा ले रही है। लोसर, हल, काजा, शिचलिंग, लालूंग और सगनम क्लब की टीमें शामिल है।

विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि स्पिति कप के सफल आयोजन के लिए रॉयल इन्फील्ड और आइस हॉकी एसोसियेशन लाहुल स्पिति के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। प्रदेश सरकार शीतकालीन खेलों के लिए हर संभव सहायता कर रही है। इसी कड़ी में पहली बार स्पिति में इस तरह का अपना आईस हॉकी कप का आयोजन हो सका है। प्रदेश सरकार  स्पिति में आइस हॉकी का आधारभूत ढांचा विकसित करने की दिशा में तीव्र गति से कार्य कर रही है।

समापन समारोह में बेस्ट ब्यॉज प्लेयर फुचोंक बांगचुक  और बेस्ट गर्ल्ज प्लेयर  तेंजिन दिग्योंग को भी सम्मानित किया। मुख्य कोच अमित बेलबाल सहित सभी कोच को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  पदमा नाडोल, पन्मा छोमो,  तेंजिन छोडोन, छेरिंग दोरजे, छेरिंग यांगचुक, तेंजिन, तेंजिन डोल्मा , तेंजिन तोमदन, प्रशांत ठाकुर और जॉमकित को आईस हॉकी उपकरण दिए गए । ये उपकरण हिमालय एक्सपीरियसं की ओर से मंयक भोजने, किंजल पटेल, और सुधीर अहूजा ने दिए है।

इस अवसर पर एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी, तहसीलदार भूमिका जैन, बीडीओ दिक्षित राणा, एसडीओ विद्युत विभाग पीयूष, सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

शरद उत्सव 2024 की तैयारियां पूरी, 19 फरवरी, 2024 से शुरू

DC लाहौल स्पीति

केलंग 16 फरवरी 2024 लाहौल घाटी में पर्यटन एवं स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा दिये जाने के उददेश्य से स्नो फेस्टिबल / लाहौल शरद उत्सव 2024 का आगाज दिनांक 19 फरवरी 2024 को उदयपुर में लता ठाकुर मेमोरियल स्टेडियम के मैदान में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा दिनांक 24 फरवरी 2024 को पुलिस मैदान केलांग में मनाये जाने और लाहौल के अन्य स्थानों जैसे गोंदला/ जिस्पा / तोद खंगसर/ सिस्सू/ कोकसर इत्यादि स्थानों में भी मनाये जाने का प्रस्तावित है जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता इत्यादि करवाया जाना है। यह जानकारी उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि स्नो फेस्टिबल का मुख्य आकषर्ण जिसमें विभागीय प्रदर्शनियां/ पारम्परिक कलाकृतियां की पदर्शनी हस्तशिल्प और हथकरधा आदि पारम्परिक फूड स्टॉल/ हिम शिल्प प्रतियोगिता तीरअंदाजी बुनाई रस्साकसी/ बैडमिंटन /वॉलीबाल आइस स्केटिंग / स्नो स्की और स्नो बोर्ड / स्नो मेराथन/ पारम्परिक संगीत संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाऐगे
उपायुक्त ने बताया कि स्नोक्राफट/ तीरअंदाजी/बुनाई प्रतियोगिता रस्साकसी बैडमिंटन और वॉलीबॉल हेतु स्थानीय लोगों की सहभागिता के साथ लाहौल के विभिन्न स्थानों पर प्रतियोगिता करवाये जाऐगें तथा अन्त में सम्पूर्ण लाहौल घाटी से सर्वश्रेष्ठ घाटी चैंपियन व्यक्ति/दल चुना जाएगा या सर्वश्रेष्ठ का खिताब दिया जाऐगा।
उपायुक्त ने बताया कि आइस स्केटिंग और स्नोबोर्ड तथा स्नो मैराथन प्रतियोगिता में सहभागिता हेतू सभी के लिए वचमद रखा जाएगा जोकि मार्च माह के अंत के दिनां में करवाया जाऐगा।
उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों में शरद उत्सव के दौरान के आयेजन हेतु तिथि निधारित नही हुई है मौसम तथा अन्य उपयुक्त तिथियों के अनुसार जल्द ही निधारित कर सभी को अवगत करवा दिया जाऐगा। स्नो फेस्टिबल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय महिला मण्डलों युवा मण्डलों एवं स्थानीय उभरते कलाकारों को अवसर दिया जाएगा ताकि घाटी में पुरानी परम्पराओं रिति रिवाजों एवं संस्कृति को संरक्षित किया जा सके। वाद्य यंत्र वादकों को भी आयोजन के दौरान विभिन्न स्थलों पर आमंत्रित किये जाएगें साथ ही जनजातीय रिति रिवाजों एवं परम्पराओं पर एक सेमीनार का आयोजन जनजातीय संग्रहालय केलांग के हाल में करवाया जाएगा।
आयोजन के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्वीप गतिबिधियों भी चलाई जाएगी।