मणिकर्ण के कटागला, बजौरा और खोखण

रविवार देर रात कुल्लू जिला के कटागला और बजौरा क्षेत्र में बादल फटने की घटना से किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन निजी और सार्वजनिक संपत्ति को काफी क्षति पहुंची है। उपायुक्त यूनुस ने बताया कि मणिकर्ण घाटी के कटागला गांव में फंसे लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित निकाल लिया है और प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की गई है।

उपायुक्त ने बताया कि बजौरा नाले में बाढ़ आने से सड़क, एक पैदल पुल, गौसदन और स्थानीय किसानों की फसल का नुक्सान हुआ है। बजौरा गौसदन से लगभग 20 जानवरों को कुल्लू के गौसदन में शिफ्ट किया गया है। कुछ घायल जानवरों को भी प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू के गौसदन में भेजा गया है। उपायुक्त ने बताया कि पिछले महीने बजौरा गौसदन के स्वस्थ जानवरों को अन्य चरागाहों में छोड़ा गया था। कुछ कमजोर और बीमार जानवरों को बजौरा में ही रखा गया था। बजौरा नाले में बाढ़ के बाद इन जानवरों को सुरक्षित निकालकर कुल्लू शिफ्ट किया गया है।

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि वे खराब मौसम में नदी-नालों और भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें। उन्होंने बताया कि जिला में बीती रात हुई भारी बारिश से हुए नुक्सान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने जिला में किसी भी तरह की आपात स्थिति की जानकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टाॅल फ्री नंबर 1077 पर देने का आग्रह भी किया।

—————–

जिला में मंगलवार को भी बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

खराब मौसम को देखते हुए कुल्लू जिला के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान मंगलवार को भी बंद रहेंगे। उपायुक्त यूनुस ने कहा कि जिला में लगातार भारी बारिश के चलते यह निर्णय लिया गया है।

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना लक्ष्य  :  गोविंद सिंह ठाकुर, टियारा गांव में वन मंत्री ने रोपा अर्जुन का पौधा।

धर्मशाला, 5 अगस्त : वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रविवार को कांगड़ा के तियारा में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनमंच के माध्यम से प्रदेश सरकार ने लोगों के घरद्वार पर उनकी समस्याओं के तुरंत समाधान की व्यवस्था की है। सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा आरंभ किए गए इस अभिनव कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया।
इससे पहले, गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रातः 11 बजे कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तियारा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कांगड़ा ब्लॉक व रैत ब्लॉक की कुल 10 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निदान किया गया। इनमें तियारा, समीरपुर खास, सलोल, चकवन समीरपुर, तरखानगढ़, वैदी, डुगयारी, सनौरा, भड़ियारा और मेहरना पंचायतें शामिल रहीं। कार्यक्रम में करीब 2000 लोगों ने भाग लिया।
इस मौके वन मंत्री ने जनमंच को जनता का अपना मंच बताया और कहा कि जनमंच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का घरद्वार निपटारा करना है ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। सरकार ने लोगों की समस्याओं को जानने और समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश के सभी हलकों में प्रत्येक माह जनमंच कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसमें एक मंत्री की मौजूदगी में सभी विभाग मौक पर मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं का निदान करेंगे। उन्होंने कहा कि जो शेष समस्याएं रहेंगी, उन्हें भी समयबद्ध निपटारे के साथ लोगों का सूचित किया जायेगा।

गरीबों, वंचितों का कल्याण प्राथमिकता
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार समाज के कमज़ोर व उपेक्षित वर्गों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयुसीमा को 80 वर्ष से घटा कर 70 वर्ष किया गया है। सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि विकास के लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचें। उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की पेंशन बढ़ाकर 1300 रुपये प्रतिमाह की गई है।
गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को बांटे एलपीजी कनेक्शन
इस मौके गोविंद सिंह ठाकुर ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 12 लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की है। इस योजना से प्रदेश के 1 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। इन परिवारों की गृहिणियों को रसोई गैस सिलेंडरों की जमा राशि और गैस चूल्हे के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए सरकार हर गैस कनेक्शन पर 3500 रुपए का खर्च वहन करेगी।
कार्यक्रम में प्राकृतिक आपदा के प्रभावितों को 8 लाख 16 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की गई। इसके तहत दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले दो लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि के चेक भेट किए गए।

3 दिनों में लगाए साढ़े 17 लाख से अधिक पौधे
वन मंत्री ने लोगों का आह्वान किया कि वन संरक्षण को महत्व देते हुए सभी अपने जन्मदिन अथवा अन्य धार्मिक एवं सामाजिक उत्सव पर एक-एक वृक्ष अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं और प्रकृति, परिस्थितिकि एवं ऋतुओं के संतुलन को बनाये रखने में सहायक होते हैं।
उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान-2018 के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने राज्य में 12 जुलाई से 14 जुलाई तक लोगों की सहभागिता से पौधारोपण का विशेष अभियान चलाया था। इस दौरान प्रदेश भर में साढ़े 17 लाख से अधिक पोधे लगाए गए।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वातावरण को स्वच्छ रखने एवं अपनी जीवन में हरियाली कायम रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें और लगाए गए पौधों की देखभाल भी करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में उपायुक्त संदीप कुमार ने अवगत करवाया कि प्री जनमंच अवधि में संबंधि 10 पंचायतो में पात्र लोगों को गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बुढ़ापा, विधवा तथा दिव्यांग पैंशन, जनधन योजना, बेटी है अनमोल, डिजीटल राशन कार्ड, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण व टीकाकरण, हर घर में शौचालय इत्यादि योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना तय किया गया है।इसके अतिरिक्त क्षेत्र में लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर और स्वच्छता शिविर लगाए गए।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में करीब 140 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। कार्यक्रम में कांगड़ा रैडक्रॉस सोसायटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 20 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2018 के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त लोगों को ईपीडीएस एप के बारे में भी जानकारी दी गई।


लोगों ने जताया आभार
इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने जनमंच के तहत उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाया। लोगों ने हिमाचल सरकार की घरद्वार पर उनकी समस्याओं का त्वरित एवं स्थाई समाधान करने की इस अनूठी पहल की सराहना की और मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार के प्रति आभर प्रकट किया।
कार्यक्रम में आए 269 मामले
इस दौरान जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 269 मामले दर्ज किए गए। अधिकतर समस्याएं सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, लोक निर्माण, विद्युत, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा विभाग से जुड़ी थीं। समस्याओं का निपटारा अगले 10 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। इसके अलावा मौके पर 29 प्रमाण पत्र बनाए गए।
कार्यक्रम में यह भी अवगत करवाया गया कि जनमंच से पूर्व की अवधि में कुल 96 मामले प्रशासन के समक्ष आए थे, इन में से 62 मामलों को जनमंच दिवस से पूर्व हल कर लिया गया था। जनमंच दिवस से पूर्व के 10 दिनो में म्यूटेशन के 85 मामले भी निटपटाए गए।
कार्यक्रम में सभी विभागों ने अपने अपने स्टॉल लगाकर लोगों को विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।
वन मंत्री ने रोपा अर्जुन का पौधा
इससे पहले वन मंत्री ने तियारा गांव में वन विभाग द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने स्वयं अर्जुन का पौधा लगाया।कार्यक्रम में गांववासियों ने एवं विभाग के अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया।
इस अवसर पर विधयाक नगरोटा बगवां अरूण मेहरा, विधायक जयसिंहपुर रविंद्र धीमान, कांगड़ा के पूर्व विधायक संजय चौधरी, उपायुक्त संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल, कांगड़ा जिला के लिए जनमंच की पर्यवेक्षक राखिल काहलों, कांगड़ा के एसडीएम शशीपाल नेगी सहित सभी विभागों के जिलास्तर के अधिकारी एवं पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में संबंधित पंचायतों के लोग उपस्थित थे।

सरकार ने आम लोगों को दिया समस्याएं रखने का मौका: सरवीण, जनमंच के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं अधिकारी, मंगलौर में आयोजित जनमंच में शहरी विकास मंत्री ने दिए निर्देश

आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रमों की तीसरी कड़ी में रविवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र के गांव मंगलौर में जनमंच आयोजित किया गया। शहरी विकास, आवास, नगर व ग्राम नियोजन मंत्री सरवीण चैधरी की अध्यक्षता में आयोजित किए गए जनमंच में बंजार क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों मंगलौर, श्रीकोट, कलवारी, पलाहच, देउठा, चनौन, थाटीबीड़, गोपालपुर, चकुरठा और कोटला के बाशिंदों की समस्याओं का समाधान किया गया।

इस अवसर पर सरवीण चैधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रम का उददेश्य आम लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घरद्वार पर ही करना है। प्रदेश सरकार ने व्यापक मंथन के बाद ही इस कार्यक्रम का समय महीने का पहला रविवार तय किया है और आम लोगों को अपनी समस्याएं सरकार तक पहुंचाने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। इससे सरकार को अपनी योजनाओं के कार्यान्वयन तथा विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में भी महत्वपूर्ण फीडबैक मिल रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं जनमंच कार्यक्रम की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। शहरी विकास मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनमंच में उठाए जाने वाले सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल करकेे आम लोगों को त्वरित राहत प्रदान करें।

मंगलौर स्कूल भवन और कोटला-गोपालपुर पेयजल योजना के कार्य मंे विलंब का कड़ा नोटिस लेते हुए सरवीण चैधरी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनकी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी कार्य में अनावश्यक रूप से विलंब करने वाले ठेकेदारों पर अधिकारी कड़ी कार्रवाई करें तथा विकास कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कार्यक्रम के दौरान ई-समाधान के माध्यम से प्राप्त 89 जनशिकायतों का निपटारा किया गया। इनके अलावा मौके पर ही लोगों की ओर से उठाए गए 13 अन्य मामलों पर भी चर्चा की गई और इनके त्वरित निपटारे के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

इस मौके पर विधायक सुरेंद्र शौरी ने शहरी विकास, आवास, नगर व ग्राम नियोजन मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चैधरी, जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एडीएम अक्षय सूद और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

———–

समस्याओं के निपटारे के साथ-साथ मिली कई अन्य सुविधाएं

10 पंचायतों के बाशिंदों को एक ही छत तले प्रदान की गई कई सुविधाएं

बंजार विधानसभा क्षेत्र के गांव मंगलौर में रविवार को आयोजित जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से न केवल क्षेत्र की दस पंचायतों के लोगों की कई समस्याओं का निपटारा किया गया, बल्कि उन्हें मौके पर एक ही छत तले कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की गईं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और आयर्वेद विभाग ने मुफ्त मेडिकल चैकअप कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों ने 160 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और 40 लोगों के खून व शुगर की जांच की।

राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर ही जमीन-जायदाद संबंधी मामलों के 32 इंतकाल किए और मौके पर ही 40 सर्टिफिकेट व अन्य आवश्यक दस्तावेज भी जारी किए। खाद्य आपूर्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, वाहन व ड्राईविंग लाइसेंसिंग शाखा और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी मौके पर लोगों को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी किए। इसके अलावा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई।

————-

119 महिलाओं को गैस कनैक्शन, 24 कन्याओं को दस-दस हजार की एफडी

जनमंच के दौरान मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत क्षेत्र की 119 महिलाओं को रसोई गैस कनैक्शन बांटे गए। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत 24 कन्याओं को दस-दस हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज और उपहार प्रदान किए गए। बेटी है अनमोल योजना के तहत भी 4 कन्याओं को सम्मानित किया गया।

एक ईंट शहीद के नाम कार्यक्रम के तहत कुल्लु में बनने वाले पार्क के लिए वन परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने एक ईंट शहीद के नाम की भेंट।

एक ईंट शहीद के नाम अभियान के माध्यम से जहां शहीदों व उनके परिवारों के लिए आम जनमानस को जहां कुछ करने का मौका मिलेगा। वहीं नई पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति और उनके पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा भी मिलेगी। इसी कड़ी में आज वन, परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने एक ईंट शहीद के नाम अभियान में भेंटकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत मात्र इतिहास के पन्नों तक ही सीमित न रह जाए। इसके लिए विशाल स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। जो न केवल वीर शहीदों की स्मृतियों को आमजन के मानस पटल पर जीवंत रखेगा, बल्कि जिला का एक अत्यंत दर्शनीय व मनोरम पर्यटक स्थल बनकर भी आगंतुकों को यहां आने के लिए मौन निमंत्रण देगा।

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि देश की आजादी और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां देने वाले वीर जवानों की बलिदान गाथाओं की स्मृतियां धूमिल न हों। इसके लिए शहीदों को सम्मान देने के लिए एक ईंट शहीद के नाम अभियान चलाकर एक अतुलनीय प्रयास को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने लोगों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने का आवाहन किया।