कर्ण सिहं बने मंत्री, मिला आयुर्वेद एवं सहकारिता विभाग का जिम्मा,अढाई साल बाद हुई ताजपोशी

शिमला। रूपी रियासत के राजकुमार कर्ण सिंह हिमाचल मंत्रीमंडल में शामिल किया गया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यमंत्री वीरभद्र और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कर्ण सिंह को शपथ दिलाई। इस तरह कर्ण सिंह सहित सूबे के लोगों को अढाई साल से चल मांग पूरी हो गई है ।1987

कुल्लू दशहरे में थिरकेंगे 12 हजार कुल्लवी नर्तक

कुल्लू। कुल्लू दशहरा में इस साल कुछ अलग होने वाला है। गत वर्श की भांति इस साल भी कुल्लू की पहचान कुल्लवी नाटी में सूबे की करीब 12 हजार महिलाएं थिरकेंगी। जिला प्रशासन ने इस नाटी को गिनीज बुक में दर्ज करने के लिए कमर कस ली है। इतनी अधिक संख्या में महिलाओं का ढाजपुर में नाटी डालना सच में रोमांचकारी होने वाला है। जिलाधीश कुल्लू राकेंश कंबर ने इस आयो

जन को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक किए है।

कर्ण सिंह के मंत्री बनने पर कुल्लू में जश्न।

कर्ण सिंह के मंत्री बनने पर जिला कुल्लू में जश्न का माहोल है। करीब 11 बजे कांग्रेसी ढालपुर मैदान में जश्न मनाएगे।

image

जनगणना का डाटाबेस होगा अपडेट: कंवर,सात सितंबर से घर-घर जाकर जानकारी लेंगे प्रगणक,उपायुक्त ने की जिला स्तरीय कार्यशाला की अध्यक्षता

भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरआईसी) तैयार करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए सरकार अब जनगणना से संबंधित डाटाबेस को अपडेट करके उसमें प्रत्येक नागरिक के आधार नंबर व फिंगर प्रिंट्स जैसे बायोमीट्रिक डाटा को भी लिंक करेगी। इसके बाद भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर तैयार होगा और इसी आधार पर भविष्य में प्रत्येक वयस्क नागरिक को राष्ट्रीय पहचान पत्र प्रदान करने की प्रक्रिया चलेगी। जनगणना से संबंधित डाटाबेस को अपडेट करने के लिए हिमाचल में सात सितंबर से छह अक्तूबर तक एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत प्रगणक घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित करेंगे। इस अभियान के संबंध में बुधवार को बचत भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त राकेश कंवर ने यह जानकारी दी। इस कार्यशाला में जिले भर के तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों व जनगणना से संबंधित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने बताया कि एनपीआर (नेशनल पाॅपुलेशन रजिस्टर) से संबंधित डाटाबेस को अपडेट करने के लिए प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है और जिला प्रशासन ने इसके लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्तियां भी कर दी हैं। सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और कुछ अन्य अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है। यही अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रगणकों तथा अन्य फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षित करेंगे। प्रगणकों व अन्य फील्ड स्टाफ की नियुक्तियां भी शीघ्र ही की जा रही हैं। उपायुक्त ने IMG_1503 - Copy - Copyसभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डाटाबेस अपडेशन के संबंध में प्रगणकों को पै्रक्टिकल टेªनिंग अवश्य दें, ताकि सभी जिलावासियों का सही व सटीक डाटाबेस तैयार हो सके। उन्होंने समस्त जिलावासियों से प्रगणकों का सहयोग करने की अपील भी की।
कार्यशाला में एडीएम विनय सिंह ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे। जनगणना निदेशालय शिमला के सहायक निदेशक आशीष चैहान, जिला समन्वयक एसके शर्मा और नरेंद्र शर्मा ने इस कार्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप पटियाल ने उपायुक्त, अन्य अधिकारियों और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।

कुल्लू में मिनी मैराथन का आयोजन 30 अगस्त को होगा

उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर 30 अगस्त को कुल्लू में मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि मिनी मैराथन सुवह 6 बजे ढालपुर मैदान से आरम्भ होगी और शीतला माता मन्दिर, अखाड़ा बाजार होते हुए रामशिला से वापिस आकर ढालपुर मैदान में सम्म्पन होगी। यह प्रतियोगिता महिला व पुरूष के चार आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी। प्रथम वर्ग में 15 से 24 वर्ष, दूसरे वर्ग में 25 से 40 वर्ष, तीसरे वर्ग में 40 से 60 वर्ष
IMG_1436और चैथे वर्ग में 60 वर्ष से अधिक आयु के महिला पुरूष भाग ले सकते हैं।मिनी मेराथन के लिए बीस रूपये एंट्री फीस रखी गई है। इच्छुक लोग 27 अगस्त तक ढालपुर स्थित खेल कार्यालय में फीस जमा करवा कर चैस्ट न0 प्राप्त कर सकते हैं। पहले पांच स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी को अपनी आयु का प्रमाण पत्र स्वंय देना होगा।

कुल्लू के मणिकर्ण में भूस्खलन।15 लोगों के शव निकले।

भुंतर से 40 किलोमीटर दूर मणिकर्ण स्थित गुरूद्वारे में भूस्खलन हो गया।इस हादसे में अभी तक 15 लोगों के शव निकल लिये। प्रशासन ने मोके पर जाकर राहत कार्य शुरू किया।

image

image

image

image

सुखदयाल के उत्पाद जांचने पहुची योजना आयोग की टीम।

कुल्लू।
लाहौल स्पीति के ठोलंग गांव से ताल्लुख रखने वाले प्रसिद्ध बुनकर सुखदयाल
के ऊनी उत्पाद को जांचने के लिए हिमाचल प्रदेश योजना आयोग की टीम कुल्लू

image

पहुंची और उनके उत्पादों को जांचा। सुखदयाल 50 सालों से बुनकर के क्षेत्र
में कार्य करते आए हैं और उन्होंने ऊनी वस्त्रों में पटटू, लोकल पटटी,
चादर, दोहडू, मफलर और गाची जैसे बेहतरीन उत्पाद बनाए हैं। जिसे पूरे
प्रदेश ही नहीं दूसरे राज्यों ने भी सराहा है। इसके लिए सुखदयाल को अब तक
राज्य और राष्ट्र स्तरीय अवार्ड मिल चुके हैं। लेकिन अब राज्य सरकार के
योजना आयोग की ओर से मिलने वाले पुरूस्कार के लिए सुखदयाल ने आवेदन िकया
है और इस पुरस्कार के लिए योजना आयोग की ओर से शिमला उद्योग विभाग के
रोजश्वर ठाकुर अपनी टीम के साथ सुखदयाल के रामशिला स्थित निवास पहुंचे और
उनके उत्पादों की जांच की। इस दौरान टीम ने बुनकर सुखदयाल की अपनी खोज
गाची नामक उत्पाद को खूब सराहा। गाची एक ऐसा पहनावा है जो दुर्घटना के
समय काम आता है और प्रसव के दौरान महिलाओं के लिए भी काफी फायदेमंद होता
है। लिहाजा, टीम सुखदयाल के उत्पादों की डाॅक्युमैंटरी बनाकर लौट गई है।

नाशपति बन रही है कुल्लू घाटी में सेब का विकल्प

जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग से कुल्लू जिला में सेब उत्पादन का क्षेत्र ऊपर की ओर सिमट रहा है तथा  हिमपात के कम होने के कारण कुल्लू जिला का निचला क्षेत्र बजौरा, भुन्तर, गड़सा घाटी की जलवायु नाशपाती के लिये उपयुक्त है। अब निचले क्षेत्रों में नाशपाती सेब का सशक्त विकल्प बन के उभरा है। नाशपाती के लिए 1700 से 2400 मी0 ऊंचाई, दोमट मिट्टी व 45 डिग्री तक तापमान पर्याप्त होती है।
कुल्लू जिला में पहले पुरानी वैराईटी सैंडपियर प्रचलित थी, लेकिन वैश्विक परिवेश में और उदारवाद के युग में मैक्स रैड, बार्टलैट, स्टार क्रिमसन, स्टारकिंग डिलिशियस प्रचलित हैं। इसके अलावा कान्फ्रैन्स पालीनाईजर भी प्रचलित है। जिला उद्यान अधिकारी डा0 बिन्दु शर्मा ने बताया कि जिला में 472.75 हैक्टेयर क्षेत्र में नाशपाती का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि 45 डिग्री तक का तापमान सहने की वजह से निचले क्षेत्र के बागवान इससे अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं तथा 20 किलो का कार्टन दिल्ली व चण्डीगढ़ सब्जी मण्डी में 1200 से 1500 रूपये के बीच बिकता है।
नाशपाती आंतो के रोग के लिए रामबाण है तथा इसमें पर्याप्त मात्रा में माइका्रेन्यूट्रियन्टस उपलब्ध होते हैं तथा नाशपाती का जूस भीषण गर्मी में राहत प्रदान करता है। नाशपाती ने कुल्लू जिला में निचले क्षेत्र के बागवानों की तकदीर बदली है और जलवायु परिवर्तन के युग में यह फल संजीवनी बनके आया है। नाशपाती ने कुल्लू घाटी में सेब के अलावा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है तथा आय सृजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। नाशपाती ने कुल्लू जिला में निचले क्षेत्रों में ग्रामीण आर्थिकी सुद्धृढ़ की है तथा स्वरोजगार की राह अपना कर ग्रामीण परिवेश के युवा अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं।

चम्बा के बैरागढ़ के पास बस हादसा, नौ यात्रियों की मौत।

चम्बा के बैरागढ़ के पास केलोंग डिप्पो की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मौत हुई। इस एक्सीडेंट में बस के चालक हेमराज को गंभीर चोटें आई जबकी परिचालक संजीव भी जख्मी हुए हैँ। अभी तक इसकी पूरी जानकारी नहीं मिली है।

चम्बा में केलोंग डिप्पो की बस का एक्सीडेंट।

किलाड़ से चम्बा जाने वाली केलोंग डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई
।यात्रियों के मरने की खबर।