कुल्लू में मिनी मैराथन का आयोजन 30 अगस्त को होगा

उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर 30 अगस्त को कुल्लू में मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि मिनी मैराथन सुवह 6 बजे ढालपुर मैदान से आरम्भ होगी और शीतला माता मन्दिर, अखाड़ा बाजार होते हुए रामशिला से वापिस आकर ढालपुर मैदान में सम्म्पन होगी। यह प्रतियोगिता महिला व पुरूष के चार आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी। प्रथम वर्ग में 15 से 24 वर्ष, दूसरे वर्ग में 25 से 40 वर्ष, तीसरे वर्ग में 40 से 60 वर्ष
IMG_1436और चैथे वर्ग में 60 वर्ष से अधिक आयु के महिला पुरूष भाग ले सकते हैं।मिनी मेराथन के लिए बीस रूपये एंट्री फीस रखी गई है। इच्छुक लोग 27 अगस्त तक ढालपुर स्थित खेल कार्यालय में फीस जमा करवा कर चैस्ट न0 प्राप्त कर सकते हैं। पहले पांच स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी को अपनी आयु का प्रमाण पत्र स्वंय देना होगा।

टिप्पणी करे