कोविड महामारी के कारण नौंवीं और जमा एक के बच्चे प्रमोट।

कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए हिमाचल सरकार ने एक से नौंवी और जमा एक के सभी बच्चों को प्रमोट कर दिया है….. सत्र 2020-21 के लिए बच्चे अगली कक्षा में प्रवेश करेंगे। प्रेदश में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक होने के अंदेशे के कारण सरकार ने यह फैंसला लिया है। देश में हर रोज़ लगभग 60 हज़ार में मरीज़ आ रहे हैं। अतः सरकार बड़ी सतर्क है।

हिमाचल में 15 अप्रैल को पीक पर होगा कोरोना, 5000 से ज्यादा पहुंच जाएंगे एक्टिव मरीज़, लगातार बढ़ रहा संक्रमण, फिर 5000 से ज्यादा पहुंच जाएंगे एक्टिव मरीज

हिमाचल में पिछले 10 दिनों में ही 2453 संक्रमण के मामले सामने आ गए हैं, जबकि 21 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। अगर लोगों को ऐसा लग रहा है कि कोरोना पीक पर है, तो यह उनकी गलत धारणा है। अभी यह सिर्फ शुरुआत है। प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर का पीक अभी नहीं आया है। 15 अप्रैल तक इसका पीक आएगा, जिसके बाद मामलों में कमी आने की संभावना है। तब तक हिमाचल में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़ेंगे। 5000 से ज्यादा एक्टिव मरीज 15 अप्रैल तक पहुंच जाएंगे। यह अंदाजा स्वास्थ्य विभाग लगा रहा है। ऐसे में राज्य में कोरोना से मौतों का सिलसिला भी बढ़ेगा। लोगों को एहतियात बरतनी होगी। कोरोना की पहली लहर का प्रकोप दिसंबर के बाद कम होना शुरू हुआ था। जनवरी, फरवरी में यह काफी कम हो गया था। लेकिन इसके बाद मार्च में एकाएक संक्रमण की रफ्तार बढ़नी शुरू हो गई। एक महीने के भीतर ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2000 पार कर गई। चार गुना रफ्तार के साथ संक्रमण राज्य में फैल रहा है।
हिमाचल का डेथ रेट भी 1.6 के करीब चल रहा है, जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी के पास है। ऐसे में अगर संक्रमण और बढ़ता है, तो डेथ रेट बढ़ेगा और रिकवरी रेट भी गिरेगा। गौरतलब है कि जब पहली लहर में हिमाचल संक्रमण की पीक पर था, तो रिकवरी रेट गिरकर 80 फीसद तक पहुंच गया था। 10 हजार के करीब एक्टिव मरीज पहुंच गए थे। मौतों का सिलसिला भी बढ़ा था। अब स्वास्थ्य विभाग को यही चिंता सता रही है कि कहीं दूसरी लहर दोबारा राज्य में तांडव न मचाए, क्योंकि जिस तरह लोग लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाजार घूम रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे, वे वायरस को फैलाने में मदद कर रहे हैं। ऊना जिला में लोगों ने लापरवाही बरती, जिसका नतीजा यह हुआ कि जिला में सामुदायिक संक्रमण फैल चुका है। हर जगह पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं।
कल आएगी नए स्ट्रेन की रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने नए स्ट्रेन की जांच के लिए 50 सैंपल पुणे भेजे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हिमाचल में भी नया स्ट्रेन तो नहीं फैल रहा है, क्योंकि हिमाचल में संक्रमण का फैलाव बहुत तेजी से फैल रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। सैंपल की जांच रिपोर्ट मंगलवार तक आने की उम्मीद है।

10 दिनों का हाल

दिनांक मामले मौतें

19 182 01

20 148 01

21 141 01

22 200 03

23 157 04

24 266 02

25 315 02

26 351 01

27 416 03

28 277 03

कुल 2453 21

धर्मशाला नगर निगम में होने वाले चुनाव के 80 उम्मीदवार मैदान में- डॉ. हरीश गज्जु, छः उम्मीदवारों ने लिए अपने नाम वापिस, सबसे ज्यादा वार्ड-13 दाड़ी से आठउम्मीदवार मैदान में                                    

धर्मशाला, 2 8 मार्च – सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि 7 अपै्रल, 2021 को नगर निगम धर्मशाला के चुनावों के लिए आज 6 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए। उन्होंने बताया कि अब 80 उम्मीदवार मैदान में हैं तथा अब वार्ड नम्बर-एक फरसेटगंज से पांच उम्मीदवार जिनमें उर्मिला देवी, रेखा देवी और रेनु बाला, सुजाता अग्रवाल और सुधा राणा, वार्ड नम्बर- दो भागसूनाग से पांच उम्मीदवार जिनमें अनु, मोनिका पठानिया, निशा नैहरिया, रजनी देवी और सर्वजीत कौर, वार्ड नम्बर-3 मैक्लोड़गंज से सात उम्मीदवार जिनमें अजीत कुमार नैहरिया, ओमकार सिंह नेहरिया, दिनेश कपूर, माया देवी, मोहिन्द्र पाल, मोहिन्द्र सिंह और राजिन्द्र कुमार, वार्ड नम्बर- 4 कश्मीर हाऊस से तीन उम्मीदवार अनुज कश्यप, नीनू शर्मा और नीलम सूद, वार्ड नम्बर-5 खंजाची मोहल्ला से तीन उम्मीदवार आशा, राज कुमारी और रोजी कश्यप, वार्ड नम्बर-6 कोतवाली बाजार से पांच उम्मीदवार जिनमें तेजिन्द्र कौर, नरेन्द्र सिंह जम्बाल, विजय कुमार कौल, विरेन्द्र सिंह कन्दौरिया और स्वरित मल्होत्रा, वार्ड नम्बर-7 सचिवालय से तीन उम्मीदवार जिनमें तृप्ता देवी, रोज बाला और संतोष शर्मा, वार्ड नम्बर-8 खेल परिसर से चार उम्मीदवार अनुज कुमार, अगेश नाथ धीमान, सिमरन और सुनील कुमार, वार्ड नम्बर-9 सकोह से सात उम्मीदवार जिनमें आत्मा राम, कुलवीत, गुरजीत सिंह गिल, भगवान सिंह, राज कुमार, राजिन्द्र कुमार और सुषमा कुमारी, वार्ड नम्बर-10 श्यामनगर से तीन उम्मीदवार जिनमें अनुराग कुमार, चम्पा देवी और मीनाक्षी, वार्ड नम्बर-11 रामनगर से चार उम्मीदवार जिनमें अनीश कुमार, देविन्द्र जग्गी, बलजीत कुमार और सूरज शर्मा, वार्ड नम्बर-12 बड़ोल से पांच उम्मीदवार जिनमें गौरी चड्डा, नर्वदा शर्मा, रजनी देवी, प्रकाश देवी और स्वर्णा देवी, वार्ड नम्बर-13 दाड़ी से आठ उम्मीदवार जिनमें कुलतार चंद गुलेरिया, गौरव, तरूण ओबराय, राजेश कुमार शर्मा, विशाल सिंह, सविता कार्की, संजीव कुमार माईकल और संदीप सिंह बैंस, वार्ड नम्बर-14 कण्ड से छः उम्मीदवार जिनमें किरणा देवी, निशा देवी, पूनम बाला, ममता देवी, मंजु बाला और रजनी देवी, वार्ड नम्बर-15 खनियारा से पांच उम्मीदवार जिनमें उमा देवी, नेहा शर्मा, रजनी, रिचा थापा और श्रेष्ठा देवी, वार्ड नम्बर-16 सिद्धपुर से तीन उम्मीदवार बबिता, वीर सिंह, और सर्व चंद तथा वार्ड नम्बर-17 सिद्धबाड़ी से चार उम्मीदवार आशा देवी, कांता देवी, डिंपल और रचना कुमारी चुनाव मैदान में हैं।
उन्होंने बताया कि इन सभी को चुनाव चिन्ह् आबंटित कर दिए

काजा पंचायत में जुआ व ताश खेलने पर लगा प्रतिबंध,- जुआ व ताश खेला तो पंचायत करेगी 40 हजार रूपये जुर्माना, स्नूकर का समय सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित, स्नूकर में नाबालिग का प्रवेश हुआ प्रतिबंधित

एक नया सूरज उगाना चाहती हूं हर घर बसाना चाहती हूं मैं ही हर घर की खुशी । समाज बचाना चाहती हूं । ये पक्तियां काजा पंचायत का प्रतिनिधित्व कर रही महिलाओं पर बिल्कुल स्टीक उतरती है। यूं तो महिलाओं को आधी आवादी भी कहते है। लेकिन असल मेंअब महिलाएं हर  क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं । काजा पंचायत की आधी आबादी ने कई ऐसे फैसले लिए है जोकि आने वाले समय में काजा पंचायत के लिएही नहीं बल्कि अन्य पंचायतों के लिए भी मिसाल पेश करेगा। महिला ग्राम सभा का आयोजन काजा में किया गया था। इस दौरान कई ऐसे फैसले लिए है जिनमें तारीफ जनता कर रही है। काजा महिला ग्राम सभा में मुख्य मुददा उठा किपंचायत के कई क्षेत्रों में ताश और जुआ सरेआम खेला जा रहा है। जहां पुरूष काफी मौजूद रहते है। इससे जहां पर बच्चों और युवा पीढ़ी पर असर पड़ रहा है।इसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि पंचायत के आधीन कहीं पर भी जुआ और ताश नहीं खेली जाएगी। अगर कोई इस गतिविधि में संलिप्त पाया गया तो उस पर 40 हजार रूपये जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं ग्राम सभामें प्रस्ताव पारित गया कि काजा में जो स्नूकर चल रहा है। वो देर रात तक खुला रहता है। इसमें स्कूल के नाबालिग बच्चें खेलते है। यहां पर अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते है। ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया  जिसके तहत अब सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक स्नूकर खोलने का समय रहेगा। इसकेसाथ ही नाबालिगों के  स्नूकर खेलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। अगरकोई नाबालिग खेलता हुआ पाया गया तो पांच हजार रूपये जुर्माना किया जाएगा।स्नूकर पर महिला मंडल सरप्राइज चैकिंग किया करेगा। ग्राम सभा में एक ओर प्रस्ताव पारित किया है अगर कोई भी व्यक्ति खुले में कूड़ा फैंकता हुआपाया तो एक हजार रूपये जुर्माना रखा गया है। इसके साथ ही व्यक्ति से कूड़ा भी उठवाया जाएगा। अगर दूसरी बार व्यक्ति कूड़ा फैकते हुए पकड़ा गया तो उसके चरित्र प्रमाण पत्र पर कारवाई शुरू की जाएगी। महिला ग्राम सभा के इन नएफैसलों से जहां काजा पंचायत की तारीफ हो रही है । वहीं स्पिति को नई दिशामें देने में नई भूमिका निभाएगा। काजा पंचायत में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। इसमें कई फैसले लिए है। ताकि काजा पंचायत को हम माडल पंचायत बना सके। अब पंचायत में ताशखेलना, जुआ आदि पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। 40 हजार रूपये जुर्माना रखा गया ह। इसके अलावा स्नूकर का समय सुबह दस बजे से शाम छह बजेतक तय किया गया। कोई भी नाबालिग इसमें खेलने नहीं सकता है।  पांच हजाररूपये जुर्माना रखा गया है। खुले में कूड़ा फैंकने पर एक हजार रूपये जुर्माना रखा है।

सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने में मेलों की अहम् भूमिका: सरवीन चौधरी,…हिमाचल सरकार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण एवं बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध।

धर्मशाला 17 मार्च:   सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  सरवीन चौधरी ने आज बुधवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेई में आयोजित दो दिवसीय छिंज मेले के समापन अवसर पर  बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।   इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध  संस्कृति के परिचायक हैं, मेलों के आयोजनों से आपसी भाई चारा बढ़ता है, और एक-दूसरे की संस्कृति को जानने का मौका मिलता है वहीं पर मनोरंजन भी होता है।उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में हर व्यक्ति के जीवन में बहुत भाग दौड़ रहती है। मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रम एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम अपने जीवन को आनंदमय बना सकते हैं ।उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए। सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश में वर्ष भर विभिन्न अवसरों पर मेलों का आयोजन किया जाता है जो समाज में समरस्ता और मेलजोल की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं साथ ही हमारी समृद्व संस्कृति एवं परम्पराओं का संरक्षण एवं संवर्धन भी करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण एवं बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है तथा प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग अवसरों पर आयोजित होने वाले मेलों के आयोजनों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है।उन्होंने कहा कि प्रेई से परसेल लिंक रोड पर 10 लाख रूपये और खोली नाला पर कलवर्ट पर 25 लाख रूपये व्यय किये गये हैं। इसके अलावा  बरजैर लिंक रोड पर 2 लाख रूपये और पुहाडा चुरथा रोड पर 6 लाख रूपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के तहत बन रही 165 लाख की सद्दूं-प्रेई सड़क पर 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने मेला कमेटी को 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। सरवीन चौधरी ने छिंज मेला  प्रेई ग्राउंड में सीढ़ियो के निर्माण के लिए  तीन लाख रुपए, शेड निर्माण के लिए 2 लाख रुपये, सत्य साईं महिला मंडल झरेड़ के भवन की ऊपरी मंजिल के निर्माण के लिए तीन लाख रुपए तथा  झरेड़ गावों को पानी की पाइपें देने की  घोषणा की।इससे पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री ने गुगा मंदिर प्रेई में माथा टेका।मेला कमेटी के प्रधान  माया लाल ने छिंज मेला में आने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का स्वागत किया व आभार जताया ।  इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने छिंज मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया।इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने 7.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एक लाख लीटर क्षमता वाली पेयजल टैंक का शिलान्यास किया। इस टैंक के बनने  से  झरेड़, बजरेड़, कुढार  गावो के  लगभग 2500 लोग लाभान्वित होंगे।इस अवसर पर पूर्व बीडीसी चेयरमैन अशवनी चौधरी, सरोज कुमारी, ग्राम पंचायत प्रेई के प्रधान राजेश कुमार चौधरी, एसएचओ हेमराज सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, महिला मंडलो के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा  बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।000

जय राम ठाकुर ने राजा का तालाब के लिए उप-तहसील की घोषणा की, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्याें की आधारशिलाएं और लोकार्पण किए

धर्मशाला, 13 मार्च- मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिले के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजा का तालाब के लिए उप-तहसील की घोषणा की। इसकी स्थापना उपायुक्त (राहत एवं पुनर्वास) कार्यालय परिसर में की जाएगी। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय रे के दो करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भवन की घोषणा की और कहा कि राजकीय महाविद्यालय देहरी को मांग के अनुसार अतिरिक्त भवन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने रैहन स्टेडियम और पूर्व सैनिक भवन में चरण-1 के अंतर्गत खेल सुविधाएं सृजित करने के लिए प्रत्येक को 20-20 लाख रुपये की घोषणा की।
उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत घनेटी-थाथ्र सड़क और बड़ी भटरान सड़क और देनी-लराथ-समलेहट सड़क, कन्दोर-पट्टा-मुखतयाल सड़क, देनी-कुम्भ-तनहार-हटली सड़क, नरनू-कुखनाला-समाना, जगनौली-मलहांटा और पलाखु-छुरूडी सड़क के लिए 10-10 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मांग के अनुसार सीआरसी मोडर्न वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन को आठ कमरे उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के उपरान्त फतेहपुर में बस अड्डा और रियाली में अनाज मण्डी खोलने का आश्वासन दिया। उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला टटवाली को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महिला बहुतकनीकी महाविद्यालय रैहन के शैक्षणिक भवन का कार्य शीघ्र ही पूरा कर लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल रैहन में शीघ्र ही अल्ट्रासांउड तकनिशियन की नियुक्ति की जाएगी। शिक्षा निदेशालय को भेजे गए प्रस्ताव के अनुरूप राजकीय उच्च पाठशाला फतेहपुर बदयाली और समलेट में व्यावसायिक कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश खण्ड स्तरीय स्वर्ण जयंती ग्राम सम्मेलन के लोकार्पण के उपरान्त रैहन स्टेडियम में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए ये घोषणाएं कीं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रदेश सरकार को प्रभावी तरीके से कार्य करने और जनता की सेवा करने के लिए अभी केवल दो वर्ष प्राप्त हुए हैं क्यांेकि पिछला पूरा वर्ष इस महामारी से लड़ने में निकल गया। उन्होंने कोविड-19 महामारी से लड़ने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए राज्य के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों में फंसे 2.5 लाख विद्यार्थियों, कामगारों और अन्य लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया।
मुख्यमंत्री ने देश को जीवंत, मजबूत और पारदर्शी नेतृत्व प्रदान करने और कोविड महामारी से देश को कारगर तरीके से बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों के कारण ही संभव हुआ है कि देश आत्मनिर्भर बन रहा है और आज देश हर दिन लगभग 6 लाख पीपीई किट बनाने में सक्षम बन पाया है। भारत आज विश्व के लगभग 60 देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने देश के विज्ञानियों को कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए सहयोग देने और प्रोत्साहित करने के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
जय राम ठाकुर ने पिछले लोकसभा चुनावों और हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में राज्य सरकार को अपना भरपूर सहयोग देने के लिए प्रदेशवायिों का धन्यवाद किया। उन्होंने लोगों से प्रदेश में चार नगर निगमों चुनावों और फतेहपुर विधानसभा के उप-चुनाव में भाजपा को सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने हाल ही में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में चुने गए प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आग्रह किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने फतेहपुर उप-मण्डल में लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग की 2927.46 लाख रुपये की नौ विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं और लोकार्पण किए। उन्होंने 102.69 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना बैली के सुधारीकरण और संवर्धन, तलारा, कुटलैहड़, बाला और सोहार आदि के लिए 194.74 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना और खवाजा खड्ड पर बदुखार रियाली बेला लुधियारचन सड़क में 512.15 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुल की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत 143.63 लाख रुपये की लागत से गोलवान, बटरान, हतस्पंद बासा उठाऊ जलापूर्ति योजना द्वारा गोलवान, बटरान, सकरी, चतेर, बासा आदि गांवों में क्रियाशील नल द्वारा जल (एफएचटीसी) प्रदान करने, मनोह सिहाल, हारा, लोहारा आदि गांवों को नल द्वारा जल (एफएचटीसी) कनेक्शन प्रदान करने के लिए 542.45 लाख रुपये की लागत से पाली, कूट, लोहारा उठाऊ जलापूर्ति योजना, जल जीवन मिशन के तहत 532.33 लाख रुपये की बरोट, होरी देवी, समलेट उठाऊ जलापूर्ति योजना के माध्यम से बरोट, सुनेत, होरी देवी, हटली, समलेट आदि गांवों को नल द्वारा जल (एफएचटीसी) कनेक्शन प्रदान करने और पट्टा-जटियां और आस-पास के गांवों को 533.84 लाख रुपये की लागत की पीएलडब्ल्यूएसएस। उन्होंने लोक निर्माण विभाग की 289.34 लाख रुपये की लागत की दो परियोजनाएं, जिसमें डडवाला वाया रैहन बाजार पुराना बस अड्डा से सकड़ी सड़क और सकड़ी खड्ड पर पुल का निर्माणा शामिल है। उन्होंने राजा-का-तालाब में 75.89 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन व आवास के निर्माण की आधारशिलाएं रखीं।
हिमाचल प्रदेश राज्य भाजपा अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन देने के लिए लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने लोगों से फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए आगामी उप-चुनाव और धर्मशाला, पालमपुर, सोलन और मण्डी नगर निगमों के लिए चुनाव में भाजपा को समर्थन देने का आग्रह किया।
ग्र्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि राज्य सरकार आम आदमी के उत्थान के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश में ग्राम पंचायतों में विकास के लिए विभिन्न विकासात्मक मॉडल तैयार किए गए हैं तथा लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए राज्य में नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने भी इस अवसर पर अपने विचार सांझा किए और रैहन स्टेडियम में रनिंग ट्रैक बनाने की पूर्व सांसद कृपाल परमार की मांग का समर्थन किया।
सांसद किशन कपूर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी गतिविधियां, नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कृपाल परमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र में चल रहीं विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने पहले से उठाई गई मागों के निष्पादन में रैहन में पौंग बांध विकास प्राधिकरण और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में स्तरोन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न मांगों को भी प्रस्तुत किया।
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह, सासंद इंदू गोस्वामी, विधायक अर्जुन ठाकुर, रीता धीमान एवं राजेश ठाकुर, राज्य भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल, राज्य भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, राकेेश जमवाल और पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
                 

प्रदेश सरकार महिलाओं क उत्थान के लिए वचनबद्ध – राकेश पठानिया, पठानिया ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ पर बिटिया फाऊंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में की शिरकत 1 लाख 11 हजार रुपए शगुन के रूप में देने की घोषणा

राकेश पठानिया ने बिटिया फाउंडेशन के कार्यक्रम में महिला दिवस पर बधाई दी।


धर्मशाला, 08 मार्च: प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए बचनबद्ध है। वर्तमान में महिला वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। यह उद्गार वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज यहां ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ पर बिटिया फाऊंडेशन द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।
श्री पठानिया ने बताया कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने महिलाओं को इस वर्ष के बजट में विशेष तोहफा देते हुए उनके लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशन की पात्रता आयु को 70 वर्ष से कम कर 65 वर्ष करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश की अनेक महिलाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक ओर कदम आगे बढ़ाते हुए नारी शक्ति को सम्मान के रूप में प्रदेश के पुलिस विभाग में महिलाओं की 25 प्रतिशत संख्या सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है जिससे प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को शगुन योजना के तहत 31000 रुपए प्रदान करने का निर्णय भी लिया है तथा बीपीएल परिवार में बेटी के जन्म लेने पर परिवार की दो बेटियों के लिए उनके जन्म के समय पर ही 21000 रुपए की राशि एफ.डी. के रूप में प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
श्री पठानिया ने बताया कि वर्तमान में महिलाएं पुरूषों से कहीं भी पीछे नहीं हैं। महिलाएं विभिन्न खेल स्पर्धाओं में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं, इसी के मद्देनज़र प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों के लिए 11 प्रतिशत आरक्षण सरकारी नौकरियों में प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिससे महिला वर्ग को विशेष लाभ होगा।
श्री पठानिया ने इस अवसर पर विभिन्न एनजीओ. एवं कोरोना काल में  महिलाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से बिटिया फाऊंडेशन को 11 महिलाओं के लिए 1 लाख 11 हजार रुपए शगुन के रूप में प्रदान करने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया ने भी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई के साथ-साथ उनके द्वारा समाज में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा की।
समारोह में विभिन्न संस्थाओं की महिलाओं सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
                            -0-

आम जनता को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं की जाएं सुनिश्चित – जे.के.पाण्डेय

बैंक एवं पुलिस अधिकारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
धर्मशाला, 06 मार्च: हंस राज ठाकुर, उप महाप्रबन्धक एवं अंचल प्रबन्धक, यूको बैंक, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि गत सायं को भारतीय रिर्जव बैंक, निर्गम विभाग, चंडीगढ़ द्वारा यूको बैंक, अचंल कार्यालय, धर्मशाला के सहयोग से बैंक व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जे.के.पाण्डेय, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिर्जव बैंक, चंडीगढ़ ने की।
  बैंक व पुलिस अधिकारियों के लिए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि आम जनता को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता पेश आ रही समस्याओं का तुरंत निपटारा किया जाए और लोगों को स्वच्छ नोट उपलब्ध करवाए जाएं तथा लोगों को पर्याप्त मात्रा में सिक्के उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न स्थानों पर सिक्के मेलों का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम में ए.टी.एम आदि की सुरक्षा व्यवस्था, जाली नोटों की पहचान, उनकी रिपोर्टिंग और भारतीय बैंक नोटों की सुरक्षा विशेषताएं आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में के.सी.आनन्द महाप्रबन्धक एवं प्रभारी भारतीय रिजर्व बैंक शिमला, अनिल कुमार यादव महाप्रबन्धक निर्गम विभाग भारतीय रिर्जव बैंक चंडीगढ़, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन, श्री दिव्यांग रस्तोगी मण्डल प्रमुख पंजाब नैशनल बैंक, सतविन्दर सिंह क्षेत्री प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक धर्मशाला, कुलदीप कौशल अग्रणी जिला प्रबन्धक धर्मशाला सहित धर्मशाला स्थित बैंकों और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

कांग्रेस विधायकों को निलंबन रद्द

बजट सत्र के दौरान निलंबित हुए कांग्रेस के पांच विधायकों का निलंबन आज शुक्रवार 5 मार्च, 2021 को रद्द किया गया है। सरकार और कांग्रेस के बीच बैठक में यह निर्णय किया गया।