गोविंद ठाकुर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, पतलीकूहल थाना से लेकर कटराईं तक ब्यास नदी के किनारे रिहायशी क्षेत्रों का लिया जायज़ा।

वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज पतलीकूहल थाना से लेकर कटराईं तक ब्यास नदी के किनारे रिहायशी क्षेत्रों का दौरा किया। हाल ही में इस क्षेत्र में बादल फटने की घटना तथा वर्षा व बर्फ पिघलने के कारण नदी के जलस्तर में हुई बढ़ौतरी के कारण ब्यास नदी के किनारे बसे लोगों और उनके बागीचों को खतरा उत्पन्न हो रहा है।

गोविंद सिंह ठाकुर ने सभी घरों में जाकर लोगों से स्थिति का जायजा लिया और नुकसान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से डंगों व मार्गों को शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां सड़क किनारे नुकसान हुआ है, इसकी तुरंत मुरम्मत की जाए ताकि लोगों को अपने उत्पादों को मण्डियों तक पहुंचाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। वनमंत्री ने इसके उपरांत बड़ाग्रां के समीप सुंदरी बाग क्षेत्र का भी दौरा किया जहां पर बीते दिनों बादल फटा था जिससे निचले क्षेत्रों को काफी नुकसान भी पहुंचा था। उन्होंने सुंदरी बाग क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिला में कुछ क्षेत्र काफी संवेदनशील हैं जो बरसात के दिनों प्रभावित होते हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को सेब सीजन के दौरान सभी ग्रामीण सड़कों का समय-समय पर निरीक्षण करने और लोगों की मांग पर इनकी तुरंत से मुरम्मत करने को कहा।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि अगस्त माह में ब्यास नदी तथा इसकी उप-नदियां काफी उफान पर होती हैं और ऐसे में लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नदी के समीप न स्वयं जाएं और पर्यटकों को भी स्थिति से अवगत करवाएं ताकि वे सतर्क रहे। उन्होंने कहा कि नदी में साहसिकगतिविधियों पर भी आजकल रोक है और नियमों की अवहेलना करने से जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। इसलिए सभी लोग सहयोग करें।
गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली से कुल्लू के बीच जगह-जगह पर लोगों की समस्याएं भी सुनी।
मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह, लोक निर्माण, वन, परिवहन, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।
.0.

मेलिंग गांव में शिव का प्राचीन मंदिर, धरती से निकल रहे हैं शिवलिंग, महिलाओं का मंदिर आना निषेध, तांदी-उदयपुर के बीच स्थित है गांव।

पतन वैली में स्थित मेलिंग गांव शिव स्थली के रूप में प्रसिद्ध है। यहाँ शिव का प्राचीन मंदिर है। लोग कहते हैं कि यहां स्वतः ही धरती से शिवलिंग प्रकट हो रहे हैं। मन्दिर की गर्व गृह में सिर्फ पुरुष ही प्रवेश कर सकते हैं। यह प्राचीन मंदिर तांदी-उदयपुर सड़क पर स्थित है।

भुंतर के कांगड़ी नाला में फटा बादल, मलबा घरों और स्कूल में घुसा, लोगों में अफरातफरी का माहौल, पास खड़ी गाड़ियों को भारी नुकसान

कुल्लू।

कुल्लू जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर भुंतर कस्बे के साथ स्टे अंबेडकर नगर में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इस बस्ती के साथ लगता कांगडी नाला में अचानक भारी कारी के कारण मलबा और पानी काफी मात्रा में आ गया और जो सड़क होते हुए अंबेडकर नगर में आ घुसा। यहां लोगों के
घरों में मलबा और पानी घुस गया है। जिससे अंबेडकर नगर में अफरातफरी का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर में सुबह करीब पांच बजे भारी बारिश आने के कारण यह मलबा और पानी आया है। जिससे कई घरों के भीतर
पानी घुस गया। स्थानीय लोगों तारकेश्वर शर्मा, जगमोहन शर्मा, श्याम चंद कटोच ने बताया कि अंबेडकर नगर के कई घरों में पानी घुस गया और नाले में आए मलबे आदि ने उनकी फसलों को भी भारी नुक्सान पहुंचाया है। इससे अनार की
फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है और साथ में कई गाडियों को भी नुक्सान पहुंचा है।