भुंतर के कांगड़ी नाला में फटा बादल, मलबा घरों और स्कूल में घुसा, लोगों में अफरातफरी का माहौल, पास खड़ी गाड़ियों को भारी नुकसान

कुल्लू।

कुल्लू जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर भुंतर कस्बे के साथ स्टे अंबेडकर नगर में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इस बस्ती के साथ लगता कांगडी नाला में अचानक भारी कारी के कारण मलबा और पानी काफी मात्रा में आ गया और जो सड़क होते हुए अंबेडकर नगर में आ घुसा। यहां लोगों के
घरों में मलबा और पानी घुस गया है। जिससे अंबेडकर नगर में अफरातफरी का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर में सुबह करीब पांच बजे भारी बारिश आने के कारण यह मलबा और पानी आया है। जिससे कई घरों के भीतर
पानी घुस गया। स्थानीय लोगों तारकेश्वर शर्मा, जगमोहन शर्मा, श्याम चंद कटोच ने बताया कि अंबेडकर नगर के कई घरों में पानी घुस गया और नाले में आए मलबे आदि ने उनकी फसलों को भी भारी नुक्सान पहुंचाया है। इससे अनार की
फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है और साथ में कई गाडियों को भी नुक्सान पहुंचा है।

टिप्पणी करे