स्पीति घाटी आएंगे तो ढ़ीली करनी होगी जेब, SADA फीस चुकाने पर मिलेगी एंट्री, नए साल से सैलानियों की जेब पर मार।

जिला लाहुल स्पीति के स्पीति खंड के विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एसएडीए) काजा और ताबो में हिमाचल प्रदेश सहित  देश भर के विभिन्न हिस्सों से आने वाले वाहनों के प्रवेश करने पर शुल्क अदा करना होगा। 1 जनवरी 2024 से “SADA डेवलपमेंट फीस” के लिए बैरियर समूदो के स्थापित किया जा रहा है। फीस  प्रति ट्रिप ली जाएगी ।

पहली जनवरी से हर वाहन को “SADA डेवलपमेंट फीस” अदा करनी होगी। जो वाहन बिना शुल्क के पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी। 

24 नवंबर 2023 को आयोजित  विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एसएडीए) की बैठक विधायक रवि ठाकुर की अध्यक्षता  में  आयोजित हुई। इसी बैठक ने यह फैसला लिया गया कि काजा और ताबो में पर्यटकों का आवागमन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है । इसके कारण उक्त क्षेत्रों में  ठोस कूड़ा प्रबंधन, सीवेज प्रबंधन, आदि के लिए विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एसएडीए) के पास वित्तीय आभाव है । ऐसे में जनता के हित के लिए “SADA डेवलपमेंट फीस ” की व्यवस्था शुरू की जाए।  बैठक के फैसले के मुताबिक आरएलए स्पीति के निजी वाहनों को इस शुल्क से छूट है। इसके साथ ही   स्पीति आरएलए   में पंजीकृत निजी व स्थानीय निवासियों की देश के किसी भी  अन्य आरएलए में वाहन पंजीकृत होगी तो उनसे शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसी तरह किन्नौर जिला के स्पीति के साथ सटे गांव सुमरा गांव के स्थानीय निवासियों के निजी वाहनों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।,कार 200 रुपए।

सर्दियों में केवल समुदो में SADA डेवलपमेंट फीस एकत्रित की जाएगी। वहीं गर्मियों में काजा मनाली मार्ग खुलने पर लोसर में फीस बैरियर  स्थापित किया जाएगा।   जोकि 1जून 2024 को शुरू किया जाएगा। फीस एकत्रित करने के लिए आऊट सोर्सिंग के आधार पर व्यक्ति नियुक्त किए जाएंगे फिलहाल लोक निर्माण विभाग के कर्मी फीस एकत्रित करेंगे। हर वाहन की SADA डेवलपमेंट फीस की पर्ची कटेगी।

एसडीएम काजा हर्ष अमरेंद्र नेगी ने कहा कि 1जनवरी 2024 से SADA डेवलपमेंट फीस एकत्रित की जाएगी। अब स्पीति में आने वाले हर वाहन को शुल्क अदा करना होगा। स्पीति को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए SADA कार्यरत है। जिला लाहुल स्पीति के वाहनों को इस फ़ीस से छूट प्रदान की गई है। केबल लाहुल स्पीति के टैक्सी  चालकों को  शुल्क देना होगा। उन्होंने स्पीति वासियों सहित सभी पर्यटकों से अपील की है कि प्रशासन की इस पहल में अपना सहयोग और साथ अवश्य दें। स्पीति को सुंदर बेहतर और  सुविधा संपन्न टूरिस्ट डेस्टिनेशन  बनाने के लिए यह प्रयास शुरू किया है।दोपहिया वाहन 100 रुपए, यह शुल्क किया निर्धारित*,

SUV, MUV ( scorpio, maxi cab and other utility Vehicle) 300 रुपए

बस और ट्रक  400 रुपए ।

 *स्पीति टैक्सी वाहनों ने लिए विशेष सुविधा* 

आरएलए स्पीति में पंजीकृत टैक्सी वाहनों के लिए सालाना शुल्क की दरें तय की गई है। इन्हें एक पास SADA की और से दिया जाएगा जोकि एक साल तक मान्य होगा। उन्हें हर ट्रिप पर शुल्क नहीं देना होगा। 

बड़े वाहन जैसे मैक्सी और ट्रेवलर के लिए 2500 रुपए सालाना और 1500 रुपए छोटे वाहनों के लिए अदा करें होंगे।

SADA डेवलपमेंट फीस का वित्तीय प्रबंधन 

SADA डेवलपमेंट फीस “के लिए अलग से बैंक अकाउंट खोला जाएगा। हर दिन एकत्रित होने वाली फीस को उसी दिन बैंक अकाउंट में जमा करवाया जाएगा। SADA सदस्य  सारे खाते का रख रखाव करेंगे। SADA में आउट सोर्सिंग के आधार पर रखे गए कर्मचारियों का वेतन और अन्य भत्ते   SADA सदस्य जारी करेंगे ।

SADA डेवलपमेंट फीस  से एकत्रित होने वाली आय से कोई वाहन नहीं खरीदा जाएगा। इसके साथ ही विदेशी दौरे के लिए भी इस फंड का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत स्पीति में 14 प्रोजेक्ट को केंद्र से मिली मंजूरी, 14 प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 3 करोड़ 87 लाख रूपए, प्रोग्राम के तहत पहली बार स्पिति को मिली मंजूरी।

लाहौल स्पिति । उपमंडल में वाईब्रेट विलेज प्रोग्राम के तहत  2023-24 के लिए 14 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है। इन 14 प्रोजेक्ट पर कुल 3,87 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने सीमांत क्षेत्रों के लिए आधारभूत ढांचा, संस्कृति को बढ़ावा देने, आत्मनिर्भर पलायन रोकरे की दिशा के लिए ये प्रोजेक्ट शुरू किया है। स्पिति के एक साथ 14 प्रोजेक्टों को  केंद्रीय गृह मंत्रालय से मूंजरी मिल गइ है। ऐसे में अब लंबे समय से जिन प्रोजेक्ट के लिए वित्तीय आभाव की कमी आड़े आ रही रही थी। उन्हें इन प्रोजेक्टों में  शामिल किया गया है। स्पिति प्रशासन ने 20 गांवों के लिए कई प्रोजेक्ट बनाए है। इन्हीं में से फिलहाल  प्रथम चरण में 14 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। स्पिति प्रशासन ही उक्त प्रोजेक्ट के सारी प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी करेगा।

एडीसी राहुल जैन ने कहा कि जिन 14 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। उनकी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए संबधित विभागों को निर्देश दे दिए गए है। सभी प्रोजेक्ट का कार्य निर्धारित समय में पूरा करने पर विशेष ध्यान किया जाएगा। अभी केबलज 3.87 करेाड़ के प्रोजेक्टों को मंजूरी मिली है।

विधायक लाहुल स्पिति रवि ठाकुर ने कहा कि  पहले स्पिति में बार्डर एरिया डिवेलपमेंट प्रोग्राम चलता था। जिसकी जगह हर वाईब्रेंट विलेट प्रोग्राम आरंभ हुआ है। लंबे समय से इस प्रोग्राम में प्रोजेक्टों को मंजूरी नहीं मिल रही थी। मैं यह मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के समक्ष उठाया। इसके बाद अब जब 14 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है तो मैं केंद्र सरकार का और प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करता हूं। स्पिति प्रशासन ने बेहतरीन तरीके से आवश्यक प्रोजेक्ट तैयार किए है। मैं उन्हें भी बधाई देता हूं। चीन से सटे स्पिति में अधिक से अधिक आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने से यहां के  लोगों को पलायन रोकना है और लोगों की आर्थिकी को मजबूत करना है।

वाईब्रेट विलेज प्रोग्राम

केंद्रीय वितपोषित कार्यक्रम है जिसकी घोषण 2022-23 में की गई है। इस कार्यक्रम के तहत उतर सीमावर्ती गावों को विकसित करने के लिए और बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए किया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत स्पिति के सीमा से सटे गांव में बेहतर सुविधाएं और पलायन रोकने के लिए 20 गांवों का चयन किया गया है।

इन कार्यों को मिली मंजूरी

-हिक्किम में पोस्ट आफिस के नजदीक 60 लाख रूपए की लागत से कैफेटेरिया निर्माण, शौचालय, कबबोर्ड स्टोन, 10 स्ट्रीट लाईट निर्माण कार्य , हिक्किम में 25 लाख रूपए की लागत से  तीन गजीबो का निर्माण कार्य , हल गांव में 12 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक हॉल और सीजीआई से निर्मित छत निर्माण कार्य, हल गांव में 10 लाख रूपए की लागत से पारम्परित शैली में मुख्य गेट का निर्माण कार्य, कौरिक में 45 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य , काजा में 20 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य , काजा खास में 20 लाख रूपए की लागत से जिंग का सौदर्यीकरण , किब्बर में 30 लाख रूपए की लागत से मेडिटेशन सेंटर कम टूरिस्ट इन्फोरमेशन सेंटर का निर्माण, किब्बर से चिचिम्म मार्ग 5 लाख रूपए की लागत से मरम्मत करना , चिचिम्म  पुल के साथ 30 लाख रूपए की लागत से क्यूबिकल ग्लास हाउस निर्माण कार्य , क्यामो में 35 लाख रूपए की लागत से बहुउदेशीय भवन  का निर्माण कार्य , गेचांग लिदांग में 35 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य , हिक्किम में 15 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक हॉल का निर्माण कार्य , शेगो में 45 लाख रूपए की लागत से  सामुदायिक हॉल का निर्माण कार्य

पहाड़ी लिबास, सबसे खास..

पहाड़ी लिबास में सबसे पहले हम टोपी की चर्चा करते हैं। टोपी सिर का ताज, इज्जत यह सब उपमाएं है टोपी की। टोपी की ब्रैंडिंग हिमाचल सरकार ने विदेश में जाकर की। कुल्लवी टोपी तो देश में ही नही विदेश में फेमस है। टोपी शुद्ध तौर पर हैंड मेड होती है। गांव, देहात में खासकर महिलाएं घर पर ही बॉर्डर तैयार करती हैं। प्रदेश भर में टोपी निर्माण में सैंकड़ों लोग जुड़े हैं। रोजगार के लिहाज से यह बहुत बड़ा सेक्टर है। मूल्य की बात करें तो कम से कम 100 से 700 तक मार्केट में उपलब्ध है।

टोपी ही टोपी

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में 13 जनवरी से होगा स्नो-फेस्टिबल का आयोजन ।

केलंग 28 दिसम्बर 2023 जिला लाहौल स्पीति में 13 जनवरी 2024 से स्नो फेस्टिबल का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कबायली लोक कला व लोक संस्कृति तथा घाटी में मनाये जाने वाले पारम्परिक उत्सवों का प्रचार-प्रसार करने तथा इन उत्सवों को संरक्षण प्रदान करने, साहसिक खेल पर्यटन, धार्मिक पर्यटन,एतिहासिक पर्यटन तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उदद्ेश्य से स्नो फेस्टिबल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए उस राष्ट्र की समृद्व संस्कृति का उत्थान तथा संरक्षण जरूरी है। विभिन्न मेलों, त्यौहारों एवं उत्सवों में हमें अपने देश के संस्कृतियों के दर्शन करने का मौका मिलता है। स्नो फेस्टिबल के माध्य्म से घाटी के विभिन्न इलाकों में मनाये जाने वाले सभी त्यौहारों को जानने का अवसर मिलेगा वहीं पर्यटकों को भी हमारी जनजातीय लोक सांस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस त्यौहार में पारम्परिक संस्कृति को पुर्न जीवित करने का प्रयास किया जाऐगा। इस उत्सव में पारम्परिक खेलों के साथ आधुनिक शरद खेलों को भी एकीकृत किया गया पारम्परिक तीरअंदाजी, छौलो जेैसी खेलों को आयोजित किया जाऐगा।
उन्होंने बताया कि स्नो फेस्टिबल के दौरान जनजातीय क्षेत्र के व्यंजनों की लोकप्रियता को पर्यटकों तक पहुंचाने के आश्य से फूड फेस्टिबल के माध्य्म से बढ़ावा देने के साथ-साथ आय के साधन सृजित हुए, इसी के साथ पर्यटकों को भी इन व्यंजनों का लुप्त मिलेगा।

DC लाहौल स्पीति

51 वीं त्रैमासिक बैठक सम्पन्न, वर्ष 2024-2025 के लिए 144 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित

केलंग 27,दिसम्बर 2023..51वीं त्रैमासिक बैठक अग्रीणी बैंक,स्टैट बैंक आफ इडिंया के सौजन्य से संकल्प गौतम सहायक आयुक्त जिला लाहौल स्पिति की बैठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला लाहौल स्पिति की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां के बैंकांं को भले ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक भले ही अलग हो प्ररन्तु यहां के लोग अपने कार्य के प्रति गम्भीर है। ऐसे सामाजिक परिवेश में सरकार की कल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाने में बैंकों का अहम भूमिका रहती है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से अपने-अपने विभागों की योजनाओं के बारे में भी जनता को अवगत करवाने तथा कार्यन्वयन करवाने पर भी जोर दिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त ने बताया कि जिला के विभिन्न बैंकों के माध्यम से वर्ष 2024-25 में जिला लाहौल स्पीति के लिए 144.10 करोड का लक्ष्य निर्धारित रखा गया है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी बैंक अधिकारियों से आग्रह किया है कि हमें इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जोर देना होगा।
सहायक आयुक्त ने आवेदन करने वाले पात्र लोगों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण प्रदान करें ताकि जिले के लोग विभिन्न ऋण योजनाओं से लाभान्वित हो सके साथ ही वर्ष, 2024-25 के लिए वार्षिक ऋण योजना की निर्धारित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त कर सकें ।
इस अवसर पर नावाड के डी0डी0एम0 ऋषभ सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में दो आदिवासी परियोजना चल रही है जिसमें त्रिलोकीनाथ शकोली तांदी तथा मडग्रा पंचायतों के नावाड परियोजना के तहत कृषि ऋण के लिए 400 किसानों को लाभ दिया जा रहा है। इस वर्ष मयाड बैली में 200 किसानों के लिए परियोजनाओं को चलाया जाएगा । त्रिलोकनाथ में नावाड के तहत स्वंय सहायता समूह महिलाओं के लिए ग्रामीण मार्ट की सुविधा दी गई है साथ ही साथ लाहौल के 150 महिलाओं को जी.बी. पंथ ओद्योगिक संस्थान के साथ मिलकर सीबकथॉन उत्पाद के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर सहायक आयाक्त ने संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2024-25 विमोचन किया गया
बैठक के दौरान जिला स्तरीय तकनीकी समिति कांगडा बैंक द्वारा जिला लाहौल स्पीति में राज्य वितमान कृषि ऋण के लिए 2024-25 के किसानों तथा बागवानों तथा पशुपालकों के वित्तमानों का निर्धारण किया गया।
इस अवसर पर जिला आग्रणी बैंक प्रबन्धक नोरबू छेरिंग ने वार्षिक ऋण योजना के बारे विभिन्न बैंकों को निर्धारित की गई लक्ष्यों के बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर जिले के वन मंडल अधिकारी अनिकेत वानवे उपनिदेशक पशुपालन विभाग अमिताभ ठाकुर कृषि अधिकारी गगन प्रदीप सहित विभिन्न बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

दियार के शौंढाधार में कंगना ने लिया सनबाथ…

वॉलीबुढ क्वीन कंगना रनौत ने न्यू ईयर के मौके पर कंगना दियार के शौंढाधार में सन बाथ लिया! कंगना के दौरे से इलाके के पर्यटन को पंख लगेंगे! नए साल के जश्न के लिए मनाली तैयार है.फिल्मी स्टार जश्न के लिए मनाली का रुख कर रहे हैं! मनाली में अपने घर में जश्न मनाने पहुंची कंगना का राजनीति में भी अपना भाग्य आज़माने की संभावना है!

मलोगी गाँव में आग से घर जलकर राख, विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने लिया जायजा.. फौरी राहत बांटी

ग्राम पंचायत बेंची के मलोगी गाँव में बुध राम जी और उनके पुत्रों के घर मे आगजनी से हुई घटना का जायजा लिया और फ़ौरी राहत के तौर पर बुध राम को 25000 एवं उनके दोनों पुत्रों को 10-10 हज़ार की नकदी व राहत सामग्री और राशन प्रशासन की ओर से वितरित किया, सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी। ऐसी आगजनी की घटनाएं बेहद दुःखद हैँ।।

बारिश की चाह में फूक डाले जंगल, करोड़ों कीट पतंगे और वन संपदा खाक..

जिला के जंगलों को भस्म होते देख हर कोई हैरान और परेशान है! कुल्लू जिला के चहुँ ओर जंगल में आग लगी है! जिससे करोड़ों की वन सम्पदा खाक हो रही है! जबकि जीव जन्तुयों और कीट पतंगों का निर्मूल नाश हो गया है! पशु और जीव जंतु प्रेमी खासे परेशान है! हर वर्ष जिला के जंगलों में आग लगने की घटना घट रही है! वन विभाग और सरकार के पास इसका कोई समाधान नहीं है! लोग अपनी घासनियों में नए घास के लिए जंगलोँ में आग लगाते है.! कुछ का मानना है कि इससे बारिश होगी , ख़ैर आग लगना लगातार जारी है.! इसके रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है!

धू- धू जलते जंगल

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग केलंग

केलंग 24 दिसम्बर 2023 जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के सिस्सू झील में पहली बार तीन दिवसीय आइस स्केटिंग प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश आइस स्केटिंग एसोसिएशन तथा जिला प्रशासन के संयुक्तत्वाधान में शिविर का शुभारम्भ का आयोजन किया ।
जिस का विधिवत रूप से आज उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया । उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लाहौल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय बच्चों को सहासिक खेल गतिविधियों के साथ-साथ एक नया अनुभव सिखने को मिलेगा। इस शिविर से अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों को आगे जाने का मौका मिलेगा। यह पहल लाहौल के लिए एक नये आयाम का आगाज है।
उपायुक्त ने बताया कि इस तरह के आइस स्केटिंग हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के नाको झील स्पीति में भी आयोजित की जाती है। एसोसिऐशन के प्रधान रोशन ठाकुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के 100 के करीब लडके तथा लडकियां भाग ले रहे हैं जिसमें राजकीय वा0मा0 पाठशाला सिस्सू के छात्र-छात्राऐं भाग ले रहे है। इस प्रशिक्षण शिविर को आयोजन को सफल बनाने के लिए पर्वतारोहण उपकेंद्र जिस्पा के प्रभारी मोहन नाजू प्रशिक्षक पुलिस के जवान स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पंचायत की भी भागीदारी अपना योगदान दे रहे है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, उपमंडल अधिकारी नागरिक रजनीश शर्मा, वन मण्डल अधिकारी अनिकेत वानवे, हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन अध्यक्षा सुमन ठाकुर सहित एसोसिऐशन के सदस्य उपस्थित रहे।

क्रिसमस पर  कुल्लू- मनाली में बढ़ी रौनक, दो छुटियों से सैलानियों ने बनाया टूर प्रोग्राम…

हैप्पी क्रिसमस पर पर्यटन नगरी कुल्लू- मनाली में सैलानियों की चेहल कदमी बढ़ने लगी है…पर्यटन कारोबार को भी मन्दी से उभरने का  मौका मिला है.. दो दिन की साप्ताहिक छूटी ने भी रौनक बढा दी है..