ढालपुर में लहराएंगे 100 मीटर नेशनल फ्लेग, Nhpc-2 करेगी खर्च, परियोजना निदेशक ने की उपयुक्त कुल्लू से मुलाकात

जिला मुख्यालय के ढालपुर में 100 फुट लंबा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जाएगा। एनएचपीसी पार्वती परियोजना-द्वितीय के सौजन्य से स्थापित किए जाने वाले इस ध्वज पर लगभग 14 लाख रुपये क

image

ी लागत आएगी। एनएचपीसी के महाप्रबंधक ए.के. सिंह ने बुधवार को इस सिलसिले में छह लाख का एक चैक उपायुक्त राकेश कंवर को सौंपा।
उपायुक्त ने बताया कि आम नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति आदर और सम्मान उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। दशहरा उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि देश भर में इस प्रकार के कुल 63 राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किए गए हैं। अब कुल्लू भी जल्द ही इस सूची में शामिल हो जाएगा।

कुल्लू के सरकारी अस्पताल में घुटने बदलने का पहला सफल ओपरेशन, बहुत कम खर्चे में हुआ ऑपरेशन।

कुल्लू का क्षेत्रीय अस्पताल हिमाचल का ऐसा पहला ऐसा जिला अस्पताल बन गया हे जन्हा अब मरीजों के घुटने भी बदले जाने लगे हे । इससे पहले केवल शिमला व् टांडा के मेडिकल कॉलेज में ही यह सुविधा उ

image

image

पलब्ध थी या लोगो को ऐसे इलाज के लिए चंडीगढ़ पी जी आई जाना पड़ता था । । कुल्लू अस्पताल के हड्डी विशेषज्ञों ने 60 वर्षीया कमला देवी के बायें पाँव के घुटने को बदल जीवन में एक बार फिर पहले की तरह ही चलने फिरने के लिए नई जिंदगी दे दी हे । मनिकरण घाटी के चौंग गाँव की यह महिला चिकितसकों द्वारा किये गए इस सफल ऑपरेशन से बेहद प्रसन्न हे । महिला का कहना हे की उसे डर था की उसे इस बिमारी से निजात पाने के लिए शिमला या चंडीगढ़ के अस्पतालों के धक्के खाने पड़ेंगे । लेकिन अपने जिला अस्पताल में ही में इतने बड़े सफल ऑपरेशन से उसका पूरा परिवार खुश हे । महिला के घुटने बदलने का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर लोकेश का कहना हे महिला बिलकुल ठीक हे और वह एक बार फिर पहले की तरह ही चल फिर सकेगी । डॉकटर लोकेश के मुताबिक इस ऑपरेशन को सफल करने में उनकी टीम के साथ सबसे ज्यादा सहयोग बेहोशी के डॉक्टर का रहा जिन्होंने समय- समय पर उनके मरीज को दर्द से बचने में उनकी मदद की जिससे मरीज का ऑपरेशन सफल रहा । हिमाचल प्रदेश के जिला अस्पतालों में घुटने बदलने का यह पहला ऑपरेशन हे । जिला चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुशील चन्द्र ने कहा यह ऑपरेशन बेहद कम खर्चे में सफल रहा हे , इससे पहले कुल्लू जिला अस्पताल में रीढ़ की हड्डी के कई बड़े ऑपरेशन भी किये जा चुके हे, जो प्रदेश के किसी भी जिला अस्पतालों में नहीं होते ।

27-28 सितम्बर को मनाया जायेगा रेडक्रॉस मेला, कुल्लू के जिलाधीश राकेश कंवर ने ली बैठक।

जिला रैडक्राॅस सोसाइटी की ओर से 26 और 27 सितंबर को ढालपुर मैदान में रैडक्राॅस मेले का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। मंगलवार को बचत भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त राकेश कंवर ने मेले की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला रैडक्राॅस सोसाइटी गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ह

image

image

र समय तत्पर रहती है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इसके सदस्य बनकर आर्थिक योगदान देना चाहिए। सोसाइटी के लिए धनराशि जुटाने के लिए रैडक्राॅस मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के दौरान जहां विभिन्न विभागों व संस्थाओं द्वारा स्टाॅल लगाए जाएंगे, वहीं कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इनमें मिनी मैराथन दौड़, रस्साकशी, तंबोला और रक्तदान शिविर शामिल हैं।
कंवर ने बताया कि अपनी आय बढ़ाने के लिए सोसाइटी इस बार दशहरा उत्सव के दौरान रैफल ड्राॅ भी निकाल रही है। सोसाइटी ने लगभग एक करोड़ रुपये के टिकट बेचने का लक्ष्य तय किया है। रैफल ड्रा में कार सहित लगभग 30 लाख रुपये के ईनाम दिए जाएंगे।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों से अधिक से अधिक टिकट बेचने की अपील की है, क्योंकि सोसाइटी की आय बढ़ने पर ही यह गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता कर सकेगी।
बैठक में सोसाइटी के कोषाध्यक्ष एवं सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, सचिव वीके मोदगिल और अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

पंचायत के चुनाव पार्टी चिन्ह पर न हो-महेश्वर सिंह, भुंतर के शिव मंदिर में हिलोपा की बैठक।

हिमाचल लोकहित पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं कुल्लू सदर के विधायक महेश्वर
सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव पार्टी के आधार पर नहीं होने चाहिए। इन
चुनावों में आम प्रत्याशी जो ईमानदार छवि के हैं हिलोपा कार्यकर्ता उनकी
सहायता करें। ताकि अच्छे उम्मीदवारों को पंचायती चुनावों में जीत मिल
सके। महेश्वर सिंह हिलोपा कार्यकर्ताओं की जिला स्तर की बैठक को भुंतर के
शिव मंदिर में संबोधित कर रहे थे। यह बैठक हिलोपा के जिलाध्यक्ष गोपी चंद
शर्मा की अध्यक्षता में हई। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की
विकास में अहम भूमिका रहती है। लिहाजा, इन चुनावों को पर्टी आधार पर नहीं बल्कि खुले होने चाहिए। क्योंकि इससे अच्छे प्रतिनिधियों को लोगों की
सेवा करने का मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा कि हिलोपा की विचारधारा का कोई व्यक्ति पंचायत चुनावों में उतरता है तो वहां एक बात का ध्यान रखा जाए कि वहां हमारे दो उम्मीदवार खडे़ न हो इससे इमानदार छवि के नेता की जीत पर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने हिलोपा की संगठनात्मक दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सगठन मजबूती की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने इस मौके पर बैठक के दौरान विकास को गति देने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर सड़कें निकालने के लिए भूमि की गिरफ्ट डीड लेने में दिक्कतों का सामना आ रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने अपने क्षेत्रों में
विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करें और ये विकास कैसे किया जा सके इसके लिए रूपरेखा तैयार करने का आहवान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि इन पंचायत चुनावों के जरिए आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां करें ताकि आने वाले समय में हिलोपा के बिना प्रदेश में सरकार की कल्पना न किया जा सके। महेश्वर सिंह ने कहा कि भुंतर सब्जी मंडी में एक और मार्केट यार्ड बनाने

image

image

की योजना है और इसके लिए मार्केट कमेटी के सीएमडी से बात हुई है। जबकि
शाट और सूमा सब्जी मंडी भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। इस मौके पर चारों
मंडलों के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, वीरचंद ठाकुर, तेजा ठाकुर, साहसी सहित
पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भुहनी देवता के मंदिर में आग, सात मोहरे जल कर राख,वाद्य यंत्र भी जले।

आग से देवता भूहणी का साजो समान सहित सात मोहरे जल कर राख
सोने चांदी व पीतल के गहने व वाद्ययन्त्र आग मे हुए नष्ट
मंत्री कर्ण सिह और कारदार संघ ने घटना पर जताया गहरा दुख
उपमंण्डल बंजार की ग्राम पंचायत बलागाड के भूहणी गांव

image

मे देवता भूहणी के कोट यानी अस्थाई देवालय मे आग लगने से भारी क्षति  हुई है। स्थानिय गांमीणों के सहयोग से देवरथ को मकान से सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकी देवता भूहणी के सोने के जेवरात , जीगा, कनबाले, ढाडली, जोत, जो कि लगभग 10 तोला सोने से बने थे आग मे नष्ट हो गए । वही ढाई किलो चांदी से निर्मित आभूषण सनकंठा ,डाची, चाननी, तबीत, आदी जल कर नष्ट हो गए तथा 10 किलो पीतल 10 किलो तांबे से निर्मित वाद्ययन्त्र दो ढांेल , दो करनाली, दो चंादी की छडी र्तथा पीतल के सात मोहरे और देवता के परिधानों से भरे दो टंक भी आग की भेंट चड गए । इस आगजनी मे तीन परिवारों का संाझा ढाई मंजिला मकान 70 प्रतिशत जल कर नष्ट हो चुका है। वीरवार रात्री पौने आठ बजे के लगभग गुरदयाल सिह के लकडी के बने मकान मे अचानक आग लग गई । आंशका है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी है। घर के मालिक एवं कारदार गंुरदयाल सिह व नरपत सिह  ने बताया कि जब तक अग्नि शमन का वाहन मौके पर पहुचा उससे पहले ही स्थानिय गांव वासीयों ने आग पर काबू पा लिया था । इस आगजनी मे जानमाल कोई नुकसान नही हुआ है। देवता की कृपा से दो युवाओ ने अपनी जान जोखिम मे डाल कर देवता भूहणी के देवरथ को जैसे तैसे बाहर निकाला । उधर एस.डी.एम. बंजार ने आगजनी से प्रभावित तीन परिवारो को फौरी राहत के तौर पच्चीस पच्ीस हजार की राहत राशी कानूगो के माध्यम से वितरित की। वहंी इस आगजनी पर  गहरा दुख प्रकट करते हुए आर्युवेद एवं सहकारिता मंत्री कर्ण सिह ने प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संम्भव सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए । आगजनी की सूचना मिलते ही देवी देवता कारदार संघ जिला कुल्लू के अध्यसक्ष दोतराम ठाकुर महासचिव टीं.सी.महन्त बंजार खण्ड के अध्यक्ष सत्यदेव नेगी, मनीकर्ण खण्ड के अध्यक्ष हीरा लाल सहित अनेक कारदार जबाहड गाव पहुचे । टी.सी. महन्त ने बताया कि जिला कारदार संघ की तरफ 5100 की राशी राहत के रूप मे देवता भूहणी के कारकूनो को दी गई है।