कुल्लू के सरकारी अस्पताल में घुटने बदलने का पहला सफल ओपरेशन, बहुत कम खर्चे में हुआ ऑपरेशन।

कुल्लू का क्षेत्रीय अस्पताल हिमाचल का ऐसा पहला ऐसा जिला अस्पताल बन गया हे जन्हा अब मरीजों के घुटने भी बदले जाने लगे हे । इससे पहले केवल शिमला व् टांडा के मेडिकल कॉलेज में ही यह सुविधा उ

image

image

पलब्ध थी या लोगो को ऐसे इलाज के लिए चंडीगढ़ पी जी आई जाना पड़ता था । । कुल्लू अस्पताल के हड्डी विशेषज्ञों ने 60 वर्षीया कमला देवी के बायें पाँव के घुटने को बदल जीवन में एक बार फिर पहले की तरह ही चलने फिरने के लिए नई जिंदगी दे दी हे । मनिकरण घाटी के चौंग गाँव की यह महिला चिकितसकों द्वारा किये गए इस सफल ऑपरेशन से बेहद प्रसन्न हे । महिला का कहना हे की उसे डर था की उसे इस बिमारी से निजात पाने के लिए शिमला या चंडीगढ़ के अस्पतालों के धक्के खाने पड़ेंगे । लेकिन अपने जिला अस्पताल में ही में इतने बड़े सफल ऑपरेशन से उसका पूरा परिवार खुश हे । महिला के घुटने बदलने का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर लोकेश का कहना हे महिला बिलकुल ठीक हे और वह एक बार फिर पहले की तरह ही चल फिर सकेगी । डॉकटर लोकेश के मुताबिक इस ऑपरेशन को सफल करने में उनकी टीम के साथ सबसे ज्यादा सहयोग बेहोशी के डॉक्टर का रहा जिन्होंने समय- समय पर उनके मरीज को दर्द से बचने में उनकी मदद की जिससे मरीज का ऑपरेशन सफल रहा । हिमाचल प्रदेश के जिला अस्पतालों में घुटने बदलने का यह पहला ऑपरेशन हे । जिला चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुशील चन्द्र ने कहा यह ऑपरेशन बेहद कम खर्चे में सफल रहा हे , इससे पहले कुल्लू जिला अस्पताल में रीढ़ की हड्डी के कई बड़े ऑपरेशन भी किये जा चुके हे, जो प्रदेश के किसी भी जिला अस्पतालों में नहीं होते ।

टिप्पणी करे