ढालपुर में लहराएंगे 100 मीटर नेशनल फ्लेग, Nhpc-2 करेगी खर्च, परियोजना निदेशक ने की उपयुक्त कुल्लू से मुलाकात

जिला मुख्यालय के ढालपुर में 100 फुट लंबा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जाएगा। एनएचपीसी पार्वती परियोजना-द्वितीय के सौजन्य से स्थापित किए जाने वाले इस ध्वज पर लगभग 14 लाख रुपये क

image

ी लागत आएगी। एनएचपीसी के महाप्रबंधक ए.के. सिंह ने बुधवार को इस सिलसिले में छह लाख का एक चैक उपायुक्त राकेश कंवर को सौंपा।
उपायुक्त ने बताया कि आम नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति आदर और सम्मान उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। दशहरा उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि देश भर में इस प्रकार के कुल 63 राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किए गए हैं। अब कुल्लू भी जल्द ही इस सूची में शामिल हो जाएगा।

टिप्पणी करे