कसोल के अवैध होटलों पर पुलिस रेड, हाई कोर्ट की सख्ती पर अतिक्रमण हटाओ अभियान।

मणिकर्ण के कसोल में अतिक्रमण हटाओ अभियान का दौर शुरू।

कसोल के अवैध होटलों पर पुलिस रेड, हाई कोर्ट की सख्ती पर अतिक्रमण हटाओ अभियान।

मणिकर्ण के कसोल में अतिक्रमण हटाओ अभियान का दौर शुरू।

कसोल, मणिकर्ण, जरी में दो माह के लिए हथियारों पर प्रतिबंध

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार कसोल और इसके आस-पास के इलाकों में 48 होटलों व अन्य व्यावसायिक इकाईयों की सीलिंग के मद्देनजर पटवार सर्कल कसोल, मणिकर्ण और जरी के क्षेत्र में किसी भी तरह के हथियार लेकर चलने पर दो माह के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन होटलों व व्यावसायिक इकाईयों के मालिकों और वहां कार्य कर रहे लोगों को अपने-अपने लाइसेंसशुदा हथियारों को तीन दिन के भीतर नजदीकी थाने में जमा करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए जिलाधीश यूनुस ने

बताया कि सीलिंग प्रक्रिया को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना के लिए फील्ड में कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारी की सुरक्षा और सीलिंग प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से पूरी करने के लिए पटवार सर्कल कसोल, मणिकर्ण और जरी में हथियार लेकर चलने पर दो माह के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों पर ये आदेश लागू नहीं होंगे। जिलाधीश ने कहा कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी के कामकाज में अंग्रेजी का प्रयोग न करें-किशन कपूर, हिंदी भाषा पर गर्व करें।..

धर्मशाला, 22 जून: खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने हिंदी के कामकाज में अंग्रेजी शब्दों के बढ़ते प्रयोग की प्रवृति से बचने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा का अपना विपुल शब्द भंडार है,जिसमें स्पष्ट अभिव्यक्ति के लिए शब्दों की कमी नहीं है ऐेसे में अंग्रेजी भाषा के शब्द डालने के अनावश्यक प्रयास से बचा जाना चाहिए।
किशन कपूर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश कंेद्रीय विश्वविद्यालय एवं महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिंदी अध्यापकों एवं प्रधानाचार्यों हेतु सात दिवयीय हिंदी प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार सरकारी कामकाज में सरल और सहज हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा दे रही है। कार्यालयों में हिंदी में सामान्य पत्राचार, टिप्पण एवं प्रारूपण के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। पूर्व में भी जब शांता कुमार मुख्यमंत्री थे, प्रदेश मंे सरकारी कामकाज में हिंदी को प्रोत्साहन देने की दिशा में विशेष प्रयास किए गए थे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदी भाषा को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रधानमंत्री अपनी विदेशी यात्राओं के दौरान विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों से हिंदी में वार्तालाप करते हैं, जिससे हिंदी का फलक बड़ा हुआ है । इसके अलावा वे वहां रहने वाले भारतीयों को भी हिंदी में संबोधित करते हैं, जिससे लोग अपने देश के साथ भावनात्मक जुड़ाव अनुभव करते हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1977 में विदेश मंत्री के तौर पर संयुक्त राष्ट्र की महासभा में पहला बार हिंदी में भाषण देकर सभी को गौरवान्वित किया था।
उन्होंने कहा कि हमने अपनी पुरातन संस्कृति के गौरव को खो दिया, जिससे हीनभावना से ग्रसित होकर हम स्वयं को कम आंकते हैं। हमें इस मानसिकता से निकलना होगा। स्वयं को और निज भाषा को कमतर आंकने की वृति छोड़ें। पुरातन भारतीय संस्कृति और अपनी भाषा को लेकर गौरव का भाव रखें।
उन्होंने स्वामी विवेकानंद केे शिकागो की धर्म संसद में दिए ओजस्वी भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हांेने विश्व में भारतीय ज्ञान परंपरा का परचम लहराया था किंतु आज हमने अपने गौरवमयी अतीत को विस्मृत कर दिया है। जरूरी है हम आत्मनिरीक्षण करें और अपनी वास्तविक क्षमता को पहचानें।
उन्होंने हिंदी के प्रचार प्रसार में मीडिया विशेषकर टीवी व फिल्मी माध्यम की भूमिका को महत्वपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों एवं अन्य कार्यक्रमों के कारण गैर हिंदी भाषी क्षेत्रों में हिंदी के प्रति रूचि बढ़ी है।
उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों से बच्चों की व्याकरण की त्रुटियों को दूर करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को कहा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कार्यशाला से शिक्षकों के ज्ञान एवं कौशल में और वृद्धि होगी और वे इस सीख को अपने विद्यालयों में लागू करेंगे।
इस मौके हिमाचल प्रदेश कंेद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुलदीप अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में भारतीय भाषाओं को उचित स्थान एवं सम्मान दिए जाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय भाषाओं की उन्नति के लिए जरूरी है कि विदेशी भाषा का वर्चस्व समाप्त हो।
प्रो. कुलदीप अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय भाषाओं के मध्य विभाजन की नुकसानदायक प्रवृति को छोड़कर सभी भाषाओं के विकास के लिए कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि भारतीय भाषाओं के वर्चस्व को बढ़ाने के लिए सभी विधाओं में
उच्च कोटी का लेखन होना चाहिए। बढ़िया लेखन से भाषा का सम्मान और पहचान बढती है।
महात्मा गांधी अंतरराष्टीय हिंदी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. आनंद वर्धन शर्मा ने अपने व्याख्यान में कहा कि वर्तमान में देश दुनिया में हिंदी के लिए सकारात्मक वातावरण बना है। उन्होंने कहा कि भारत को जानने में रूचि रखने वाले अनेक विदेशी लोग हिंदी पढ़ रहे हैं। उन्होंने हिंदी के बढ़ते प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक सर्वे के अनुसार निकट भविष्य में हिंदी बोलने वाली जनसंख्या विश्व में सबसे ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि विश्वभर 150 से अधिक देशों में हिंदी का अध्ययन एवं अध्यापन कार्य हो रहा है।
प्रो. आनंद वर्धन शर्मा ने हिंदी में संरचना एवं अभिव्यक्ति के स्तर पर काम करने की
जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गैर हिंदी भाषी विद्याार्थियों को हिंदी सिखाते हुए अध्यापक सही उत्तर देने एवं जिज्ञासाओं का परिमार्जन में सक्षम होने चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि अध्यापक बच्चों के भाषा उच्चारण पर विशेष ध्यान दंे और बोलचाल की भाषा का प्रयोग करें। उन्होंने आशा जताई कि इस कार्यशाला में गहन विमर्श से हिंदी नया स्वरूप पाएगी।
विश्वविद्यालय के शिक्षा स्कूल के प्रमुख प्रो. मनोज सक्सेना ने खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं उपस्थित मेहमानों का स्वागत करते हुए हिंदी भाषा के विकास और विस्तार एवं हिंदी भाषा की वैश्विक छवि पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि हिमाचल के केंद्रीय विश्वविद्यालय में अधिकतम कार्य हिंदी में ही किया जाता है। उन्होंने अन्य शिक्षण संस्थान भी इस दिशा में प्रयास करने का अग्रह किया।
सहायक प्रध्यापक डॉ. जय प्रकाश धन्यवाद प्रस्ताव।
महात्मा गांधी अंतरराष्टीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के संयुक्त निदेशक प्रो. अवधेश कुमार, धर्मशाला डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील मेहता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला धर्मशाला की प्राचार्या नीना पुंज, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल एवं अन्य गणमान्य लोग, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक व विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।
.0.

तीन दिवसीय भुंतर मेला समाप्त, वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया समापन

वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि मेले और उत्सव हमारी समृद्ध लोक संस्कृति के प्रतीक हैं। ऐसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक पहचान बरकरार रहती है। सोमवार शाम को भुंतर के तीन दिवसीय शाढ़ी मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि मेले व उत्सवों से युवा पीढ़ी हमारी प्राचीन संस्कृति से रूबरू होती है तथा इससे लोकसंस्कृति का संरक्षण व संवर्द्धन होता है।
इस अवसर पर आम लोगों से वनों के संरक्षण की अपील करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि वन हमारी अमूल्य धरोहर हैं और इनकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। विकास की दौड़ में वनों और पर्यावरण का संरक्षण एक बहुत बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से पार पाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने आम जनता से वनों को आग न लगाने की अपील भी की। गोविंद सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। विशेषकर युवा पीढ़ी को इस दिशा में आगे आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भुंतर कस्बे के चहुमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव मदद देगी। कस्बे में कूड़े-कचरे के निष्पादन के लिए नगर पंचायत को एक आधुनिक वाहन मुहैया करवाया जाएगा तथा चार वार्डों में पक्के रास्तों के निर्माण के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया जाएगा।
इस अवसर पर वन मंत्री ने मेला कमेटी को अपनी ऐच्छिक निधि से इक्कीस हजार रुपये देने की घोषणा भी की। समापन समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष मीना राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा मेले के दौरान आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कर्ण सिंह, कुल्लू भाजपा मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सेन, महामंत्री अमर ठाकुर, मनाली मंडल महामंत्री अखिलेश कपूर, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी जोगिंद्र शुक्ला और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।