15 जुलाई से 13 अगस्त 2015 तक सौंदर्य प्रसाधन प्रबन्धन पर प्रशिक्षण शिवर का आयोजन ।

पंजाब नैशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू द्वारा जिला के ग्रामीण बेरोजगार युवकों के लिए दिनांक 15 जुलाई से 13 अगस्त 2015 तक सौंदर्य प्रसाधन प्रबन्धन पर प्रशिक्षण शिवर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी पी.एन.बी.आरसेटी के निदेशक शिव दयाल बौद्ध ने देेते बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवकों में स्किल अपग्रेडेशन तथा वर्तमान परिस्थितियों में व्यवसाय अवसर के बारे में मार्गदर्शन उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्मीदवारों का चयन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा किया जाएगा। उम्मीवार की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा लिखना पढ़ना जानता हो तथा बेरोजगार होना चाहिए। यह प्रशिक्षण पी.एन.बी.आरसेटी ढालपुर स्थित मोही बिल्डिंग में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक प्रतिदिन आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ठहरने की व्यवस्था स्वंय करनी होगी। उन्होनें इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करने का आग्रह किया है।

टिप्पणी करे