अवैध खनन गतिविधियों पर लगाम के लिए करें कड़ी कार्रवाई: उपायुक्त

धर्मशाला, 14 मार्च: उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर पूर्ण लगाम लगाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में नियमों को कड़ाई से लागू करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को अवैध खनन रोकने को लेकर उठाए कदमों बारे हर माह रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा।
उपायुक्त ने आज अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उपरोक्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को खनन माफिया द्वारा अवैध खनन के लिए खड्डों के लिए ब

नाए रास्ते बन्द करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने को कहा।

इस दौरान जिला खनन अधिकारी हरविंदर सिंह ने बैठक का संचालन किया।उन्होंने अवगत करवाया कि विभिन्न विभागों ने अवैध खनन के मामलों में कार्रवाई करते हुए अप्रैल 2017 से फरवरी 2018 तक 1412 मामले पकड़े हैं तथा इनमें करीब 65 लाख रुपए चालान किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल, सहित समस्त उपमण्डलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, लोेक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग तथा खनन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

टिप्पणी करे