सरकार ने खोला नौकरी का पिटारा, अनुबन्ध आधार पर भरे जाएंगे 393 अध्यापकों के पद,

धर्मशाला, 27 मार्च: उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा दीपक किनायत ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला कार्यालय में अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों में से अनुबन्ध आधार पर 393 पदों के लिए काउंसलिंग अप्रैल माह में होने जा रही है।
किनायत ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के 125 पद, नॉन मैडिकल के 96 पद, मैडिकल के 40 पद तथा इसके इलावा प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक मैडिकल के 132 पद अनुबन्ध आधार पर भरे जाने हैं।
काउंसलिंग की तिथियां
उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों के आश्रितों के 9 से 11 अप्रैल, 2018 तक टीजीटी आर्ट्स के 11 से 12 अप्रैल तक, टीजीटी नॉन मैडिकल, 13 अप्रैल को तथा टीजीटी मेडिकल जबकि 16 सेे 17 अप्रैल तक मेडिकल के पदों के लिए काउंसलिंग होगी।
उपनिदेशक ने बताया कि शिक्षा विभाग के पूर्व सैनिकों के आश्रितों के प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के 125, टीजीटी नॉन मेडिकल 96, टीजीटी मेडिकल 40, जबकि टीजीटी मेडिकल के 132 पद भरे जाएंगें। उन्होंने बताया कि टीजीटी आटर्स के लिए पूर्व सैनिकों के आश्रितों को सामान्य वर्ग में 2002, ओबीसी 2005, अनुसूचित जाति 2007, अनुसूचित जनजाति के 2016 बैच के बीएड पास अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी कर दिये जा रहे है। उन्होंने बताया कि टीजीटी नॉन मेडिकल पूर्व सैनिकों के आश्रितों में सामान्य वर्ग के 2004, अन्य पिछड़ा वर्ग 2007, एसी 2014 तथा एसटी अपटूडेट, जबकि टीजीटी मेडिकल के लिए अनारक्षित सामान्य वपर्ग के 2002, सामान्य बीपीएल 2006, स्वतंत्रता सेैनानियों के आश्रितों के अपटूडेट और पूर्व सैनिकों के आश्रितों के 2005 बैच के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। इसके अतिरिक्त टीजीटी मेडिकल के लिए ओबीसी अनारक्षित वर्ग 2005, बीपीएल और स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों के अपटूडेट, पूर्व सैनिकों के आश्रितों के 2008, एससी के अनारक्षित वर्ग के 2006, बीपीएल स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों के अपटूडेट, जबकि एसटी के अनारक्षित वर्ग के 2007, बीपीएल और पूर्व सैंनिकों के आश्रितों के अपटूडेट बैच के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए कॉल लेटर जारी कर दिये गये हैं।
किनायत ने बताया कि प्रार्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थान से बीए, बीकॉम, बीएससी व बीएड पास की हो तथा प्रार्थी ने हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर या हि0प्र0 स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से अध्यापक पात्रता परीक्षा भी पास की हो तथा वह उक्त बैच के अन्तर्गत आता हो वही इन पदों के लिए पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रार्थियों को काउंसलिंग पत्र भेजे जा रहे हैं यदि उन्हें किसी कारणवश काउंसलिंग पत्र प्राप्त नहीं होते हैं तो वे अपना नाम व वायोडाटा कार्यालय की वेबसाइट ूूूण्ककममांदहतंण्पद से प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय में 25 नवम्बर, 2017 से पहले पंजीकृत बीएड टेट पास को कॉल लेटर भेजे गये हैं। उन्होेंने बताया कि निर्धारित तिथि से पहले पंजीकृत अभ्यर्थी यदि टेट पास है और उसे कॉल लेटर जारी नहीं हुआ है ऐसे अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र लेकर भी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-223155 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

टिप्पणी करे