4.1km लंबी होगी शिंकूला टनल, केंद्र ने दी मंजूरी, अब पूरे वर्ष लाहौल से जुड़ा रहेगा लद्दाख।

सामरिक महत्व की शिंकुल टनल को केंद्र की एफसीए क्लियरेंस मिल गई है। हिमाचल सरकार के प्रयासों के फलीभूत होने से अब दर्रे के नीचे 4.1किलोमीटर की सुरंग का कार्य शुरू होगा। इस मंजूरी हेतु सरकार के स्तर पर विशेष प्रयास हुए थे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि इस टनल के बन जाने से फ़ौज की आवाजाही काफी आसान होने वाली है। साथ ही स्थानीय लोगों को भी लद्दाख आना जाना बेहद आसान होगा। पूरे वर्ष पर्यटक लद्दाख की वादियों का मज़ा ले सकते हैं। खास बात यह है कि टनल के साथ एक हेलीपेड और कार्यालय परिसर का निर्माण किया जाएगा। टनल का करीब 3800 मीटर हिस्सा लाहौल की और पड़ता है। यह सुरंग सुंदर तल से 48 सौ मीटर की ऊंचाई पर शिंकुला दर्रे के नीचे बनाई जानी प्रस्तावित है।

टिप्पणी करे