स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने नौंवी और ग्याहरवीं की डेट शीट जारी की, नौ से उन्नत्तीस मार्च तक चलेगी परीक्षा।

गुरुवार, 11 फरवरी 2016, धर्मशालानौंवी की वार्षिक परीक्षाएं 10 और ग्यारहवीं की नौ मार्च से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों की नौंवी और 11वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की आंतरिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। दोनों की कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं स्कूलों में सायंकालीन सत्र में होंगी।प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार नौंवी कक्षा की परीक्षाएं 10 से 18 मार्च तक चलेंगी, जबकि 11वीं की परीक्षाएं 9 से 29 मार्च तक चलेंगी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड केसचिव विनय धीमान ने बताया कि नौंवी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा दोपहर 1:45 से सायं 5 बजे तक संचालित की जाएंगी।नौंवी कक्षा की डेट शीट10 मार्च को गणित, 11 मार्च को संस्कृत, उर्दू, तमिल, तेलगू, पंजाबी,12 मार्च को सामाजिक विज्ञान,14 मार्च को अंग्रेजी, 15 मार्च को कला ए (स्केल और ज्योमिति), स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य (एलीमेंट्स ऑफ बिजनेस/एलीमेंटस ऑफ बुक कीपिंग/टाइप राइटिंग- अंग्रेजी या हिंदी), अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल्स, सिक्योरिटी, रिटेल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एडं टूरिज्म,फाइनेंसियल लिटरेसी और टेलीकॉम की परीक्षाएं होंगी ।16 मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 17 मार्च को हिंदी और 18 मार्च को कला-बी की परीक्षा होगीग्यारहवीं कक्षा की डेट शीट9 मार्च को लोक प्रशासन, 10 मार्च को संस्कृत, 11 मार्च को अंग्रेजी, 12 मार्च को फ्रेंच, उर्दू और सोसियोलॉजी, 14 मार्च को म्यूजिक, 15 मार्च को केमिस्ट्री, लेखांकन, इतिहास, 16 मार्च को ज्योग्राफी, फिलॉस्फी, डांस और फाइन आर्ट, 17 मार्च को बायोलॉजी, 18 मार्च को राजनीतिक शास्त्र,19 मार्च को ह्यूमन इक्कोलॉजी एडं फेमिली साइंस,फिजियोलॉजी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विसेज, ऑटोमोबाइल्स, सिक्योरिटी, रिटेल और हेल्थकेयर की परीक्षाएं होंगी। 21 मार्च को गणित, 22 मार्च को अर्थशास्त्र, 23 मार्च को फिजिक्स और हिंदी, 26 मार्च और शारीरिक शिक्षा और योग, 28 मार्च कोकंप्यूटर साइंस और 29 मार्च को फाइनेंसियल लिटरेसी की परीक्षा होगी।

टिप्पणी करे