बिजली विभाग तीन सौ पदों की भर्ती, इसमें 210 पोस्ट जूनियर असिस्टेंट की होगी, असिस्टेंट अककॉउंटेट के 150 पद स्वीकृत है।

हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में कर्मचारियों के 360 नए पद भरे जाएंगे। बोर्ड प्रबंधन ने जूनियर हेल्पर के 210 और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट्स के 150 नए पद सृजित करने को स्वीकृति दे दी है। भर्ती प्रक्रिया किस तरह से होगी। इसे लेकर जल्द ही बोर्ड प्रबंधन अधिसूचना जारी करेगा। इन पदों के भरे जाने से प्रदेश के विद्युत सब स्टेशनों और अकाउंट्स सेक्शन में स्टाफ की कमी दूर होगी। नए पद सृजित करने के बोर्ड प्रबंधन ने आदेश जारी कर भर्ती प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बिजली बोर्ड के कार्यकारी निदेशक कार्मिक रोहित जंबाल के मुताबिक सब स्टेशनों में नियुक्त किए जाने वाले 210 जूनियर हेल्परों को 4900-10680 रुपये का पे बैंड और 1300 रुपये की ग्रेड पे दी जाएगी। शिमला, रामपुर, सोलन, नाहन, मंडी, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर, धर्मशाला, डलहौजी, ऊना के सब स्टेशनों और चीफ इंजीनियर आफिस साउथ शिमला, धर्मशाला, मंडी, हमीरपुर और शिमला में जूनियर हेल्पर नियुक्त किए जाएंगे। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट्स को पे बैंड 5910-20200 रुपये और 1950 रुपये ग्रेड पे का स्केल दिया जाएगा। चीफ अकाउंट्स आफिस शिमला, चीफ इंजीनियर आफिस साउथ शिमला, एसई आफिस रामपुर, रोहड़ू, सोलन, नाहन, मंडी, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर, धर्मशाला, डलहौजी, ऊना और इन सभी के तहत आने वाले सर्किल कार्यालयों में जूनियर आफिस असिस्टेंट अकाउंट्स को नियुक्ति दी जाएगी।भर्ती प्रक्रिया किस तरह से होगी। इसे लेकर जल्द ही बोर्ड प्रबंधन अधिसूचना जारी करेगा।

टिप्पणी करे