नशे के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक प्रयास की जरूरत-उपयुक्त

धर्मशाला, 29 अगस्त: जिलाधीश रितेश चौहान ने युवाओं से दुर्व्यसनों से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा मनुष्य की विचारशक्ति, सृजनात्मकता, कौशल और आशाओं एवं आकांक्षाओं का दुश्मन होता है तथा नशे के खिलाफ लड़ाई को सामूहिक प्रयासों से जीतना संभव है।  चौहान आज भांग एवं अफीम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड अधिकारी कार्यालय धर्मशाला में स्कूली बच्चांेे के लिए आयोजित नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।

    जिलाधीश ने कहा कि कांगड़ा जिला को पूर्ण रूप से नशामुक्त बनाने के लिए प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों मंे सभी लोग अपना योगदान दें, ताकि नशे की समस्या को जड़ से समाप्त किया जा सके। 
     चौहान ने कहा कि जिला में भांग एवं अफीम के प्रयोग को समाप्त करने और इनके पौधों को नष्ट के लक्ष्य के साथ 15 दिवसीय विशेष अभियान आरंभ किया गया है। 22 अगस्त से 5 सितम्बर, 2016 तक चलने वाली इस जिलाव्यापक विशेष मुहिम में जिले में सभी चिन्हित स्थलों, सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर भांग को नष्ट किया जा रहा है। 

     उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षण संस्थानों के साथ साथ घर-मोहल्ले एवं गावों में भांग के पौधों को नष्ट करने और नशे के समूल नाश के संदेश को प्रचारित करने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया।
     जिलाधीश ने बच्चों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों को दर्शाने के लिए बनाई उत्कृष्ट पेंटिग्स और प्रभावी नारा लेखन के लिए सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की। उन्होंने इस दौरान प्रदर्शन के लिए रखी सभी पेटिंग्स का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा को सराहा। 
     नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम चरण में स्कूली स्तर पर विजेता रहे स्कूलों के 35 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान नारा लेखन प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की छात्रा अंकिता प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) धर्मशाला के छात्र पवन द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकोह की छात्रा साक्षी ने तृतीय स्थान तथा चित्रकला प्रतियोगिता में डाईट धर्मशाला की मनीषा प्रथम, गुरूकुल स्कूल की जमा दो की छात्रा नेहा द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की छात्रा दीक्षा धीमान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
     इस दौरान एसडीएम श्रवण मांटा, बीडीओ धर्मेश सहित अन्य अधिकारी एवं स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

टिप्पणी करे